बन चुकी है गठरी सी
सिकुड़ चुके हैं अंग प्रत्यंग
बडबडाती रहती है जाने क्या क्या
सोते जागते, उठते बैठते
पूछो, तो कहती है - कुछ नहीं
सिर्फ देह का ही नहीं हो रहा विलोपन
अपितु अस्थि मांस मज्जा भी
शनैः शनैः छोड़ रही हैं स्थान रिक्त
और कर रही है वो पदार्पण
एक बार फिर से अपने शिशुत्व की ओर
शिशु
सोता है, रोता है, खाता है और सोता है
बस ऐसे ही तो बन चुकी है उसकी दिनचर्या
जहाँ स्वयं के शरीर का भार भी नहीं उठा पा रही
शिशु जो नहीं उठ बैठ पाता खुद से
नहीं नहा सकता खुद से
यहाँ तक कि चलने को भी जरूरत होती है सहारे की
नहीं ओढ़ पाता कम्बल या रजाई खुद से
सर्द गर्म से होता है जो परे
मानो समाधिस्थ हो कोई ऋषि मुनि किसी तपस्या में
इन्द्रियों पर नहीं होता जहाँ नियंत्रण
मल मूत्र विसर्जन स्वाभाविक प्रक्रिया सा
जहाँ होता है बिस्तर में ही संपन्न
यूँ शिशुवत हो गया उसका सब व्यवहार
लगता है जैसे उसने भी
ले लिया है जन्म दोबारा एक ही जन्म में
जन्म क्या है और मरण क्या?
जन्मने के बाद और मरने से पहले
हो जाती है दैहिक अवस्था जब समान
फिर शोक किसका और क्यों?
चक्र चलता है पुनः पुनः
लौटता है फिर फिर मौसम
यही तो है आवागमन
देह में देह का
आत्मा में आत्मा का
मृत्यु में जन्म का और जन्म में मृत्यु का
शायद यही कहलाता है पुनर्जन्म
प्रौढत्व से शिशुत्व की यात्रा में
मैं देख रही हूँ ... माँ को फिर से शिशु बनते हुए
5 टिप्पणियां:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (08-02-2019) को "यादों का झरोखा" (चर्चा अंक-3241) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार ८ फरवरी २०१९ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
बेहतरीन रचना
हदयस्पर्शी ....
मार्मिक रचना.... जीवन के आखिरी पड़ाव का सजीव चित्रण ,सादर नमन
जी सटीक सार्थक हृदय स्पर्शी रचना ।
एक टिप्पणी भेजें