चलूँ कि
बहुत अँधेरा है तेरे शहर में
दरख्तों के घनेरे सायों में
उम्र से लम्बी परछाईं है
तू उस जहान की जोगन है
मैं तन्हाइयों का सौदाई हूँ
आ के गले मिलने की
रीत न हमने दोहराई है
ये सदियों से बिछड़ी रूह की
बस आर्तध्वनि उभर आई है
तेरे मेरे मिलन की उसने
न कोई जगह बनायी है
चलूँ कि
बहुत अँधेरा है तेरे शहर में ...
4 टिप्पणियां:
सुन्दर और भावपूर्ण रचना ।
सुन्दर और भावपूर्ण रचना ।
सुंदर रचना.
अर्थपूर्ण रचना ...
एक टिप्पणी भेजें