पृष्ठ

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

सोच समझ तू कर व्यवहार

धर्म और जाति दो हथियार 
वो चलाएंगे बार बार 

उनका सिक्का यहाँ चलेगा 
ऐसे ही उनका शासन बढेगा 

क्यों मचाते तुम चीख पुकार 
करो अपना कर्म बारम्बार 

ऊँगली से उन्हें जिताते रहो 
खुद को मझधार में डुबाते रहो 

देश न आगे बढे, चलेगा 
मगर उनका दबदबा बना रहेगा 

कत्लोगारत उनकी पहचान 
बस उनसे ही है हिन्दुस्तान 

तुम कौन हो क्या हो नहीं जानते 
हुजूर सत्ताधारी तुम्हें नहीं पहचानते 

बस इक दिन ही तुम्हारा जोर चलेगा 
फिर तो बेटा तू ही कोल्हू में पिसेगा 

बस इतना ही है आचार विचार 
सोच समझ तू कर व्यवहार 






1 टिप्पणी:

आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं …………………अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया