पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

बुधवार, 9 दिसंबर 2009

आखिरी ख़त

मेरा ये आखिरी ख़त
और ये अन्तिम शब्द
क्या तुम्हें
उद्वेलित कर पाएँगे?
मेरी ह्रदय व्यथा को
क्या ये बयां कर पाएँगे?
गर कर दिया बयाँ
तो क्या तुम
उसे समझ पाओगी?
गठबंधन में बँधे
जब हम तुम
वचन लिया था दोनों ने
इक दूजे को चाहेंगे
साथ न छोड़ेंगे इक पल
फिर कौन सी
मुझसे खता हुई
जिसकी ये सज़ा मिली
क्या प्रेम में मेरे
कोई खोट था
या कोशिशें मेरी
नाकाम रही
तुम्हारी इक -इक अदा पर तो
मेरे दिल-ओ-जान गए
तुम्हारी हर ख्वाहिश को
मैंने अपना बनाया
तेरे लबों के तबस्सुम पर तो
दिल मेरा मचलता था
कौन सी ख्वाहिश ऐसी
जो न पूरी कर पाया मैं
कौन सी ऐसी हसरत थी
जिसे समझ न पाया मैं
फिर भी किस खता की
सज़ा दे चली गई तुम
पल-पल युगों सा बीतता है
और पल -पल में
युगों सी मौत मरा मैं
बाबुल के अँगना जाकर
पिया का दामन भुला दिया
एक चाहने वाले को
खतावार बना दिया
मेरे हर प्रयास को
निराशा का जामा पहना दिया
हर दरवाज़ा तुमने बंद किया
हर आस को तुमने तोड़ दिया
घनघोर निराशा फैली है
अब जीवन बगिया मेरी सूनी है
किस आस के सहारे जियूँ में
किसको अपना कहूँ मैं
तुम बिन जग
सूना लगता है
जीना मौत से
बदतर लगता है
रोज काँटों की
सेज पर सोता हूँ
हर पल तुम्हारे
लिए ही रोता हूँ
अब न रहा वश ख़ुद पर
कोई राह न सूझती है
तुम बिन प्रिया
जीवन की डगर अधूरी है
कैसे अधूरा जियूँ मैं
ये ज़हर का घूँट
कैसे पियूँ मैं
अब न सहा जाता है
तुम बिन रहा न जाता है
दरो- दीवार में
तुम्हारा
अक्स ही
नज़र आता है
इसलिए
विदा चाहता हूँ तुमसे
अन्तिम विदाई देना मुझे
कर सको तो इतना करना
अन्तिम यात्रा में आकर
दीदार अपना दिखा जाना
जो जीते जी न मिला
वो सुकून रूह को तो
दिला जाना
इस आखिरी ख़त को भी
चिता के साथ जला देना
जैसे मुझे भुला दिया
वैसे ही हर याद को वहीँ जला देना
अब आखिरी सलाम लो मेरा
लो अब ख़ुद को
ख़त्म मैं करता हूँ
और तुमसे
अन्तिम विदा मैं लेता हूँ

25 टिप्‍पणियां:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

बहुत लाजबाब भावो को कविता में उतारा है आपने, किसी के अन्दर का एक मर्म !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अब आखिरी सलाम लो मेरा
लो अब ख़ुद को
ख़त्म मैं करता हूँ
और तुमसे
अन्तिम विदा मैं लेता हूँ

बहुत ही मार्मिक लिखा है!
मन उद्वेलित हो गया!

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण रचना है।बहुत सुन्दर!!

Yogesh Verma Swapn ने कहा…

oh!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! kya kahun?

रश्मि प्रभा... ने कहा…

pyaar ke vyathit ehsaason ko bade gahre dhang se rakha hai

दिगम्बर नासवा ने कहा…

प्रेम विरह और अंतिम विदाई को अभिव्यक्त करती बेहद आत्मिक रचना .........
दिल के बेहद करीब से गुज़रती हुई .........

मनोज कुमार ने कहा…

बहुत दर्द भरी रचना।

Preeti tailor ने कहा…

bahvna ka achchha byora aur bahav

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

उफ़! आज तो आपने निशब्द कर दिया....

कौन सी ऐसी हसरत थी
जिसे समझ न पाया मैं
फिर भी किस खता की
सज़ा दे चली गई तुम

इन पंक्तियों ने तो दिल छू लिया.....

महेन्द्र मिश्र ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण निशब्द कर देने वाली रचना . गहरे भाव.

रंजना ने कहा…

PEEDA KO ITNE PRABHAVI SHABDON ME AAPNE ABHIVYAKTI DI HAI KI KYA KAHUN......

ATI MARMIK ABHIVYAKTI....

राकेश 'सोहम' ने कहा…

एक बहुत ही आत्मिक और अपनी सी बात साहित्यिक अंदाज़ में पसंद आई .

कडुवासच ने कहा…

... लाजबाव !!!!

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

पीड़ा की पराकाष्ठा को उकेर कर रख दिया है आपने...
बहुत ही संदर...परन्तु मार्मिक...

निर्मला कपिला ने कहा…

अब आखिरी सलाम लो मेरा
लो अब ख़ुद को
ख़त्म मैं करता हूँ
और तुमसे
अन्तिम विदा मैं लेता हूँ

बहुत ही मार्मिक अभिव्यक्ति है।दिल को छू गयी । शायद जाने वाले से अधिक पीडा पीछे रह जाने वाले को होती है । शुभकामनायें

नीरज गोस्वामी ने कहा…

विरह की पीड़ा को शब्द पहना दिए हैं आपने और वो भी किस कुशलता से....वाह...
नीरज

Urmi ने कहा…

वाह वंदना जी आपने अद्भुत सुंदर और भावपूर्ण रचना लिखा है! बहुत अच्छा लगा !

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

aapne is rachna men prem ki peeda ko bakhoobi bayan kiya hai.....bhavon ko sundarta se abhivyakt kiya hai...badhai

राकेश कुमार ने कहा…

एक पुरूष की भावनाओ के ज्वार की चरम परिणति को शब्दो मे सवारने का आपका सार्थक प्रयास सफल होता प्रतीत होता है, हार्दिक बधाई.

सदा ने कहा…

कौन सी ऐसी हसरत थी
जिसे समझ न पाया मैं

बहुत ही भावपूर्ण रचना है !

कविता रावत ने कहा…

bahut hi marmsparshi rachna.....
Gahare bhawon ko liye .....
Dil chhu jane wali .........

Sulabh Satrangi ने कहा…

मर्म स्पर्शी रचना. प्रभावशाली प्रस्तुति !!

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

वंदना जी
अभिवन्दन.
महिला होकर भी पुरुषों की विरह वेदना पर आपके द्वारा लिखी गई रचना बड़ी मार्मिक और हृदय स्पर्शी बन पड़ी है. पढ़ते पढ़ते ऐसा लगा जैसे किसी विरही की सत्य घटना हो.
बिल्कुल रेखा चित्र-सा सामने उभर कर आ गया.
इस रचना के लिए हमारी हार्दिक बधाई स्वीकारें.

मुझे जो कुछ पंक्तियाँ बेहद अच्छी लगी वे हैं :-
इक दूजे को चाहेंगे
साथ न छोड़ेंगे इक पल
नाकाम रही
****
पल-पल युगों सा बीतता है
और पल -पल में
युगों सी मौत मरा मैं
****
मेरे हर प्रयास को
निराशा का जामा पहना दिया
****
जो जीते जी न मिला
वो सुकून रूह को तो
दिला जाना
****
जैसे मुझे भुला दिया
वैसे ही हर याद को वहीँ जला देना
ऐसा ही लिखते रहें.

- विजय

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण निशब्द कर देने वाली रचना . गहरे भाव.

Shekhar Suman ने कहा…

आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन में शामिल किया गया है... धन्यवाद....
सोमवार बुलेटिन