बिना अवकाश लिए
सरकारी दौरों के नाम पर
विदेश यात्रा किए जा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
मेक इन इंडिया के नाम पर
बड़े देशों से प्राप्त कर सहायता
छोटे देशों को देकर किसका कद बढ़ा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
कफ़न नहीं दिया
१२ रूपये में बीमा के नाम पर
बस ऊंगली घुमा कान पकडे जा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
अपना गुणगान खुद करने के
नए नए पैंतरे सिखा
सेल्फी खींच मशहूर होने के
ये कैसे अंदाज़ सिखा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
टीवी मीडिया की सुर्ख़ियों में
प्रतिदिन छाए रहने के लिए
आप तो बस बातों के बतोले खिला रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी
सब्जबागों के शहर में बस
अपनी हांड़ी ही चढ़ेगी
जाने कैसे कैसे करतब दिखा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
ये जनता सब जानती है
वक्त रहते संभल जाओ
वर्ना तख़्त भी उखाड़ती है
बस इतना आप भी समझ जाओ
जनाब अब और न बातों से बहलाओ
कुछ काम भी करके दिखाओ अब कुछ काम भी करके दिखाओ ............
सरकारी दौरों के नाम पर
विदेश यात्रा किए जा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
मेक इन इंडिया के नाम पर
बड़े देशों से प्राप्त कर सहायता
छोटे देशों को देकर किसका कद बढ़ा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
कफ़न नहीं दिया
१२ रूपये में बीमा के नाम पर
बस ऊंगली घुमा कान पकडे जा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
अपना गुणगान खुद करने के
नए नए पैंतरे सिखा
सेल्फी खींच मशहूर होने के
ये कैसे अंदाज़ सिखा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
टीवी मीडिया की सुर्ख़ियों में
प्रतिदिन छाए रहने के लिए
आप तो बस बातों के बतोले खिला रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी
सब्जबागों के शहर में बस
अपनी हांड़ी ही चढ़ेगी
जाने कैसे कैसे करतब दिखा रहे हैं
जनाब आप किसे बहला रहे हैं
ये जनता सब जानती है
वक्त रहते संभल जाओ
वर्ना तख़्त भी उखाड़ती है
बस इतना आप भी समझ जाओ
जनाब अब और न बातों से बहलाओ
कुछ काम भी करके दिखाओ अब कुछ काम भी करके दिखाओ ............
9 टिप्पणियां:
kya ab tak humara desh sahi raste ki or agrasar tha...???
aaj se 60 saal pehle jo mudde the... aaj bhi wo mukhya mudde hain... Roti, kapda aur makaan, sadak paani aur bijli... hum-aap (janta) ne ek daav khela hai.. dekhte hain kaha tak sahi hain...otherwise 60 saalo se pragati ki or chal rahe the jaise, fir wahi raaste par chal padenge..
कुछ करके दिखाना जरुरी है
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 28-05-2015 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1989 में दिया गया है
धन्यवाद
बहुत सुन्दर लिखा आपने !
उत्तर दो हे सारथि !
वंंदना जी,
कमाल ही कर दिया आपने,
जनता की जुबाँ बन गई हैँ आप,
वाह !
मजा आ गया,
अयंगर.
सच है बातों से देश चल सकता है लेकिन आगे नहीं बढ़ सकता !
अब बतौलेबाजी के दिन गए
बहुत खूब
कभी यहाँ भी पधारें
न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी
सब्जबागों के शहर में बस
अपनी हांड़ी ही चढ़ेगी......सही है..कुछ तो करना होगा..बातों से कब तक बहलेंगे लोग
Kam to Kar rahe hain we parinam bhee dikhane lagenge.
एक टिप्पणी भेजें