जो रूह बना
लहू बन
रगो मे बहा
फिर कैसे कहूं
कोई नही है
कोई तो है
जो अहसास
जगा गया
अरमानो को
दीप दिखा गया
फिर कैसे कह दूं
कोई नही है
कोई तो है
जो सच कह गया
मगर दिल भी
जला गया
कुछ अपना
दुखा गया
कुछ मेरा
कोई तो है
जो सच कह गया
मगर दिल भी
जला गया
कुछ अपना
दुखा गया
कुछ मेरा
फिर कैसे कह दूं
कोई नही है
कोई नही है
कोई तो है
कहीं तो है
मगर अब
आकार नहीं लेते
हसरतें जवाँ नहीं होतीं
एक टीस सी उठती है
शायद दर्द बन कर
पल रही है
फिर कैसे कहूं
कोई नहीं है
कोई तो है
जरूर है ............कोई ना कोई
शायद तुझमे मैं और मुझमे तू
कहीं तो हैं...........है ना
36 टिप्पणियां:
बहुत सुंदर.एहसास .-
कोई निश्चित ज़रूर है -
behtreen rachna
कोई तो है
जरूर है ............कोई ना कोई
शायद तुझमे मैं और मुझमे तू
कहीं तो हैं...........है ना
xxxxxxxxxxxxxx
बहुत गहरे भाव हैं ...शुक्रिया
कोई तो है
जरूर है ............कोई ना कोई
शायद तुझमे मैं और मुझमे तू
कहीं तो हैं...........है ना
wah na ho to is dwand se nikalne ke marg awruddh ho jayen , wah hai , ek vishwaas .... prashn kaisa !
बहुत खूब कोई होता है दिल मे तभी इतने एहसास उठते हैं। बधाई सुन्दर रचना के लिये।
आपकी हर कविता कुछ अलग रंग, भाव में दिखती है और मन को वीराने में छोड़ देती है.. सुन्दर प्रेम कविता..
सूरज को चिराग दिखाना जैसे कुछ है.....कोई तो है.....जरुर कोई तो है....जो दिल में मुहब्बत बन कर बसता जा रहा है...कोई तो है....कहीं वो.....
बहुत कुछ कह रही है आप कि कविता.......बहुत कुछ...और क्या लिखूं.....
फूलो रे नीम फूलो....आप कि प्रतीक्षा में है......
बहुत सुन्दर रचना.
... bahut sundar ... bahut khoob ... behatreen ... laajawaab ... !!!
nice rachna
वाकई ..सुन्दर अभिव्यक्ति .....सुभकामनाये
dard kahta hai koi hai,
ehsaason me koi to hai...
वंदना जी,
आप के लेखन में निरंतरता बनी हुई हैं,आप अच्छा लिख रही हैं,मेहनत से लिख रही हैं.अतः साधुवाद आपको.
सुन्दर अभिव्यक्ति
बधाई
बहुत खूब ...सच कहा आपने ...बेहतरीन रचना ।
बहुत सुन्दर रचना ! प्यार ऐसा ही होता है ... एक दुसरे में जीना !
इस कविता पर बहुत मुछ कहने का मन कर रहा है, पर कहीं कोई है जो रोक रहा है।
भावपूर्ण भावाभिव्यक्ति....वाह !!!
"कोई तो है
जो रूह बना
लहू बन
रगों में बहा
फिर कैसे कहूँ
कोई नहीं है !"
वंदना जी,
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ! मन में उतर गई !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
हाँ कोई तो है ...
खूबसूरत एहसासों को लिखा है ..
nice
sach har kisi ke dil me kahi na kahi koi na koi to hai hi....sundar prastuti!!!
vandana ji... its great really... I like it... it is showing something like curiosity...
vandana ji its really great.. i like it..
it is showing something like curiosity...
बेहतरीन अभिव्यक्ति ..कोई तो हो वाकई ..बहुत सुन्दर
कोई होता है दिल मे तभी इतने एहसास उठते हैं... :)
बहुत खूब...सुन्दर रचना.
सुन्दर एहसास!!!
अति सुंदर एहसास जी. धन्यवाद
मानों साफ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं.
wow... beautiful...
वाकई कोई तो है..
शायद मुझमें ही है इसीलिए मैं भी उसे खोज नहीं पा रही थी...
पता बताने का शुक्रिया... :)
वंदना जी,
बहुत सुन्दर भाव भर दिए है आपने इस पोस्ट में...
वाकयी कोई है दिल में तभी तो जीवन है ..
सुन्दर रचना , बधाई ..
बहुत सुन्दर !
कोई तो है ....जो इतने सुंदर भावों से ओत प्रोत है, बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति........धन्यवाद।
निश्चित रूप से कोई तो है. सुंदर अभिव्यक्ति.
बेहतरीन रचना। बधाई। नव वर्ष 2011 की अनेक शुभकामनाएं !
एक टिप्पणी भेजें