काश बना लेता अपनी बावरिया
मैं तो नाचती फिर बिन पैजनिया
धर अधरन पर प्यारी मुरलिया
तिरछी चितवन तीर चलाकर
सुध हर लेते बाँके बिहारिया
तो ले लेती श्याम तोरी बलैयाँ
काश बना लेता अपनी बावरिया
मैं तो नाचती फिर बिन पैजनिया
जो बन जाते रंगरेजिया साँवरिया
श्याम रंग में रंग कर चुनरिया
नख से शिख तक जोगन बनकर
प्रीत भी चढ़ती तेरी अटरिया
काश बना लेता अपनी बावरिया
मैं तो नाचती फिर बिन पैजनिया
श्याम रंग के आगे और कोई रंग नहीं टिकता !
जवाब देंहटाएंवाह ... मनमोहक भाव
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं
वाह सुंदर
जवाब देंहटाएंसबसे सलोना रंग श्याम तेरा है।
जवाब देंहटाएंबहुत सु दर