मन एक जंगली हाथी सा
कुचल रहा है
सुकून के अभ्यारण्य में विचरती
ख़ामोशी के फूलों को
बेजा जाता जीवन
अक्सर तोलने लगता है
प्राप्तियों को
सत्य के बाटों से
तो सिवाय थोथे जीवन के
कोई सिरा न हाथ लगता है
खुद से उठता विश्वास ... सत्य है
स्वीकारना ही पड़ेगा
कि
चुक ही जाता है इंसान एक दिन
और जीवन भी
द्वन्द जारी है
द्वन्द जारी रहेगा
जीवनछंद के अलंकार बद्ध होने तक ...
द्वन्द ही जीवन है। अच्छी कविता
जवाब देंहटाएं