किसी देवनागरी या रूसी या अरबी लिपि में
लिपिबद्ध नहीं हो पाती
शायद कोई लिपि बनी ही नहीं मेरे लिये
अबूझे शब्द अबूझी भाषा का अबूझा किरदार हूँ मैं
जिसके चारों ओर बने वृत को तोडने में
सक्षम नहीं कोई बहस
फिर भी मुगालता पाल रखा है
कर सकते हैं हम लिपिबद्ध
दे सकते हैं मौन को भी स्वर
बना सकते हैं एक नया व्याकरण
मगर क्या सोचा कभी
कुछ व्याकरण वक्त की शिला पर
कितना भी अंकित करो
अबूझे रहने को प्रतिबद्ध होते हैं
क्योंकि
होती ही नहीं संभावना
किसी भी भावना को लिपिबद्ध करने की
फिर भी बहस का विषय केन्द्र बिंदु हूँ मैं
भूत , वर्तमान और भविष्य को
कितना छानो छलनी में
बहस का ना ओर है ना छोर
और बिना सिरों वाली बहसें
कब मुकाम हासिल कर पाती हैं ……सभी जानते हैं
क्योंकि
एक रुके हुये फ़ैसले सी
आदिम पंक्ति की एक रुकी हुयी बहस हूँ मैं
जिसकी पूर्णता , सम्पूर्णता रुके रहने में ही है ……
( मेरे संग्रह " बदलती सोच के नए अर्थ " से )
( मेरे संग्रह " बदलती सोच के नए अर्थ " से )
अद्भुत पंक्तियाँ
जवाब देंहटाएंएक बेजोड़ रचना
आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज गुरुवारीय चर्चा मंच पर ।। आइये जरूर-
जवाब देंहटाएंसबकी नजर में तो यह बहस रुकी हुई नहीं है।
जवाब देंहटाएंआदिम पंक्ति की यह बहस जारी रखने में सारे तर्क लँगड़ा गए हैं और संवेदनाएँ सो गई है - समय चुप देख रहा है!
जवाब देंहटाएंएक रुके हुए फैसले सी---जिसकी की पूर्णता---रुके रहने में ही है
जवाब देंहटाएंभाव-पूर्ण व अर्थ-पूर्ण पंक्तियां.
सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं