पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

मंगलवार, 17 जुलाई 2012

ख्वाब क्यूँ?……………एक प्रश्नचिन्ह ?

ख्वाब क्यूँ?
एक प्रश्नचिन्ह ?
बात तो सही है
क्यूँ देखें ख्वाब?
क्या जरूरी है 
ख्वाब पूरे हों ही 
मगर फिर भी
ख्वाब तो देखे जाते हैं
शायद उन्ही के सहारे 
ज़िन्दगी गुजार जाते हैं
आधी अधूरी सी 
अधखिली सी ज़िन्दगी
अधूरे ख्वाब की अधूरी तस्वीर
जब बन जाती है ज़िन्दगी
शायद "ख्वाब क्यूँ" का सही उत्तर 
दे जाती है ज़िन्दगी 
यूँ तो ख्वाबों के गुंचे 
रोज खिलते हैं ख्वाबगाह में
मगर हर ख्याली गुंचा 
चढ़ सके देवता पर 
जरूरी तो नहीं
कुछ ख्वाब के गुंचे 
अर्थियों की शोभा बनते हैं
तो भी क्या हुआ
अपने होने को तो 
सिद्ध कर देते हैं
बस होना...... सिद्ध होना जरूरी है
अस्तित्व है.......ये जरूरी है
फिर चाहे ज़िन्दगी क्षणिक ही क्यों ना हो
चाहे ख्वाब की हो या हकीकत की
मगर देखे ख्वाब ही बुलंदियां पाते हैं
जिन ख्वाबों का अस्तित्व ही ना हो
वो कहाँ कोई मुकाम पा सकते हैं
शायद इसीलिए ख्वाब का होना जरूरी है
यूँ ही नहीं कण कण में परमात्मा बसता है
अस्तित्व तो उसका भी है ही ना
बेशक दिखे ना दिखे मगर 
अपने होने का अहसास करा देता है
और उसे पाने की चाह बलवती हो जाती है
बस वैसे ही 
ख्वाब है तो चाहत है
चाहत है तो पाने की तमन्ना है
तमन्ना है तो खोज है
खोज है तो अस्तित्व है 
अस्तित्व है तभी आकार निर्माण होता है
फिर ख्वाब तो ख्वाब है
निराकार में भी साकार होता है 
तो फिर कैसे ख्वाब के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगा दूं ?
 
 


27 टिप्‍पणियां:

Rajesh Kumari ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति शब्द संयोजन भाव अतिउत्तम दूसरी बार पढने पर भी उतना ही मजा आया वंदना जी

सदा ने कहा…

तो फिर कैसे ख्‍वाब के अस्तित्‍व पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा दूं ...
वाह ... बेहतरीन भाव संयोजित किये हैं आपने ... आभार उत्‍कृष्‍ट लेखन के लिए

रश्मि प्रभा... ने कहा…

क्योंकि हमने ख़्वाबों को जाना है

Maheshwari kaneri ने कहा…

सही कहा ख्वाब है तो चाहत भी है..यही सत्य है.

बेनामी ने कहा…

रश्मि जी की पोस्ट की जवाबी पोस्ट....वाह वंदना जी ।

vandana gupta ने कहा…

@ इमरान अंसारी जी ये रश्मि जी की पोस्ट का जवाब नही है ये तो शब्दो की चाक पर ख्वाब क्यूँ शीर्षक दिया गया था जिस पर सबने अपने अपने ढंग से कविता लिखनी थी बस रश्मि जी ने अपनी लिखी और मैने अपनी:)

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

बहुत सुन्दर वंदना जी....
u just play with words....

regards

anu

संध्या शर्मा ने कहा…

ख्वाब तो ख्वाब है
निराकार में भी साकार
सचमुच जब हम इन ख्वाबों की दुनिया में होते हैं तो जी लेते हैं उस निराकार को साकार की तरह... बहुत सुन्दर भाव... आभार वंदना जी

Ramakant Singh ने कहा…

सही कहा आपने

kshama ने कहा…

Ab lagta hai,kaash! Khwab na dekhe hote!

राजेश सिंह ने कहा…

निसंदेह ख्वाबो के अस्तित्व से तो कतई इंकार किया ही नहीं जा सकता है .भले ही वो सच हो या नहीं मात्र उनका होना ही पर्याप्त है.आपने सुना तो होगा -जिन्दगी ख्वाब है ख्वाब में भला सच है क्या और झूठ क्या

pran sharma ने कहा…

WAH , VANDANA JI , KWAAB KE ASTITV
KE KYA KAHNE !

KHWAAB DEKHA TO YE HUAA MASOOS
MUJHKO AA KAR JAGAA DIYAA TOONE

संगीता पुरी ने कहा…

ख्‍वाब का होना जरूरी है ..

एक नजर समग्र गत्‍यात्‍मक ज्‍योतिष पर भी डालें

Vinay ने कहा…

सुंदर अति मनभावन

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

khwaab na ho to neeras hai jindgi.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

ख्वाब ही तो जिंदगी बुनते हैं, बहुत सुंदर.

रामराम

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

shabdo ki chak pe padha tha, behtareen!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

ख्वाब आवश्यक हैं।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सच कहा है ख्वाब हैं तो जीवन है वर्ना निरर्थक हो जायगा जीवन उमंग न रहेगी कोई ...

amit kumar srivastava ने कहा…

ख़्वाब ही तो जीवन है ,
वरना ज़िन्दगी तो कब की दम तोड़ चुकी होती |

बेनामी ने कहा…

ओह तो ये बात है.....दोनों की ही कवितायेँ बढ़िया और शानदार हैं....माफ़ कीजियेगा मुझे पता नहीं था इस बारे में :-)

mridula pradhan ने कहा…

bahot achchi likhi......

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत खूब .... ख्वाब न हो तो फिर क्या जीना ...

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

बेहतरीन भाव संयोजित किये हैं,बहुत बढ़िया प्रस्तुति!आभार .
सादर
आपका सवाई
ऐसे नबंरो पर कॉल ना करे. पढ़ें और शेयर

Satish Chandra Satyarthi ने कहा…

खोज, अस्तित्व और ख्वाब के बीच कुछ ढूंढती कविता अच्छी लगी...

Onkar ने कहा…

सुन्दर रचना

bkaskar bhumi ने कहा…

वंदना जी नमस्कार...
आपके ब्लॉग 'जिंदगी...एक खामोश सफर'से लेख भास्कर भूमि में प्रकाशित किए जा रहे है। आज 14 अगस्त को 'बिन भक्ति ज्ञान अधूरा' शीर्षक के लेख को प्रकाशित किया गया है। इसे पढऩे के लिए bhaskarbhumi.com में जाकर ई पेपर में पेज नं. 8 ब्लॉगरी में देख सकते है।
धन्यवाद
फीचर प्रभारी
नीति श्रीवास्तव