पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 10 अगस्त 2011

उधर तो चीन की दीवार खिंची है

ये मोहब्बत की
शिकस्त नही तो क्या है
तुम्हारी परछाइयाँ भी
साथ छोड रही हैं
और नगर मे
कोलाहल मचा है
कुछ सुनाई नही देता
क्या तुम तक
मेरी आवाज़ पहुंचती है
क्या तुम अब भी
मोहब्बत की राख मे
भीगते हो
अगर हाँ ……।
तो बताओ छूकर मुझे
क्या मेरा स्पर्श
महसूस कर रहे हो
और जो राख बची है मुझमे
क्या मिली उसमे कोई चिंगारी
नही बता सकते ……जानती हूँ
मोहब्बत कब स्पर्श की मोहताज़ रही है
शायद तभी बर्तन खडक रहे हैं
और शोर मच रहा है
मगर इकतरफ़ा…………
उधर तो चीन की दीवार खिंची है
अब दीवारों मे कान नही होते………।


23 टिप्‍पणियां:

सदा ने कहा…

उधर तो चीन की दीवार खिंची है,
अब दीवारों में कान नही होते
वाह ...बहुत ही बढि़या ।

सागर ने कहा…

bhaut hi khubsurat rachna...

विभूति" ने कहा…

बहुत अच्छी रचना...

Maheshwari kaneri ने कहा…

खुबसूरत रचना....

बेनामी ने कहा…

मोहब्बत कब स्पर्श की मोहताज़ रही है............बहुत खुबसूरत अहसास |

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

cheen ki deevar ka udaharan bahut achchha laga are deevar to chhote se dil men khinch jati hain aur phir kisi ko kuchh sunai nahin deta.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

:)अब तो दीवारों के कान ही नहीं जुबां भी होती है :)

बहुत भाव प्रवण रचना

mridula pradhan ने कहा…

behad prabhawshali.......

संध्या शर्मा ने कहा…

उधर तो चीन की दीवार खिंची है,
अब दीवारों में कान नही होते .

बहुत अच्छी रचना...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

संवाद बना रहे, जीवन छोटा है।

Sonit Bopche ने कहा…

"मोहब्बत कब स्पर्श की मोहताज़ रही है............"..बड़ी प्यारी बात कही है आपने... साथ ही अत्यन्त भावनात्मक कृति ...

Kunwar Kusumesh ने कहा…

बहुत अच्छी रचना.

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

मोहब्बत कब स्पर्श की मोहताज़ रही है
शायद तभी बर्तन खडक रहे हैं
और शोर मच रहा है

gehan abhivyakti bhaavnaon ki

Unknown ने कहा…

क्या तुम अब भी
मोहब्बत की राख मे
भीगते हो

ab sab shiv to nahee hote , behtareen khoj

केवल राम ने कहा…

यह चीन की दीवार .......!

Dr Varsha Singh ने कहा…

सार्थक रचना....बधाई...

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत ही उम्दा रचना.

रामराम.

मनोज कुमार ने कहा…

हर जगह संवेदना का लोप हो रहा है।

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

और शोर मच रहा है
मगर इकतरफ़ा…………
उधर तो चीन की दीवार खिंची है
अब दीवारों मे कान नही होते………।

Khoob..... Umda rachna...

रचना दीक्षित ने कहा…

काफी कशिश है कविता में...

"और जो राख बची है मुझमे
क्या मिली उसमे कोई चिंगारी"

उम्दा प्रस्तुति.

वाणी गीत ने कहा…

दीवारों के ही तो कान होते हैं , आप भी ना ...

***Punam*** ने कहा…

"मोहब्बत कब स्पर्श की मोहताज़ रही है..........."
सही कहा है...
जहाँ बिना छुए ही किसी को महसूस किया जा सके...
जहाँ बिना बोले ही किसी को सुना जा सके...
वहीं प्रेम है,प्यार है,मोहब्बत है...
या फिर कुछ और जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है...
वर्ना तो दीवार खिंची ही रहती है सबके दरमियाँ...
और दीवार खींचने वाले भी हम ही होते हैं !!
....बहुत खुबसूरत अहसास !!

adil farsi ने कहा…

राख के ढेर में शोला है ना चिंगारी.....बहुत सुंदर कविता है