पृष्ठ

अनुमति जरूरी है

मेरी अनुमति के बिना मेरे ब्लोग से कोई भी पोस्ट कहीं ना लगाई जाये और ना ही मेरे नाम और चित्र का प्रयोग किया जाये

my free copyright

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

आओ सजन वर्षगणना करें





आओ सजन वर्षगणना करें
बीते वर्षों का अवलोकन करें
पहला वर्ष आँधियों  की गर्द
दूसरा वर्ष एक संघर्ष
तीसरा वर्ष सुनहरा ख्वाब
चौथे पांचवें हवा हो गए
बिटिया के साथ कहाँ खो गए
ज़िन्दगी मस्त गुज़रने लगी
अभावों में भी रौशन होने लगी
सातवें वर्ष सूरज रौशन हुआ
एक नया मेहमान
ज़िन्दगी में आ गया
परिवार पूरा हो गया
आठवां वर्ष संघर्ष लाया था
बेटे को भारी बताया था
मगर ज़िन्दगी रफ़्तार पकडती रही
जाने कितने मौसम बदलती रही
कभी मौसम आते जाते रहे
कभी ज़िन्दगी में ठहरते रहे
कुछ पतझड़ भी आने बाकी थे
ज़िन्दगी के इम्तिहान बाकी थे
कभी आत्मा लहूलुहान होती रही
कभी ज़िन्दगी से लडती रही
एक छोर तुमने सम्हाला था
दूजा मुझमे समाया था
संघर्षों ने हमको बताया था
ज़िन्दगी फूलों की सेज ही नहीं
काँटों के बाग़ भी मिलते हैं
बचकर चलने वाले ही पार निकलते हैं
अपने परायों की पहचान होने लगी
ज़िन्दगी भी हैरान होने लगी
कभी हम परेशान होते थे
अब ज़िन्दगी परेशान होने लगी
कैसे ये हँस लेते हैं
ज़िन्दगी से लड़ लेते हैं
जीना आखिर हम सीख ही गए
२३ वर्ष पल में बीत गए
क्या खोया क्या पाया है
इसका ना हिसाब लगाया है
अब चाहतों की कोई चाहत नहीं
बीते वर्षों के अवलोकन में
एक बात समझ आ गयी
किसी सहारे की आदत नहीं
मगर एक दूजे बिन हम अधूरे हैं
इतना हमें समझा गयी
ज़िन्दगी हमें रास आ गयी

आओ सजन आने वाले कल में
एक नया कल सजायें
अब ज़िन्दगी को उसका मुकाम दिलाएं
जो छूट गया था जीवन में
उसको अब सफल बनाएँ
कुछ अपने कुछ तुम्हारे सपनो का
एक नया जहान बनाएँ 

 ज़िन्दगी की अनुभूतियाँ ज़िन्दगी के साथ रहती हैं और कदम कदम पर एक नया अहसास देती हैं फिर चाहे एक अरसा ही क्यों ना बीत गया हो मगर जेहन में ताज़ा रहती हैं कम से कम वो जिन्हें हम याद रखना चाहते हैं .उन्ही यादों में से कुछ यादें साथ साथ चलती हैं और ले जाती हैं हमें एक ऐसे जहान में जहाँ हम उनसे रु-ब-रु होते हैं तो पता चलता है वक्त तो अभी शायद वहीँ खड़ा है जिसे हम सोच रहे थे कि फिसल गया हाथ से वो तो आज भी उसी दहलीज पर इंतज़ार में खड़ा है कि कब कोई आएगा दिया रोशन करने .

वक्त ने किया क्या हसीन सितम हम रहे ना हम तुम रहे ना तुम...........कितना सही कहा है किसी ने ...........ऐसा ही तो होता है जब एक पौधे को एक आँगन से उखाड़ कर दूजे में रोपा जाता है और फिर वो उस आँगन की हवा , पानी , मिटटी और स्नेह से धीरे धीरे वहाँ खिलना शुरू कर देता है ...........उसे उस आँगन में कोई अपना मिल जाता है जो उसके जीवन में साथी की कमी पूरी कर देता है तो वो उसमे अपना जीवन देखने लगता है और वक्त के साथ वो पौधा एक वृक्ष बन जाता है  मगर साथ चलते चलते उसका साथी और वो पौधा कब एक दूसरे के पूरक बन जाते हैं पता ही नहीं चलता एक के बिना दूजे का अस्तित्व जैसे अधूरा लगने लगता है ..........कब साथी से एक बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं उन्हें पता नहीं चलता मगर ये वक्त है ना सब बता देता है जब एक अरसा साथ रहने के बाद एक दूसरे की अहमियत का अहसास होता है.

आज शादी की 23 वीं सालगिरह पर ज़िन्दगी के सफ़र में-------- पवन जी जैसा साथी जो पति के अलावा एक दोस्त भी बने और दोस्त के साथ सफ़र कैसे तय हो जाता है पता ही नहीं चलता ...........वो  मार्गदर्शक  भी बने ............सही मायनो में हमसफ़र ...........तभी सफ़र यहाँ तक पहुँच पाया ...........

 अब तो बस यही तमन्ना है .........
ज़िन्दगी की शाम उनकी बाँहों में हो 
और फिर उस सुबह की कोई शाम ना हो

81 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

शादी की वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई और शुभकामना...आपकी वर्श्गानना कभी खतम ना हो यही है कामना..

Swarajya karun ने कहा…

आपको शादी की साल-गिरह की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. सुंदर कविता के लिए आभार.

Dr. Yogendra Pal ने कहा…

क्या कहा जाये,

आपकी हर रचना एक से बढ़कर एक होती है

शिवा ने कहा…

वंदना जी ,
बहुत सुंदर रचना .

Satish Saxena ने कहा…

आपकी इस पोस्ट से आप दोनों के मध्य मज़बूत बंधन और प्यार महसूस होता है सो मेरी हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें !

आशा है कि आपकी दोस्ती दिन दूनी रात चौगुनी होगी !

निर्मला कपिला ने कहा…

शादी की 25वीं वर्ष्गाँठ पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें। जिसने काँटों की सेज पर भी 25 साल का सफर तय कर लिया समझो उसने घर को स्वर्ग बना दिया। एक बार फिर से बधाई।

ZEAL ने कहा…

वाह वंदना जी ! क्या बेहतरीन प्रस्तुति है । आपको एवं पवन जी शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Rakesh Kumar ने कहा…

"Aasama ke neeche,hum aaj apne peeche kadam ke nisan banaate chalen,
pyaar ka jahaan basate chalen"
Aapki shaadi ki shubh varshganth per bahut bahut badhai aur shubhkamana.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

आपका ये सफर यूँ ही चलता रहे
हज़ार मुस्कानों के साथ
शुभकामना स्वीकार कीजिए
इन शब्दों के साथ

वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं.

सादर

वाणी गीत ने कहा…

क्या बात है ...
शादी की तेईसवी सालगिरह बहुत मुबारक हो !

हम भी बस आपके पीछे -पीछे ही चल रहे हैं ...और बिलकुल ऐसी ही भावनाएं ...

जिंदगी के संघर्ष रिश्तों को और मजबूत करते हैं ...कभी गलतफहमियां , कभी तकरार , कभी प्यार ....हर रंग है इस कविता में और एक सफल दांपत्य की कहानी भी ...

एक बार फिर से बहुत बधाई और शुभकामनाये !

सदा ने कहा…

वंदना जी, आपको शादी की साल-गिरह की बहुत-बहुत बधाई, इस अवसर पर आपने बहुत ही बेहतरीन लिखा है एक बार फिर से शुभकामनायें ।

बेनामी ने कहा…

वंदना जी,

शादी की सालगिरह की तहेदिल से शुभकामनायें......

इस मौके पर पूरा निचोड़ बहुत सुन्दर तरीके से लिखा है आपने......साथी अच्छा हो तो लम्बे से लम्बा सफ़र भी कट जाता है......भावी जीवन के लिए मेरी शुभकामनाये........आशा है ऐसे ही एक दिन मैं आपको आपकी शादी की स्वर्ण जयंती की बधाई दूँगा :-)

vandana gupta ने कहा…

@शास्त्री जी,@अरुण जी , @स्वराज करुण जी , @ओगेन्द्र पाल जी ,@ शिव कुमार जी, @सतीश सक्सेना जी ,@ दिव्या जी ,@ राकेश जी , @यशवंत जी ,@ वाणी गीत जी, @सदा जी ,@ इमरान अन्सारी जी आप सबकी तहे दिल से आभारी हूँ जो आप सबने इतना स्नेह दिया ...............प्रसन्नता से दिल गदगद हो गया………धन्यवाद्।

vandana gupta ने कहा…

@ निर्मला दी,
तहे दिल से आभारी हूँ आप सब के स्नेह से अभिभूत हुयी………वैसे ये 23 वीं वर्षगाँठ है अभी 25वीं मे 2 साल बाकी हैं…………आपने जिस तरीके से शुभकामना दी है उससे लगा जैसे 25 वीं ही हो…………आभार्।

Aparajita ने कहा…

MANY MANY HAPPY RETURNS OF THE DAY...


BAHUT SUNDAR RACHNA....

संजय भास्‍कर ने कहा…

आदरणीय वंदना जी
नमस्कार !
आप दोनों के मध्य मज़बूत बंधन और प्यार महसूस होता है
शादी की 25वीं वर्ष्गाँठ पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।

संजय भास्‍कर ने कहा…

वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं.

संजय भास्‍कर ने कहा…

वंदना जी, आपको शादी की साल-गिरह की बहुत-बहुत बधाई,

संजय भास्‍कर ने कहा…

आदरणीय वंदना जी
नमस्कार !
आप दोनों के मध्य मज़बूत बंधन और प्यार महसूस होता है
शादी की 23वीं वर्ष्गाँठ पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।

vandana gupta ने कहा…

@ मनप्रीत जी, @ अपराजिता, @ संजय आप सबके स्नेह से अभिभूत हुयी………आभार्।

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

विवाह की वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई ....

बीते वर्षों की गणना बहुत अच्छी लगी ...ज़िंदगी यूँ ही रफ़्तार पकडती है ...अच्छी प्रस्तुति

mridula pradhan ने कहा…

सुखी,सफल,संतुष्ट एवं सम्पूर्ण वैवाहिक-जीवन की शुभकामनाओं के साथ .......

संजय भास्‍कर ने कहा…

आदरणीय वंदना जी
नमस्कार !
ये जोड़ी सदा मुस्कुराती रहे यही कामना है ईश्वर से
आप दोनों को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप स्वस्थ , सुखी , प्रसन्न और दीर्घायु हों , हार्दिक शुभकामनाएं हैं

संजय भास्कर

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

---------
अंतरिक्ष में वैलेंटाइन डे।
अंधविश्‍वास:महिलाएं बदनाम क्‍यों हैं?

Anupriya ने कहा…

salon ka palon me sundar varnan...adbhut shabd sanyojan...
shaadi ki saalgirah aapko aur bhai sahab ko bahut bahut mubarak ho...
aur sau saal aap ek duje ke sath aise hi khushi khushi gujaaren...
luv u :)

केवल राम ने कहा…

कभी हम परेशान होते थे
अब ज़िन्दगी परेशान होने लगी

आदरणीय वंदना जी
आत्मविश्वास से परिपूर्ण आपकी यह कविता आपके जीवन अनुभवों का एक दस्तावेज है ....आज आपकी 23 वीं वैवाहिक वर्षगांठ है ..इस उपलक्ष पर आपको तहे दिल से बधाई ....ईश्वर से प्रार्थना है कि ...आपका यह जीवन सफ़र वर्षों तक प्यार और खुशहाली के साथ बीते ...हार्दिक शुभकामनायें

shikha varshney ने कहा…

अरे वाह बीते वर्षों का लेखा जोखा दिया है ..बहुत ही खूबसूरत अंदाज..
शादी कि सालगिरह की बहुत बहुत बधाई वंदना जी

vijay kumar sappatti ने कहा…

badhayi ho ji badhayi .. bahut lamba safar palo me hi tay ho jaata hai agar jeevansaathi pahle dost ho baad me lifepartner ho ... aur aapko ye khushiya mili , bahut bahut badhayi ji

rashmi ravija ने कहा…

शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
रचना तो सुन्दर है ही...पर ये युगल तस्वीर अति सुन्दर है :)

संध्या शर्मा ने कहा…

शादी की वर्षगांठ पर आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनायें......आपकी वर्ष गणना यूँ ही चलती रहे सालों साल तक...
हमसफर जब दोस्त और मार्गदर्शक बन जाता है तो ये सफ़र कितना सुहाना हो जाता है, और कैसे तय हो जाता है पता ही नहीं चलता........कितनी पवित्र और प्रेम से अभिभूत भावनाएं ....आभार

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

arre wah!! aapki vivah varshganth thi..:)
bahut bahut shubhkamnayen...!
itni behtareen prastuti, dil khush ho gaya..:)

vandana gupta ने कहा…

@सन्ध्या जी, @विजय जी, @मृदुला जी,@ जाकिर जी ,@ विजय जी , @रश्मि जी,@ शिखा जी, @मुकेश जी, @संगीता जी , @अनुप्रिया जी , @केवल राम जी आप सबकी तहे दिल से आभारी हूँ जो आप सबने इतना स्नेह दिया ...............प्रसन्नता से दिल गदगद हो गया………धन्यवाद्।

धीरेन्द्र सिंह ने कहा…

पवन के सामने यह फूल खिला : जिंदगी ने कहा खूब मीत मिला : यह खुशियाँ,यह तरंग मस्त उमंग रहें : वंदना से ही जग को ही प्रीत मिला.

आप दोनों को प्यारी-प्यारी शुभकामनाएं...

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई और शुभकामना...

डॉ टी एस दराल ने कहा…

वैवाहिक वर्षगांठ पर एक नायाब तोहफा ।
आप दोनों को वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनायें और बधाई ।

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

शादी की वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं ! और जीवन का लेखा जोखा बहुत खूब...

Sushil Bakliwal ने कहा…

अत्यन्त खुबसूरती से आपने 53 पंक्तियों में 23 साल का समूचा सफर समेट दिया.

शादी की सालगिरह पर आप दोनों को बहुत-बहुत बधाईयां...

Shikha Kaushik ने कहा…

pavan ji v aapko shadi ki varshgathh ki bahut bahut badhai .kavita ke madhyam se aapne vaivahik jeevan ke pal pal ko bahut hi sundarta ke sath hamare samksh rakha hai .aaj aapka purn parichay prapt huaa .bhagvan aap ke vaivahik jeevan ko sundartam banayen v aashishon ki varsha se aap dono ko beega de yahi prabhu se prathna hai .shubhkamnaon ke sath ...

smshindi By Sonu ने कहा…

वंदना जी,आपको शादी की साल-गिरह की बहुत-बहुत बधाई,

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

* आदरणीया वंदना जी *
* आदरणीय पवन जी *

~*~शुभविवाह की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !~*~

जीवन में खिलता रहे , बारह मास बसंत !
ख़ुशियों का सुख-हर्ष का , कभी न आए अंत !!

- राजेन्द्र स्वर्णकार

Creative Manch ने कहा…

शादी की 25वीं सालगिरह की बहुत बहुत बधाई .
इस अवसर पर प्रस्तुत यह बहुत सुंदर रचना है.

'मिलिए रेखाओं के अप्रतिम जादूगर से '

amit kumar srivastava ने कहा…

बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं । ईश्वर करे आप सपरिवार सदा मुस्कुराती रहें ।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जीवन कथा को कवितामयी बना दिया।

दीपक 'मशाल' ने कहा…

Aap dono ko bahut-bahut badhaai.. print media me aane par dohri badhaai.. :)

राजेश उत्‍साही ने कहा…

वंदना में बहे सदा पवन
पवन की हो सदा वंदना
खुशियां मिलें अनगिनत
चलती रहे यूं वर्ष गणना
*
वर्षगणना के इस शुभअवसर की अनिगिनत बधाई। अनंत शुभकामनाएं।
*
कविता बहुत सुंदर है। मेरी कसौटियों पर खरी उतरती हुई। बधाई।
*

-सर्जना शर्मा- ने कहा…

वंदना और पवन जी को विवाह की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं । वंदना जी पवन जी से तो परिचय नहीं है लेकिन आपसे मिली हूं ,इतना कह सकती हूं कि पवन जी सौभाग्यशाली हैं । आप जैसी बहुमुखी प्रतिभावाली मिलनसार और हंसमुख पत्नी उन्हें मिली । आपकी कविता से पता चलता है पवन जी बेहद अच्छे इंसान और पति हैं भगवान करे इस जन्म के सात फेरे सात जन्मों का बंधन रहे

abhi ने कहा…

सबसे पहले तो a very happy 23rd wedding aniversary..
आज खास मौके पे कविता भी सुन्दर..लिखा जो है वो भी खूबसूरत और तस्वीर भी...कुल मिलाकर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट...

many congratulations once again :)

मनोज कुमार ने कहा…

शादी की वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

शिवम् मिश्रा ने कहा…

वंदना जी और पावन जी ... आप दोनों को ही विवाह की २३ वी वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!

Unknown ने कहा…

आपको शादी की साल-गिरह की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. सुंदर कविता , कामना है ऐसे ही आपको आपकी शादी की स्वर्ण जयंती की बधाई दूँ

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

वाह वर्षगांठ मनाने का आपका निराला अंदाज बड़ा प्यारा लगा।...मेरी बधाई भी स्वीकार करें।

Kailash Sharma ने कहा…

शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनायें !!!!!आपकी रचनाओं का तो कोई ज़वाब होता ही नहीं है...

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

आपको मेरी प्यार भरी शुभकामनायें...सादर

राजीव तनेजा ने कहा…

शादी की साल-गिरह की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं...
सुंदर कविता के लिए आभार

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत खुब जी, आप को शादी की वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत बधाई ओर ढेरो शुभकामनाऎं

Girish Kumar Billore ने कहा…

हार्दिक शुभ कामनाएं

वृक्षारोपण : एक कदम प्रकृति की ओर ने कहा…

बहुत-बहुत शुभकामनायें।
सफल दाम्पत्य जीवन के लिये...............
स्वास्थ्य
सुख
समृद्धि
यश
कीर्ति
शान्ति
और सुख के लिये

चैन सिंह शेखावत ने कहा…

बहुत-बहुत शुभकामनाएँ...
भावी जीवन के लिये हार्दिक मंगलकामनाएँ.

Asha Lata Saxena ने कहा…

आपको सपरिवार शादी की सालगिरह पर बहुत सारी
शुभ कामनाएं |
आशा

Asha Lata Saxena ने कहा…

आपको सपरिवार शादी कि सालगिरह पर मेरी शुभ कामनाएं |
आशा

vandana gupta ने कहा…

@धीरेंद्र जी , @सवाई सिंह जी, @दराल जी, @नूतन जी ,@ आशा जी,@ प्रवीन जी, @सुहील जि ,@ शिखा जी , @सोनु जी, @राजेन्द्र जी , @राजेश जी,@ अमित जी ,@ दीपक जी ,@ सर्जना जी , @अभि जी, क्रियेटिव मंच जी,2मनोज जी, @कुश्वंश जी , @देवेन्द्र जी, @शिवम जी , @कैलाश जि , @चैतन्य जी , @राजीव जी ,@ राज जी ,@ गिरीश जी , @चैन सिंह जी आप सबकी तहे दिल से आभारी हूँ जो आप सबने इतना स्नेह दिया ...............प्रसन्नता से दिल गदगद हो गया………धन्यवाद्।

Kunwar Kusumesh ने कहा…

शादी की वर्षगांठ की हार्दिक और ढेरों शुभकामनायें.

रंजना ने कहा…

बहुत बहुत बधाई...

ईश्वर आपकी मनोकामना पूर्ण करें...

आप दोनों का सुखमय साथ सदा बना रहे...

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

शादी की वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

शादी की वर्षगाँठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ

दिगम्बर नासवा ने कहा…

शादी की वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें ... शुभकामनाएँ ... बधाई ...

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.

विशाल ने कहा…

वंदना जी,ढेरों शुभ कामनाएं सुखी जीवन के लिए.
कविता के माध्यम से बीते सालों का चित्रण बहुत ही बढ़िया रहा.
सलाम.

Minakshi Pant ने कहा…

खुबसूरत यादों को हमारे साथ बाँटने का शुक्रिया दोस्त |
वर्ष गांठ की बहुत - बहुत बधाई दोस्त |

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

जिन्दगी....एक इतिहास....प्यार और समर्पण जिसकी प्यास....और कविता उसका निचोड़....और गर ऐसा जब भी हो जाए....तो हम हों जाएँ सराबोर....!!!

डा. मनोज रस्तोगी ने कहा…

इसी का नाम तो जिँदगी है। बहुत अच्छी ,भावपूर्ण प्रस्तुति के लिए बधाई ।
rastogi.jagranjunction.com

Anjana Dayal de Prewitt (Gudia) ने कहा…

:-) :-) शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! बहुत सुंदर रचना!!

vandana gupta ने कहा…

@कुंवर जी ,@रंजना जी, @महफ़ूज़,@ संजय कुमार जी,@दिगम्बर जी,@ ताऊ जी, @सेगबोब जी,@ मिनाक्षी जी,@राजीव थेपडा जी , @अंजना(गुडिया)जी,@ डाक्टर मनोज रस्तोगी जी आप सबकी तहे दिल से आभारी हूँ जो आप सबने इतना स्नेह दिया ...............प्रसन्नता से दिल गदगद हो गया………धन्यवाद्।

palash ने कहा…

वन्दना जी, आप दोनो को विवाह की वर्षगाठं की बहुत बहुत शुभकामनायें।
पिछले दो दिन से नेट से दूर थी ।
इसलिये देर से बधाई दे रही हूँ ।

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

bahut bahut badhai vandana ji.....

***Punam*** ने कहा…

teen din der se hi sahi....
shaadi ki salgirah mubaraq ho...!!
ek din nahi roz hi celebrate kare ise.....
dher sari shubhkaamnaayen.................!!

Unknown ने कहा…

vandna mam mene aapki kavita padi.........muze bahut achi lagi.Mere ma-papa ki shadi ki salgirah aa rahi hai me aisa hi kuch apne mammi-papa ke liye chahti hu kya aap meri madat kar sakti hai .........plz.
Email-jhanwarprachi@gmail.com

बेनामी ने कहा…

bilkul hi bakwaas poem thi !!!!!ik dum boring!

Unknown ने कहा…

बहुत भावपूर्ण पंगतियो में आपने अपने जीवन के पलों को उकेरा । हर शब्द एक कहानी है । सूंदर रचना के लिए साधुवाद और ढेर सारी शुभकामनायें।
- श्याम पारीक