हे रुष्ट प्रकृति
करके क्रोध का त्याग
होंगी तुम कैसे प्रसन्न?
ये मूढ़ मानव
है तो तुम्हारी ही संतान
लाड़ का कर दुरुपयोग
पहुँचाई तुम्हारे जिया को ठेस
जानता है मानता है
कर दो क्षमा अब हे जीवनदायिनी
हे प्रेम वत्सला! इतना क्रोध ठीक नहीं
तू दया ममता की खान है
तुझसे ही तो पृथ्वी की शान है
तू ही माँ, तू ही देवी, तू ही जग कल्याणी
तुझसे ही पाएं आधार नर नारी
मगर
तेरी रुग्ण देह नहीं देख सका
देखा तो भी अनदेखा किया
अपने गुरुर में मगरूर हो
तुझे ही भट्टी में झोंक दिया
अब तेरी रूह के फफोलों से
नज़र न मिला पाता है
खुद पर जब बीती
तब तेरे दर्द की थाह पाता है
हे करुणामयी ! अब कर कल्याण
स्वच्छता निर्मलता के आभूषण से कर श्रृंगार
फिर विभोर हो कर नृत्य कदमताल
मुस्कुरा खिलखिला प्रफुल्लित हो जा
मानव को क्षमा कर फिर से सुरभित हो जा
अब न तेरा शोषण करेगा
ओ प्रकृति! बस शीश झुका तेरी शक्ति को ही नमन करेगा