पृष्ठ

रविवार, 15 जुलाई 2012

सीखा दो मुझे भी..........

तू मुझे भूल ना जाये
इसलिए याद करती हूँ
देख तेरे लिए ही
जीती और मरती हूँ
और इक तू है
पास होकर भी
पास नही होता
तेरा दिल मेरे
साथ नहीं होता
तेरे दिल की खिड़की में
अब कोई दरवाज़ा मेरे लिए
खुला नहीं होता
तू जो मुझे अपनी
जान कहता था
आज तेरे लिए
बेजान हूँ मैं
तेरी मोहब्बत की
जंजीरों में जकड़ी
मेरी मोहब्बत का
देख
दम घुटा जाता है
ए सुनो
क्या ऐसे भूला जाता है ?
सीखा दो मुझे भी..........

31 टिप्‍पणियां:

  1. सीखा थोड़े न जाता है , यह तो स्वभाव होता है

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेम की पीड़ा कस्टदायक होती है
    कोई यूँ भुला दे तो बड़ी तकलीफ होती है..
    भावमयी करती रचना....
    भुला दिया उसने तो कोई गम नहीं..
    उसको भी तुम भुला दो तुम भी कम नहीं
    मीठी यादों को भुला दिया है जो दिलसे उसने..
    तो बहा दो ना तुम भी उसकोअपनी आँखों से..
    बेवफा है वो , वो क्या सिखएगा तुम्हे
    तुम ही बता दो ना उसे
    की तुम्हे भी कोई गम नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेम की पीड़ा कस्टदायक होती है
    कोई यूँ भुला दे तो बड़ी तकलीफ होती है..
    भावमयी करती रचना....

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या ऐसे भूला जाता है ?
    सीखा दो मुझे भी..........
    मर्मस्पर्शी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छी कविता . मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण दिल को छू लेने वाली अभिव्यक्ति .

    जवाब देंहटाएं
  6. भूल न पाए इसलिए, करते हम है याद
    भूला कैसे जाता सिखा,नही करे फ़रियाद,,,,,,


    RECENT POST...: राजनीति,तेरे रूप अनेक,...

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रेम की टीस कैसी होती है, इसकी सटीक अभिव्यक्ति, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  8. न्यूटन का तीसरा नियम तो सबको पता ही है - "प्रत्येक क्रिया के विपरीत बराबर प्रतिक्रिया होती है", हालांकि ये विज्ञान की बात है लेकिन हमारे आम जिंदगी में भी काफी जगहों पर लागू होती है ....
    मेरे कहने का आशय तो समझ ही गयी होंगी आप ...
    बहुत ही सुंदर और भावपूर्ण रचना !!

    जवाब देंहटाएं
  9. भुला पाना कलीसि कों क्या इतना आसान है .. हर किसी के बार में होता तो जीवन आसान न हो जाता ...

    जवाब देंहटाएं
  10. यदि घटनाओं को भूलना ही आ जाये तो पीड़ा कम हो जायेगी।

    जवाब देंहटाएं
  11. न बीती बातें न बीते लम्हे भुलाये जाते हैं , न भुलाना चाहिए क्योकि इन्हीं यादों के सहारे जिंदगी कट जाती है

    जवाब देंहटाएं
  12. अभी तो हम ही सीख रहे हैं।
    आप सीख जाओ तो हमें भी बता देना...!

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही सहज शब्दों में कितनी गहरी बात कह दी आपने..... खुबसूरत अभिवयक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  14. हैरत है
    . मैंने सोचा अंतिम पंक्ति होगी -जिन्हें भुलाया ही नहीं उन्हें याद कैसे करे कोई

    जवाब देंहटाएं
  15. Kaash! Ham bhee bhool jana seekh jaye.....zindagee kuchh to aasaan ho jaye....

    जवाब देंहटाएं
  16. प्रेम में भी नशा होता है और जब कोई भूलने के लिये नशे में होता है तो यादे और बेचैन करती हैं.....सही कहा सिखा दो मुझे भी...
    प्रेम समान बनने का अवसर देता है बदले की भावना कभी नही।
    बहुत ही सरस सम्वेदनशील रचना।

    जवाब देंहटाएं
  17. प्रेम में भी नशा होता है और जब कोई भूलने के लिये नशे में होता है तो यादे और बेचैन करती हैं.....सही कहा सिखा दो मुझे भी...
    प्रेम समान बनने का अवसर देता है बदले की भावना कभी नही।
    बहुत ही सरस सम्वेदनशील रचना।

    जवाब देंहटाएं
  18. प्रेम में भी नशा होता है और जब कोई भूलने के लिये नशे में होता है तो यादे और बेचैन करती हैं.....सही कहा सिखा दो मुझे भी...
    प्रेम समान बनने का अवसर देता है बदले की भावना कभी नही।
    बहुत ही सरस सम्वेदनशील रचना।

    जवाब देंहटाएं
  19. भूलना सीख के भी भूल न पाएंगी ......
    चाहे तो कोशिश कर लीजिए..


    अनु

    जवाब देंहटाएं
  20. VANADANA JI , BHAVABHIVYAKTI BAHUT
    ACHCHHEE LAGEE HAI . MERE IN SHERON
    PAR GAUR FARMAAEEYEGA -

    HUM KAHAAN UNKO YAAD AATE HAIN
    BHOOLNE WAALE BHOOL JAATE HAIN

    ----------

    KOEE AESE BHEE BHOOL JAATAA HAI
    JAESE TUMNE BHULAA DIYAA MUJHKO

    जवाब देंहटाएं
  21. VANADANA JI , BHAVABHIVYAKTI BAHUT
    ACHCHHEE LAGEE HAI . MERE IN SHERON
    PAR GAUR FARMAAEEYEGA -

    HUM KAHAAN UNKO YAAD AATE HAIN
    BHOOLNE WAALE BHOOL JAATE HAIN

    ----------

    KOEE AESE BHEE BHOOL JAATAA HAI
    JAESE TUMNE BHULAA DIYAA MUJHKO

    जवाब देंहटाएं
  22. वंदना जी, मुझे क्षमा कीजियेगा...किन्तु मै समझ नही पा रहा कि, एक बार की हुई टिप्पणी तीन बार कैसे पोस्ट हो गई? यदि आप हटा सकें तो निसंकोच मेरी व्यर्थ की अधिक छपी हुई दो टिप्पणियों हटा दे........सादर।

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं …………………अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया