पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 5 जनवरी 2011

आत्ममंथन की प्रक्रिया मे……………………(2)

ना जाने किसने
ओस की नमी चुरा ली
ना जाने कहाँ खो गयी
मुझे " मै " नही मिल रही
आज आत्मावलोकन करने बैठी हूँ और मन के आईने में खुद को ढूँढ रही हूँ ...........कहाँ हूँ मैं ? मैं क्या थी और आज क्या हूँ?..........इसी उहापोह में भटक रही हूँ ...........क्या हुआ है मुझे ..........कैसे इतना बदल गयी, कहाँ मेरी सारी संवेदनाएं स्वाहा हो गयीं ...........कौन सा यज्ञ  किया जिसने मेरी मानवीय , चंचल , भयभीत हिरनी सी कोमल भावनाओं को तिरोहित किया ............क्या जीवन यज्ञ  इतना कठोर होता है कि हर संवेदना  को  ठूंठ बना देता है जिस पर कभी कोमल कुसुम पुष्पित , पल्लवित हुए थे उस शाख को वक्त और हालात की अग्नि में भस्मीभूत   कर देता है और फिर एक बेसहारा , बदरंग , निर्बल , निसहाय ठूंठ का अवशेष मूँह चिढ़ाता स्वयं का अवलोकन कर रहा होता है ............कभी याद आता है वो वक्त जब सिर्फ उमंगो के रथ पर सवार किसी शाही राजकुमारी सी भावनाएं  प्रवाहित होती थीं............जैसे कोई चंचल शोख नदिया बेतकल्लुफ सी बही जा रही हो अपने अन्दर ना जाने कितने भीने भीने अरमानो को संजोये ...........फिर क्यूँ ऐसे हालात  के पत्थर राह में आते गए जो उसकी उमंगों को , उसकी कुंवारी अभिलाषाओं को , उसकी निश्छल मुस्कान को बर्दाश्त ना कर पाए और उसे भी एक उमगती .चंचल हिरनी से वक्त की सलीब पर एक  निष्ठुर  व् निर्मम संवेदनहीन तूफ़ान बना दिया .............क्या विश्वासघात, धोखे और प्रपंच इन्सान की इस तरह निर्मम हत्या कर देते हैं कि वक्त के आईने में वो खुद कोभी नहीं पहचान पाता ...........कैसे संवेदनाएं इतनी क्रूर हो जाती हैं कि अपने भी पराए नज़र आने लगते हैं या कहो अपनों में से भी कोई अपना मिलता ही नहीं ...........सब रसहीन , रंगहीन , गंधहीन बासी फल ही नज़र आते हैं  जिनमे कहीं आत्मीयता का दर्शन होता ही नहीं सब अपनी जरूरतों के पुतले ही नज़र आते हैं ..............शायद इसीलिए आज आत्मावलोकन की जरूरत पड़ गयी ...........मगर मुझे इस सफ़र में "मैं" कहीं नहीं मिली ..........वो जो दुनियादारी जानती ही नहीं थी ..........वो जो सबको अपना मानती थी ...............वो जिसका दिल हर प्यार  भरे दिल के लिए धड़कता था ...............वो जो अपने लिए ना जीकर  दूसरे के लिए जीती थी और सबकी ख़ुशी में खुश हो लेती थीआज वो कहीं खो गयी है ना जाने कौन से रसातल में  उसका वजूद समाहित  हो गया है कि अब ढूँढ रही है मगर सूखे बेजान मुर्दा  अहसास कब ज़िन्दा होते हैं...........देखा क्या थी और क्या बन गयी हूँ.....शायद इम्तिहान अभी और बाकी हैं …………खुद से मिलने तक ...............

क्रमशः................

32 टिप्‍पणियां:

किलर झपाटा ने कहा…

बाप रे ! मेरे को डर लगता है, ऐसा खतरनाक अध्यात्म। बहुत गहन बात लिखी है आपने।

केवल राम ने कहा…

शायद इम्तिहान अभी और बाकी हैं………खुद से मिलने तक
और खुद से मिलने का यह प्रयास अनवरत जारी रहना चाहिए .............अन्यथा खुद को दुनिया के बजूद में तलाश करते- करते ...आत्मिक रूप में खुद से दूर हो जायेंगे हम .....बहुत बढ़िया श्रंखला ..शुक्रिया

बेनामी ने कहा…

जो अपने लिए ना जीकर दूसरे के लिए जीती थी और सबकी ख़ुशी में खुश हो लेती थीआज वो कहीं खो गयी है ना जाने कौन से रसातल में उसका वजूद समाहित हो गया है कि अब ढूँढ रही है मगर सूखे बेजान मुर्दा अहसास कब ज़िन्दा होते हैं...........देखा क्या थी और क्या बन गयी हूँ.....शायद इम्तिहान अभी और बाकी हैं ………
--
इस परीक्षाकाल से तो सभी गुजर रहे हैं!
आपका आत्मविश्लेषण बहुत बढ़िया रहा!

कडुवासच ने कहा…

... saarthak charchaa ... jaaree rakhen !!

Kunwar Kusumesh ने कहा…

न जाने किसने
ओस की नमी चुरा ली
न जाने कहाँ खो गयी
मुझे "मैं"नहीं मिल रही.
आपके ये चार पंक्तियाँ आप द्वारा लिखी बाकी बातों का सार लगीं.

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

behad sundar lekh... ye vakai me haqiqat hai kee admi dhokhe fareib kee baar baar kee chot se sanvedanheen ho sakta hai.. jab khud ke bas me kuch nahi hota to ye insaani man is tarah se react karta hai... fir bhi insaan ko apni khusiyo ke liye aur auro kee khusiyon ke liye khud kee muskaan ko bachaye rakhna hota hai.. :))

Deepak Saini ने कहा…

गम्भीर आत्म मंथन

वाणी गीत ने कहा…

सवालों के जवाब खुद आपने दे ही दिए हैं ...वक़्त की मार ,ज़माने की रफ़्तार हमसे हमारा वजूद छीन लेती है ...बहुत मुश्किल होता है उस तरह जीना जो हम भीतर से नहीं है ...
विचारों का यह प्रवाह आंदोलित कर रहा है ...

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

वन्‍दना जी बहुत अच्‍छा लिखा है लेकिन नैराश्‍यपूर्ण है। कभी सूरज बादलों की ओट में आ जाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि सूरज का तेज कहीं खो गया है।

सदा ने कहा…

ना जाने किसने ओस की नमी चुरा ली ...बहुत ही सुन्‍दरता से यह आत्‍ममंथन की प्रस्‍तुति ...।

रश्मि प्रभा... ने कहा…

is manthan mein kankad bhi milte hain aur moti bhi

amit kumar srivastava ने कहा…

आपका "मै" कहीं खोया नही है,यही "मै" ही तो है जो आपके "मै" को अभी भी जीवित रखे है। बहुत ही गहन मंथन है आपका ।

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

ना जाने किसने
ओस की नमी चुरा ली
ना जाने कहाँ खो गयी
मुझे " मै " नही मिल रही

aapke 'main' ko hamne larajte hue sabdo me dekha hai,,,,,,aur wo bhi bahuto baar.... aapke "main" ke prashanshak bhi blog ke duniya me sayad sabse adhik hain...:) fir aisee baat kyun????

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

मन का अवलोकन आवश्यक है, कई रत्न निकल आते हैं।

Unknown ने कहा…

aisa laga ki aapne mere sabd likh diye hain.....mujhe lagta hai hamari tarah aur bhi bahut hain....."MANN KI BAAT"....yeh manjusha se bahar nikale ki souch bhar hai....

shikha varshney ने कहा…

गहन चिंतन की खूबसूरत प्रस्तुति ,अच्छा लग रहा है पढ़ना.

माधव( Madhav) ने कहा…

सही कहा

समयचक्र ने कहा…

Bhavapoorn abhivyakti...abhaar

SATYA ने कहा…

अच्छी पोस्ट.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

Yeah,कभी कभार खुद के अन्दर झाँक अतीत को टटोलना अच्छा लगता है !

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…

bahut gahan atmavalokan se guzar rahi hain aap ... ummeed hai is khoj ke us paar aapko apni purana swayam se mulakat ho jayegi ...

-सर्जना शर्मा- ने कहा…

वंदना जी बहुत बहुत धन्यवाद मेरे जैसे नव ब्लॉगर को महारथी बलॉगर परिवार में अपनाने का . आपका लेखन बहुत अच्छा है स्वयं की तलाश बड़े बड़े योगी , तपस्वी नहीं कर पाए फिर हम और आप तो साधारण मनु्ष्य हैं । लेकिन आप अपने भीतर ज़रा एक बार प्यार से झांके आपको अपने भीतर एक बहुत सुंदर वंदना मिलेगी । चर्चा मंच में शामिल करने और मेरा दुख साझा करने के लिए धन्यवाद . स्नेह सहित , सर्जना

kshama ने कहा…

Is aatm-manthan matlab hai,ki,tum abhi bhee asali 'mai' se wabasta ho!

Patali-The-Village ने कहा…

गहन चिंतन की खूबसूरत प्रस्तुति|बहुत बढ़िया श्रंखला| शुक्रिया|

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

bahut sahi likha hai.....
bahut gahraaee hai...

संजय भास्‍कर ने कहा…

.बहुत ही सुन्‍दरता से यह आत्‍ममंथन की प्रस्‍तुति ...।

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

न जाने किसने
ओस की नमी चुरा ली
न जाने कहाँ खो गयी
मुझे "मैं"नहीं मिल रही.

बंदना जी, बहुत ही अच्छा आत्म मंथन चल रहा है और हमें अमृत सामान सुदर एहसास मिल रहें है...

निर्मला कपिला ने कहा…

जारी रखिये अपनी खोज जिस दिन आप खुद के पास पूरी तरह आ जायेंगे तब खुद से मिल पायेंगे। खुद को पाने के लिये सब कुछ खोना पडता है। शुभकामनायें।

M VERMA ने कहा…

मगर मुझे इस सफ़र में "मैं" कहीं नहीं मिली
और शायद इस 'मैं' से मिल पाना इतना आसान भी तो नहीं है.

-सर्जना शर्मा- ने कहा…

वंदना जी कबीर को याद किजिए उन्होने कहा है --
जब 'मैं' था तब हरि नहीं , जब हरि हैं तब 'मैं' नहीं --उनकी बात बहुत गहरी है मैं तो चाहती हूं 'मैं 'रहूं ही ना बल हरि ही रहें

बेनामी ने कहा…

वंदना जी,

बहुत बड़ा जिगर चाहिए इस आत्मंथन के लिए ......मेरा सलाम है आपको......इस पोस्ट के लिए......

Renu Sharma ने कहा…

vandana ji !! sabse pahle to nav varsh ki hardik shubhkamnayen
kya likhti ho aap , kuchh kahna hi kam hota hai
iishvar kare aap yun hi likhti rahen.
bahut sari shubhkamnayen