सांवरे "रंगरेज़िया"
मै हो गयी तिहारी
जिस रंग चाहो चूनर रंग दो
ओ मेरे "सांवरिया"
प्रीत को चाहे अटरिया चढा दो
रंग मे चाहे प्रीत सजा दो
कब से कोरी पडी है चूनर
लाल रंग मे रंग दो श्यामल
कर दो मुझको भी श्यामल श्यामल
ओ मेरे "श्याम पिया "
होरी का बना है बहाना
श्याम तुम्हें है मिलने आना
अपने ही रंग में रंग कर है जाना
ओ मेरे "रंगरेजिया"
एक फाग हम संग भी खेलो
तुम हो मोहन राधे मुझे बना लो
जन्म जन्म की आस मिटा दो
एक ही बूँद में प्यास मिटा दो
ओ मेरे "मोहनिया "
आज तो बाजी दिल की लगा दी
श्याम रंग में चूनर रंग दी
जीत गयी तो बनूंगी तुम्हारी
हार गयी तो अपनी बनाना
अब न चलेगा कोई बहाना
श्याम रंग में है रंग जाना
ओ मेरे "श्यामलिया "
ओ रंगरेजिया मेरी रंग दो चुनरिया
ओ सांवरिया मेरी रंग दो चुनरिया
ओ बनवारी बनो मेरे खिवैया
ओ गिरधारी पार लगा दो नैया
38 टिप्पणियां:
बहुत ही बढ़िया
आपको होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।
सादर
बरस बीता के अब होली आई
मन में उगे हैं आम के बौर
महके है आँगन
खनके है चूड़ी
चेहरे पे प्यार की लाली है छाई
कान्हा ले ले सारे रंग
प्यार के रंग कान्हा प्यार के रंग
होली आई होली आई
रंग दे चुनर कान्हा जी भरके ...
सुंदर... होली की शुभकामनाएं...
बहुत बढ़िया रचना होली पर.
होली की हार्दिक शुभकामनायें.
गिरधारी, हे मुरलीधारी..
उफ.....कितना सुंदर लिखा है आपने......रंगरेजिया
होली के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाये !
सुन्दर होली गीत ।
होली की शुभकामनायें ।
वाह वंदना जी...
श्याम रंग रंगी सुन्दर रचना...
आपको और परिवार को होली की शुभकामनाएँ.
वाह!!!!!बहुत सुंदर बेहतरीन प्रस्तुति,सुंदर भाव अभिव्यक्ति....
वंदना जी,...होली की बहुत२ बधाई शुभकामनाए...
bhtrin holi mubark ho bahn vandna ji
रचना... बहुत बहुत बधाई...
होली की शुभकामनाएं....
बहुत अच्छी प्रस्तुति| होली की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ|
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपको सपरिवार होली की मंगलकामनाएँ!
बहुत अच्छी प्रस्तुति| होली की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ|
बहुत ही खुबसूरत रंगों से भरा हो आपका होली का त्यौहार.....
आपको सपरिवार होली की मंगलकामनाएँ!
आपके ब्लॉग पर आते ही मथुरा-वृंदावन का-सा समां बंधा हुआ पाता हूं।
JIS RANG CHAAHO CHOONAR RANG , AATMSAMARPAN KEE
YEH PAAWAN BHAVNA MAN KO CHHOO GAYEE HAI .
बढ़िया गीत ..होली मुबारक.
अति सुंदर ..... शुभकामनायें
सुन्दर अभिव्यक्ति!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
होली की लख -लख बधाईयाँ , सुखी समृद्ध सरस गरिमामयी होली की कामना ,शुभकामना ......./
बहुत सुन्दर गीत !
सुंदर रचना
होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ.....
**************************************
वाह ,,,,बहूत सुंदर,प्यारी रचना,,,
होली पर्व कि शुभ कामनाये
************************************
ati sundar ,holi ki badhai
सुंदर होली गीत
उमंग-तरंग-रंग एवं परस्पर प्रेम का पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
इस आशा के साथ की ये होली सभी के जीवन में ख़ुशियों के ढेर सारे रंग भर दे ....!!
सादर,
हिमकर
होली एवं महिला दिवस ही हार्दिक शुभकामनायें...
sundar kavita
अति सुंदर|
वाह जी...
होली मुबारक!!
कान्हा से रंगाई चुनर पर फिर कोई रंग ना चढ़ेगा !
होली की बधाई !
ओ गिरधारी पार लगा दो नैया...
बहुत सुन्दर रचना...
होली की सादर बधाईयां...
कान्हा और उसकी दीवानी के रंग में रंगी आपकी रचना बहुत सुन्दर है...
सादर.
bahut sunder......
जहां हार में भी जीत की अनुभूति हो और जीत में भी समर्पण का भाव दिखे,प्रेम अगर कहीं है तो वहीं है,वहीं है,वहीं है।
'श्याम रंग में है रंग जाना'
आपके मन रुपी बरसाने में कान्हा ने खूब
रंग बरसाए है जी.
कृपा प्रसाद के छींटों से अनुग्रहित कर दिया है आपने.
एक टिप्पणी भेजें