पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 11 अगस्त 2010

इक बार दफ़न हुई चाहतें............

जब चाहतें थीं तो
हर हसरतें फ़ना हो गयी 
अब चाहतें नहीं तो
हर हसरत जवाँ हो गयी
कल जब बुलाते थे तो
दूर छिटक जाते थे
आज बिन बुलाये 
चले आते हैं 
ये कैसे हसरतों के साये हैं 
बंद किवड़िया खडकाए हैं
खुशियों के दरवाजे
जब बंद कर दिए हमने 
तो देहरी पर 
दस्तक दिए जाते हैं
अब शाख से टूटे पत्ते को
दोबारा कैसे जोडूँ
मुरझाये फूल को
कैसे खिला  दूँ
कौन सा वो सावन लाऊँ
जो गुलशन हरा हो जाये
अरमानो की कब्र पर
कौन सा दीया जलाऊँ
जो हर अरमान एक बार
फिर जी जाए
इक बार दफ़न हुई
अरमानों की दुनिया
फिर आबाद नहीं होती
किसी भी आरजू
किसी भी हसरत की
तलबगार नहीं होती
मुर्दे कब जिंदा हुए हैं
भुने हुए बीजों से
अंकुर नहीं उगते
इसीलिए शायद
इक बार दफ़न 
हुई चाहतें
दोबारा  कफ़न 
नहीं ओढती

39 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति!

shikha varshney ने कहा…

क्या बात है ..बहुत भावपूर्ण लिखा है.

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

इक बार दफ़न
हुई चाहतें
दोबारा कफ़न
नहीं ओढती
कितनी गहराई है इसमें..............
वन्दना जी आपकी कलम हमेशा जज्बातों का सैलाब लेकर आती है ...............

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

इक बार दफ़न
हुई चाहतें
दोबारा कफ़न
नहीं ओढती
कितनी गहराई है इसमें..............
वन्दना जी आपकी कलम हमेशा जज्बातों का सैलाब लेकर आती है ...............

निर्मला कपिला ने कहा…

सही बात है एक बार चाहतें दफन हो जायें तो मुश्किल से जिन्दगी पटरी पर्5 आती है बहुत भावमय रचना है। शुभकामनायें

मनोज कुमार ने कहा…

शीर्षक से ही भावनाओं की गहराई का एह्सास होता है।

Ravi Kant Sharma ने कहा…

मुर्दे कब जिंदा हुए हैं
भुने हुए बीजों से
अंकुर नहीं उगते
इसीलिए शायद
इक बार दफ़न
हुई चाहतें
दोबारा कफ़न
नहीं ओढती|
अति सुन्दर सात्विक भावना!

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

सहज शब्दों में घेरा भाव लिखती हैं आप.. जिन्दगी कि विडंबना को बहुत सहजता से लिखा है.. सुंदर कविता

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

थैंक्स गॉड!
आपका ब्लॉग खुला तो सही!
--
जब चाहतें थीं तो
हर हसरतें फ़ना हो गयी
अब चाहतें नहीं तो
हर हसरत जवाँ हो गयी
--
बहुत ही बढ़िया अभिव्यक्ति!
--
इन पंक्तियों पर तो
गीत भी रचा जा सकता है!

शोभना चौरे ने कहा…

sundar bhavabhvykti

kshama ने कहा…

Aah! Ye kya likh dala tumne!Dilpe ajeeb se saaye mandrane lage...

रचना दीक्षित ने कहा…

इक बार दफ़न
हुई चाहतें
दोबारा कफ़न
नहीं ओढती


एक खूबसूरत एहसास से परिपूर्ण सुंदर रचना और साथ ही बिम्बों का बेहतरीन प्रयोग, बहुत बधाई

Asha Joglekar ने कहा…

कितनी सुंदर पर कितनी नैराश्य से भरी कविता ।

राजभाषा हिंदी ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति।
राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') ने कहा…

वंदना जी, शुभप्रभात.
सुबह सुबह ऐसी भाव पूर्ण रचना पढ़ना अच्छा अनुभव है. आपको बधाई. .

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

भुने हुए बीजों से
अंकुर नहीं उगते
इसीलिए शायद
इक बार दफ़न
हुई चाहतें
दोबारा कफ़न
नहीं ओढती

बहुत गहराई लिए हुए ..अच्छी प्रस्तुति

राजेश उत्‍साही ने कहा…

जी नहीं,

चाहतें कभी दफ़न नहीं होती
चाहतें कभी रहन नहीं होतीं
चाहतें न हों आपके मन में
तो दुनिया चमन नहीं होती

बहरहाल यह कहने का मौका देने के लिए शुक्रिया।

Saleem Khan ने कहा…

uf khudaya

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत उम्दा और सशक्त अभिव्यक्ति.

रामराम.

डॉ टी एस दराल ने कहा…

बहुत भावपूर्ण लिखा है ।

sanu shukla ने कहा…

बहुत ही उम्दा रचना ...!!

दीपक 'मशाल' ने कहा…

गज़ब के बिम्ब तराशे हैं आपने इस बार फिर से.. खुद का ही एक शेर याद आ गया कि 'चलती नब्ज़ देखकर कहने लगा हकीम.. कि चाहतें बाकी रहीं बस, जिंदगी नहीं'

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

wahwa....kya baat hai......

रानीविशाल ने कहा…

Waah! bahut sundar likha hai aapane.

कडुवासच ने कहा…

...behatreen ... jabardast rachanaa ... bahut bahut badhaai !!!

समयचक्र ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण रचना...

Urmi ने कहा…

सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार और लाजवाब रचना लिखा है आपने! बधाई!

रश्मि प्रभा... ने कहा…

gar dastaken hain to nihsandeh ankurit hongi chahten ....

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

vandana ji, bahut hi bhavpurn avam prabhav shali abhivyakti.har ek paira dil ki gahraiyo ko chhute hue nikla lagta hai.ati sundar----
poonam

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

vandana ji,
bahut hi gahanta liye bhavnatmak abhivykti.behad prashanshaniy.जब चाहतें थीं तो
हर हसरतें फ़ना हो गयी
अब चाहतें नहीं तो
हर हसरत जवाँ हो गयी
कल जब बुलाते थे तो
दूर छिटक जाते थे
आज बिन बुलाये
चले आते हैं
ये कैसे हसरतों के साये हैं
बंद किवड़िया खडकाए हैं
ek dam sahi chitran-----
poonam

सूबेदार ने कहा…

दफ़न हुई चादरे कभी कफ़न नहीं ओढ़ती
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
धन्यवाद.

सूबेदार ने कहा…

दफ़न हुई चादरे कभी कफ़न नहीं ओढ़ती
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
धन्यवाद.

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

ant tak aate-aate dil bhaari ho gayaa sach.....

Ashish Khandelwal ने कहा…

अच्छी लगी आपकी पंक्तियां

स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं

हैपी ब्लॉगिंग

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

सच में बहुत मुश्किल है दफ़न हुई चाहतो को जिन्दा करना....फिर भी मुखोटे बदलने पड़ते हैं.
बहुत भावपूर्ण रचना.

#vpsinghrajput ने कहा…

अति सुन्दर सात्विक भावना!
वन्दे मातरम !

‘सज्जन’ धर्मेन्द्र ने कहा…

आपको भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ और एक सुन्दर रचना के लिए बधाई ख़ास कर यह पंक्ति "भुने हुए बीजों से अंकुर नहीं उगते" मुहावरे के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बहुत खूब ... ये ही तो ज़माने की रीत है ... अरमान जागने पर हसरत नही रहती ... बहुत गहरी बात ...

vijay kumar sappatti ने कहा…

dard aur sirf dard ..hasrato ne dard ki chaadar aod rakhi hai