मैं बन के कली खिल गयी
जो तुमने छुआ मन मेरा
मै मेघ मल्हार बन गयी
२)
कभी रंग मेरा निखर गया
कभी रंग मेरा निखर गया
कभी रूप मेरा बदल गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
आईना भी सिहर उठा
ये धूप का रंग उड़ गया
जो रूप पर मेरे चढ़ गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
इन्द्रधनुष बिखर गया
३)
तब प्रीत का सिन्दूर लगा लिया
माँग में अपनी सजा लिया
जो तुमने छुआ मन मेरा
दुल्हन सा ये खिल उठा
4)
कभी आधारशिला बन गया
कभी नव पल्लव सा खिल गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
हरसिंगार सा खिल गया
5)
कभी ओस सा झर गया
कभी मुख प्रदीप्त कर गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
सांझ को भी सुबह कर गया
6)
कभी बसंत कहीं खिल गया
कभी सावन कहीं बरस गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
आस का हर बीज उपज गया
7)
कभी सितार सा बज उठा
कभी गीत नया बन गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
इक राग दरबारी बन गया
8)
कभी गीता के श्लोकों सा
कभी कुरान की आयतों सा
जो तुमने छुआ मन मेरा
मानस की चौपाई सा सज गया
9)
मैं वेगवती नदी बन गयी
जो सागर का तट मिला
जो तुमने छुआ मन मेरा
कश्ती को किनारा मिल गया
10)
कभी बंसी सा बज गया
कभी राधा चरण सा लिपट गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
माखन चोर सा बन गया
11)
जो नज़र से छुआ तूने
चाँदनी भी छिटक गयी
जो तुमने छुआ मन मेरा
वो रास्ता भी भटक गयी
12)
कभी दिल की किताब बन गयी
कभी नज़रों का ख्वाब बन गयी
जो तुमने छुआ मन मेरा
मैं आफ़ताब बन गयी
13)
प्रेम का वो रंग चढ़ा
रोम - रोम में उतर गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
राधा कृष्ण सा बन गया
34 टिप्पणियां:
प्रेम का वो रंग चढ़ा
रोम - रोम में उतर गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
राधा कृष्ण सा बन गया
बड़ा पक्का है, प्रीत का रंग एक बार चढ़ गया तो बस चढ़ गया...
सुन्दर.... आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
बहुत सुन्दर कविता ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
नववर्ष की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.
राधा कृष्ण,माखन चोर आपके मन
को शत शत प्रणाम मेरा.
आपकी वंदना करना तो अब बनता है जी.
आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
बड़ा ही प्रभावशाली स्पर्श
प्रेम जब भी घटित होता है,इसी रूप में होता है.
शब्दों ने बताया विभिन्न रूपों को - अद्वैत है सबकुछ ,
नया वर्ष प्रभु के आशीर्वचनों से परिपूर्ण हो ...
प्रभाव शाली सुंदर रचना मनमोहक अभिव्यक्ति ,.....
नया साल "2012" सुखद एवं मंगलमय हो,....
नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--
Bahut,bahut sundar rachana!
Naya saal bahut mubarak ho!
प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट पर आप आमंत्रित हैं । नव वर्ष की अशेष शुभकामनाएं । धन्यवाद ।
प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे नए पोस्ट पर आप आमंत्रित हैं । नव वर्ष की अशेष शुभकामनाएं । धन्यवाद ।
नववर्ष मंगलमय हो।
जो तुमने छुआ मन मेरा ...
इन्द्रधनुषी रूप और हरसिंगार मन ने प्रेम का राग जाने किस साज पर बजाया जो वसंत और सावन को फीका कर गया !
bahut sundar...
happy new year to you and your family....
सुन्दर रचना.. हर क्षण मंगलमय हो..
wah, Prem ka sparsh kayam rahe...
Kalam ka aapka jaadoo kayam rahe...
Behtareen...
www.poeticprakash.com
आपको नव-वर्ष 2012 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
आप को सपरिवार नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं.
इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना,
दिल मे यादो क चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2011 का,
अपना साथ 2012 मे भी इस तहरे बनाए रखना,
!! नया साल मुबारक !!
आप को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया, आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ, एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से नया साल मुबारक हो ॥
सादर
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
एक ब्लॉग सबका
आज का आगरा
बहुत सुन्दर रचना.....
नव वर्ष मंगलमय हो...
प्रेम का वो रंग चढ़ा
रोम - रोम में उतर गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
राधा कृष्ण सा बन गया.......
prem ki anokhi kraty...happy new year .
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें. छलके सुख, समृद्धि का मंगलघट. आये जीवन में आपके हर्ष, उल्लास और खुशियाँ अपार.
सादर,
हिमकर
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..khubsurat bhawnaayen
प्रेम का वो रंग चढ़ा
रोम - रोम में उतर गया
जो तुमने छुआ मन मेरा
राधा कृष्ण सा बन गया
भावनाओं का अनूठा संगम ...नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।
बेहतरीन.... नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं
बहुत सुन्दर.... सादर बधाई और नूतन वर्ष की सादर शुभकामनाएं
बहुत अच्छी भावमयी रचना .. नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को नये साल की ढेर सारी शुभकामनायें !
बहुत सुन्दर कविता ।
प्रेम का रंग तो ऐसे ही चड़ता है ... राधा करिश हो जाते हैं ...
आपको नव वर्ष की मंगल कामनाएं ...
PYAR KE RANG MEIN RACHEE - BASEE
SABHEE KSHANIKAAYEN ACHCHHEE LAGEE
HAI .
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।अति सुन्दर रचना.....
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.अति सुन्दर रचना.....
gazab ki prastuti no words to say vandana jee.thanks.
bahut sundar abhivyakti
एक टिप्पणी भेजें