पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

रविवार, 17 अगस्त 2014

दिलदार यार प्यारे



काश बना लेता अपनी बावरिया 
मैं तो नाचती फिर बिन पैजनिया


धर अधरन पर प्यारी मुरलिया 
तिरछी चितवन तीर चलाकर 
सुध  हर लेते बाँके बिहारिया 
तो ले लेती श्याम तोरी बलैयाँ 

काश बना लेता अपनी बावरिया 
मैं तो नाचती फिर बिन पैजनिया

जो बन जाते रंगरेजिया साँवरिया 
श्याम रंग में रंग कर चुनरिया 
नख से शिख तक जोगन बनकर 
प्रीत भी चढ़ती तेरी अटरिया 

काश बना लेता अपनी बावरिया 
मैं तो नाचती फिर बिन पैजनिया


4 टिप्‍पणियां:

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

श्याम रंग के आगे और कोई रंग नहीं टिकता !

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

वाह ... मनमोहक भाव
शुभकामनाएं

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह सुंदर

Unknown ने कहा…

सबसे सलोना रंग श्याम तेरा है।
बहुत सु दर