पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 3 नवंबर 2010

उसका दिनकर तो हमेशा के लिए अस्त हो गया

कभी इंतज़ार 
किया करती थी
रात 
चाँद की 
थाली में 
सितारों की 
कटोरियों में
सजाकर 
दिल के 
टुकड़ों को 
इक सुबह की 
आस में 
कि वो आएगा
और ले जायेगा 
सारी रात के 
बिखरे ,बेतरतीब
अहसासों की किरचों
को समेटकर
मगर वो 
अब नहीं आता 
रात के मुहाने पर 
नहीं देता 
कोई दस्तक
नहीं टूटता 
कोई तारा 
उसके नाम का 
तनहा रात का
हर कोना 
अब इंतज़ार के
दरख़्त पर
सूख रहा है 
वक्त की धूप में 
मगर उसका
दिनकर तो 
हमेशा के लिए 
अस्त हो गया
और रात
खडी है वहीँ 
उम्रभर के 
इंतज़ार के साथ 
एकाकी ,उदासी 
किसी विरहन 
की आँख का
मोती बनकर







36 टिप्‍पणियां:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

sitaaron ki katoriyon me intzaar ....bahut achhi rachna ... dil ki gahraaiyon tak utarti

M VERMA ने कहा…

मगर वो
अब नहीं आता
रात के मुहाने पर
नहीं देता
कोई दस्तक
सुन्दर रचना .. एहसास गहरे
बेहतरीन

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

नहीं टूटता
कोई तारा
उसके नाम का
तनहा रात का
हर कोना
अब इंतज़ार के
दरख़्त पर
सूख रहा है
वक्त की धूप में
मगर उसका
दिनकर तो
हमेशा के लिए
अस्त हो गया
शब्दों को बहुत खूबसूरती से पिरोया है....जीवंत लगे मनोभाव

मनोज कुमार ने कहा…

इस कविता में बिंब के सहारे बाहरी संसार की छवियों को लेकर विशेष संदर्भ में उन्‍हें आपने इस प्रकार प्रयुक्‍त किया है कि कथ्‍य ज्‍यादा स्‍पष्‍ट और अधिक प्रभावी हो गया है।
इस तरह के चमत्कार उत्पन्न करती और कविताओं की अपेक्षा है।

बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
राजभाषा हिंदी पर कविताओं में बिंब और उनसे जुड़ी संवेदना
मनोज पर देसिल बयना –बाघ के घर की बिल्ली भी तेज़.

Dr Xitija Singh ने कहा…

बहुत सुंदर और भावमयी प्रस्तुति वंदना जी ....

आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं ...

बेनामी ने कहा…

वन्दना जी,

अति सुन्दर.....सूरज की जगह दिनकर का प्रयोग और अंत में दी गयी उपमा...
किसी विरहन
की आँख का
मोती बनकर ...........बहुत पसंद आई..........बधाई

कडुवासच ने कहा…

... shubh diwaali !!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत मार्मिक ....यूँ दिनकर का अस्त हो जाना पीड़ा दे गया ...

vandana gupta ने कहा…

ये समीर जी की टिप्पणी है।
Udan Tashtari ने आपकी पोस्ट " कुछ यूँ दुनिया का क़र्ज़ उतारा जाए " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:

बहुत ही सुन्दर!

vandana gupta ने कहा…

ये डोरोथी जी की टिप्पणी है………॥
अपने अंतर्मन की गहराईयों में दफ़्न अंतर्व्यथा के संमदर में डूबते उतराते रहने के साथ साथ अपने परिवेश के कर्जों को भी निभाने का हौसला जीवन को असाधारण बना देता है. बेहद गहन अर्थों को समेटती एक खूबसूरत और भाव प्रवण रचना. आभार.
सादर,
डोरोथी.

vandana gupta ने कहा…

KARIM PATHAN Anmol ने आपकी पोस्ट " कुछ यूँ दुनिया का क़र्ज़ उतारा जाए " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:

Vandana Ji,
Namaste.
Mere blog per aapko aane ka nyota de raha hu..
Aapse bebaak comment ki aasha rahegi.
Anmol

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

मगर उसका
दिनकर तो
हमेशा के लिए
अस्त हो गया

ye pankti achchhi lagi
waise overall fenabulous.......:)
aap kavita me jaan daal dete ho!!

Anupriya ने कहा…

khubsurat...dil ko chhu liya aapne...hamesha ki tarah.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

मगर वो
अब नहीं आता
रात के मुहाने पर
नहीं देता
कोई दस्तक ...
शब्दों का जादू सा बिखेर दिया है ... बहुत ही गहरे अर्थ लिए ....

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

बढिया लगी रचना......

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

रानीविशाल ने कहा…

बहुत सुन्दर बिम्ब घड़े आपने ....बहुत प्रभावशाली रचना !!
उल्फ़त के दीप

nilesh mathur ने कहा…

दर्द की बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

राजभाषा हिंदी ने कहा…

सुंदर रचना! बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है!
राजभाषा हिन्दी पर – कविता में बिम्ब!

shikha varshney ने कहा…

गहरे एह्साह ,सुन्दर मार्मिक रचना.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत सुन्दर भाव।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

हर कोना
अब इंतज़ार के
दरख़्त पर
सूख रहा है
--
बहुत मार्मिक लेखन है!
सुन्दर रचना!
--
आपको और आपके परिवार को
ज्योतिपर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ|

Dorothy ने कहा…

दिल की गहराईयों को छूने वाली एक खूबसूरत, संवेदनशील और मर्मस्पर्शी प्रस्तुति. आभार.
सादर,
डोरोथी.

ASHOK BAJAJ ने कहा…

बहुत सुंदर !

शिवम् मिश्रा ने कहा…


बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !

आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत सुन्दर!!




सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

-समीर लाल 'समीर'

ZEAL ने कहा…

मगर वो
अब नहीं आता
रात के मुहाने पर
नहीं देता
कोई दस्तक...

Beautiful creation !

.

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

हर कोना
अब इंतजार के
दरख़्त पर
सूख रहा है

अंतर्मन से अभिव्यक्त की गई गहन अर्थयुक्त कविता।

आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं।

Kunwar Kusumesh ने कहा…

आपको आपकी सुन्दर कविता की बधाई और बधाई दीपावली की भी मेरी इन पंक्तियों के साथ:-
सुहानी लगे हर गली आपको,
लगे फूल-सी हर कली आपको.
सुखी रक्खें बजरंगबली आपको,
मुबारक हो दीपावली आपको.

कुँवर कुसुमेश
ब्लॉग:kunwarkusumesh.blogspot.com

Kailash Sharma ने कहा…

दिनकर तो
हमेशा के लिए
अस्त हो गया
और रात
खडी है वहीँ
उम्रभर के
इंतज़ार के साथ
एकाकी ,उदासी
किसी विरहन
की आँख का
मोती बनकर ...

बहुत ही मार्मिक भावपूर्ण अभिव्यक्ति...दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं

abhi ने कहा…

शानदार..और कुछ नहीं कहूँगा आज.

निर्मला कपिला ने कहा…

वन्दना मार्मिक भावमय प्रस्तुती है। आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

आपको परिवार एवं इष्ट स्नेहीजनों सहित दीपावली की घणी रामराम.

रामर

रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक ने कहा…

श्रीमान महोदय / महोदया जी,
आप व आपके परिवार को दीपावली, गोबर्धन पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनायें. शुभाकांक्षी-रमेश कुमार सिरफिरा. विनम्र अनुरोध के साथ ही इच्छा हैं कि-अगर आपको समय मिले तो कृपया करके मेरे (http://sirfiraa.blogspot.com, http://rksirfiraa.blogspot.com, http://mubarakbad.blogspot.com, http://aapkomubarakho.blogspot.com, http://aap-ki-shayari.blogspot.com, जल्द ही शुरू होगा http://sachchadost.blogspot.com) ब्लोगों का भी अवलोकन करें. हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें. हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं.

अनुपमा पाठक ने कहा…

sundar rachna!

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

lajwaab vandnaa ji Lajwab hai ye rachna..