पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

मंगलवार, 19 जुलाई 2011

अखंड समाधियाँ यूँ ही नहीं लगा करतीं

एक मुद्दत हुई
ज़माने से मिले
कब से मन के तिलिस्म में
कैद कर लिया वजूद को
मन पंछी ने उड़ना भी छोड़ दिया
अब तो शायद पंख भी झड़ चुके हैं
वक्त की दीमक सब चाट चुकी है
बाहर का शोर भी बाहर ही रह जाता है
जैसे किसी  साऊंड प्रूफ घर में
कोई अजनबी सारी मिलकियत दबाये
अपनी हसरतों  के साथ रह रहा हो
कोई दरवाज़ा खटखटाए तो भी
अन्दर आवाज़ नहीं आती
आवाज़भेदी दरवाज़ों के साथ
प्रतिबिम्बरोधी दीवारें मन
के तिलिस्म की मजबूत
मीनारें बनी हैं
अब तो चाहकर भी उड़ ना पायेगा
जहाँ हवा का भी प्रवेश वर्जित  हो
वहाँ उड़ान कैसे संभव हो
मगर पता नही क्यों
आज इस तिलिस्म में दफ़न वजूद
बाहर की दुनिया का
तसव्वुर करने को बेचैन हो गया
लेकिन डरता है
कोई उसे जान सकेगा?
पहचान पायेगा ?
एक मुद्दत हुई ज़माने की
आहटों को सुने
और जैसे ही अपनी चाहत को
मन ने असलियत का जामा पहनाया
और मन को ज़माने की
धारा में प्रवाहित किया
कैसा विकल हुआ
यहाँ तो कोई चेहरा
कोई राहगीर
कोई नक्श ना अपना हुआ
हर तरफ , हर दीवार पर सिर्फ
एक नो एंट्री का बोर्ड दिखा
तो क्या सभी ने अपने
मनो में एक तिलिस्म बनाया है
और ज़माने के दस्तूर को भांप
मन ने वापस अपनी खोह में
आसान जमाया
समाधि से कभी ना वापस आने के लिए
आखिर अखंड समाधियाँ यूँ ही नहीं लगा करतीं

35 टिप्‍पणियां:

Maheshwari kaneri ने कहा…

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति..आभार

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बेहतरीन.
---------
कल 20/07/2011 को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!

सदा ने कहा…

बहुत खूब कहा है आपने ।

ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…

वाह वंदना जी,
आपकी सोच की तह तक पहुंचना बहुत मुश्किल है !
एक नई सोच के साथ यह कविता मन के कोनो को अभिसिंचित कर गयी !
आभार !

रविकर ने कहा…

समाधि ही समाधि ||
समाधियों की
कतारें
अनवरत गिनते जाइए||
कुछ लगी कुछ लगाईं गईं |
बहुत सी मिटी कुछ गायी गईं ||
देखिये वो मिट रही समाधि--
हलचल है हलकी सी ||

बधाई ||
सुन्दर प्रस्तुति ||

दीपक बाबा ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति

shikha varshney ने कहा…

वाह ...बेहतरीन लिखा है.समाधियां ऐसे ही तो नहीं लगा करतीं.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना!
लिंक देने के लिए आभार!

संजय भास्‍कर ने कहा…

... प्रसंशनीय रचना, बधाई !!

सुज्ञ ने कहा…

बहुत ही गम्भीर अभिव्यक्ति!!

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत ही सुंदर तरीके से अभिव्यक्त किये हैं भाव...

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

waha bahut hi khub...padha ka accha laga ...........aabhar

شہروز ने कहा…

kuch panktiyan amar hain!!

deepti sharma ने कहा…

kya bat hai
bahut khub

mridula pradhan ने कहा…

wah.ekdam gazab ka......

सूर्यकान्त गुप्ता ने कहा…

बहुत खूब!"तो सभी ने अपने मन मे क्या एक तिलिस्म बनाया है।……………समाधि से कभी वापस न आने के लिये………क्या भाव हैं!!!!! सुंदर अभिव्यक्ति!

Unknown ने कहा…

आज इस तिलिस्म में दफ़न वजूद
बाहर की दुनिया का
तसव्वुर करने को बेचैन हो गया
लेकिन डरता है
कोई उसे जान सकेगा?
पहचान पायेगा ?

खूब कहा आपने समाधियाँ अखंड ही होती है, अभिव्यक्तिओं का गहन भाव बधाई

kshama ने कहा…

Kaleje me ek nashtar-saa chubho gayee tumharee rachana!

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) ने कहा…

गूढ़ अभिव्यक्ति.बहुत खूब.

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

dilchasp...abhut khoob..

Dr Varsha Singh ने कहा…

शब्द-शब्द संवेदनाओं से भरी रचना ....

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

और ज़माने के दस्तूर को भांप
मन ने वापस अपनी खोह में
आसान जमाया
समाधि से कभी ना वापस आने के लिए
आखिर अखंड समाधियाँ यूँ ही नहीं लगा करतीं

क्या गज़ब लिखा है ... द्वंद्व की जगह खाली पण और मौन दिख रहा है ..

Vivek Jain ने कहा…

बहुत खूब क्या बात है,
साभार,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

लम्बा मौन अखण्ड समाधि जैसा ही तो है।

वन्दना महतो ! (Bandana Mahto) ने कहा…

kisi paridhi me bandhe hone ki vytha bakhubi darshaya hai aapne...

वीरेन्द्र जैन ने कहा…

bahut hi sunder bhavon se saji rachna...bahut bahut badhai..

बेनामी ने कहा…

सुन्दर और भावपूर्ण अभिव्यक्ति|

निर्मला कपिला ने कहा…

gaharee soca|

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

aaj bahut gahrayi hai lekhan me wah kya baat hai.

Manav Mehta 'मन' ने कहा…

hamesha ki tarah jaandaar...

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

गहन भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति

संध्या शर्मा ने कहा…

समाधि से कभी ना वापस आने के लिए
आखिर अखंड समाधियाँ यूँ ही नहीं लगा करतीं

गहरी सोच... भावपूर्ण अभिव्यक्ति.... गजब का शब्द संयोजन...

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति..आभार

ज्योति सिंह ने कहा…

ek bahut badhiya rachna

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

यह जीवन विविध समाधियों का समुच्चय ही तो है।
एक श्रेष्ठ कविता।