पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

शनिवार, 19 जुलाई 2014

नपुंसक समाज के नपुंसकों

वो कहते हैं 
नपुंसक समाज के नपुंसकों 
तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते 
हम तो ऐसा ही करेंगे 
कानून क्या बिगाडेगा हमारा 
जब अब तक न कुछ बिगाड सका 
अमानवीयता की हर हद को तोड कर 
नये नये तरीके ईजाद करेंगे 
मानवीयता की हर हद को तोड कर 
ब्लात्कार करेंगे ब्लात्कार करेंगे ब्लात्कार करेंगे 

बलात्कार अमानवीयता संवेदनहीनता महज थोथे शब्द भर रह गये

शर्मसार होने को क्या अब भी कुछ बचा रह गया है जो समाज देश कानून सब कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं जिन्हें पता नहीं चल रहा कि किस आग को हवा दे रहे हैं , कल जाने और कितना वीभस्त होगा ये तो सिर्फ़ एक शुरुआत है यदि अभी नहीं संभले तो कल तुम्हारी आँखों के आगे भी ये मानसिक विक्षिप्त कुछ भी कर सकते हैं और तुम नपुंसकों से कुछ नहीं कर पाओगे समय रह्ते चेतो , जागो और कुछ न्याय कानून से हटकर कदम उठाओ ताकि सीधा संदेश जाए ऐसे दरिंदों तक ……अब यदि कुछ किया तो क्या हश्र होगा उसका दम दिखाओ नहीं तो तैयार रहना बर्बादी हर घर के आगे दस्तक दे रही है ।

13 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

रचना अच्छी लगी ।

Rajendra kumar ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण और मार्मिक प्रस्तुती,आभार।

Pratibha Verma ने कहा…

वहशी सोंच वाले क्या सच में सोंचने और समझने की क्षमता रखते हैं.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बिल्कुल सही नामं दिया आपने।
--
शोचनीय स्थिति है आज वास्तव में।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बिल्कुल सही नामं दिया आपने।
--
शोचनीय स्थिति है आज वास्तव में।

ब्लॉग बुलेटिन ने कहा…

ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, पानी वाला एटीएम - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

Unknown ने कहा…

क्या बात गई। झकझोर दिया आपके शब्दों ने। आज ऐसे हि आह्वन की जरुरत है।। समाज को बचाना है तो कठोर फैसले करने होंगे और अब समय आ गया है की हम जानवरों के साथ इंसानी कानून लगाने से बाज आये। और उन्हें वैसी हि सजा दें जैसी एक जानवर दरिन्दे को देनी चाहिए

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

कड़वा सच ।

Onkar ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

सच में ये शब्द थोथे ही लगते हैं.....

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

:(

Unknown ने कहा…

सच है आपका आक्रोश कितनी प्रगति कर ली है समाज ने दरिंदगी के उतरोत्तर प्रगतिशील तरीके एजाद कर लिए दरिंदों ने जिनहे कहते हुये भी कल्पना भी शर्मा जाये...... एक जुट खड़े होने का समय है

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

क्या कहूँ दी ..अब तो शब्द भी साथ नहीं देते ये सब देख कर