पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 13 मई 2009

तेरा नाम

मुझे आइना दिखाने वाले
मुझे मुझसे मिलाने वाले
कल तक तुझे था इंतज़ार
आज तुम बन गए हो मेरा प्यार
मेरे इस जनम को सजाने वाले
कल तक थे तुम अजनबी
आज तुम बन गए हो हमराही
मेरी रूह की प्यास बुझाने वाले
मेरी जन्मों की थकन मिटाने वाले
मेरी खामोशी को जुबान देने वाले
मेरे दर्द को भी पी जाने वाले
कल तक तुझे था प्यार
आज मेरी जुबान पर है
बस तेरा नाम , तेरा नाम, तेरा नाम .......................

11 टिप्‍पणियां:

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

BAHUT SUNDAR..ACHHEE RACHNA....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

वन्दना जी।
आपने पोस्ट के अक्षरों का रंग नीला किया हुआ है। बड़ी कठिनाई से पढ़ पाया हूँ। कृपया इनका रंग सफेद या लाइट ही रखा करें।
मुश्किल से मिलता है, कोई अपना जीवन मे।
देना मत सन्ताप कभी, उसको अपनेपन में।।

जिसने दर्पण दिखला करके,
तुमको-तुम से मिला दिया है ।
प्यार उसे जीवन भर करना,
जिसने गुलशन खिला दिया है।।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

मुश्किल से मिलता है, कोई अपना जीवन मे।
देना मत सन्ताप कभी, उसको अपनेपन में।।
जिसने दर्पण दिखला करके,
तुमको-तुम से मिला दिया है ।
प्यार उसे जीवन भर करना,
जिसने गुलशन खिला दिया है।।

"अर्श" ने कहा…

sach kahaa hai aapne...


arsh

निर्मला कपिला ने कहा…

बहुत बहुत बधाई ये नाम उम्र भर जुबां पर रहे और कलम से लिखती रहें

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

जीवन साथी पर लिखी गई कविता यथार्थ को छू गई.
आपका प्रेम जनम जनम तक बना रहे.
- विजय

Udan Tashtari ने कहा…

बढ़िया है..जरा फॉन्ट का कलर बदल लें..सफेद भी अच्छा लगेगा..पढ़ने में सुविधा होगी. मात्र एक निवेदन है.

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

meri rooh ki pyaas mitane wale
meri janmon ki thakan mitane wale.'

wah vandana ji, gahri baat hai. dil ko chhooti hai. badhai.

vijay kumar sappatti ने कहा…

bahut sundar aur gahri rachana

badhai sweekar karen

दिगम्बर नासवा ने कहा…

वाह.प्यार की मधुर अभिव्यक्ति है ये रचना..........कोमल भावनाओं से सजी......लाजवाब

Preeti tailor ने कहा…

bas pyar ho jaata hai to ikarar kar liya karo,
pyar ke naazuk lamhonke fasane hoth par sajakar jiya karo ...