पता नहीं
प्रेम …कविता है
या कविता में प्रेम है
मैं तो खोजी प्रवृत्ति की नहीं
बस प्रेम शब्द को सुन लिया
और उड चली आसमानों को छूने
एक नहीं ..... सुना है आसमान सात होते हैं
और मैने भेदना चाहा हर आसमान प्रेम का सिर्फ़ प्रेम से …………
मैं मरजानी जान ही नहीं पायी
प्रेम तो सिर्फ़ बुतों से किया जाता है
बाकि और किसी प्रेम के लिये तो
ना धरा है ना आकाश
जितना उडी उतनी ही सहमी
उतनी ही सिसकी उतनी ही तडपी
उतनी ही सिसकी उतनी ही तडपी
प्रेम के सियासतदारों ने
प्रेम का पहला पाठ पढा दिया
प्रेम का पहला पाठ पढा दिया
और प्रेम नाम का इकतारा
मेरे हाथ में पकडा दिया
मेरे हाथ में पकडा दिया
अब मीरा प्रेम - प्रेम गुनगुनाती है
मगर प्रेम का स्वरूप ना जान पाती है
प्रेम सिर्फ़ शब्द भर अंकित हुआ
उसके बाद तो प्रेम पर
इक तेज़ाब सा उँडेला गया
इक तेज़ाब सा उँडेला गया
और उसका आकार
छिन्न भिन्न हो गया
छिन्न भिन्न हो गया
फिर उसके बाद तो प्रेम
सिर्फ़ कविताओं की ही थाती भर रह गया
अब उसे कविता मयी प्रेम कहो
या प्रेममयी कविता
फ़र्क नहीं पडता
या प्रेममयी कविता
फ़र्क नहीं पडता
क्योंकि प्रेम तो किसी ठूँठ की जड सा
बस ज़मीन में ही धंसा रह गया
बस ज़मीन में ही धंसा रह गया
प्रेम निशब्द होती किसी गुनगुनाहट का नाम है
या कविता किसी गुनगुनाहट को मुखर कर
प्रेम की स्वतन्त्र अभिव्यक्ति है .......कौन बहस में उलझे ?
या कविता किसी गुनगुनाहट को मुखर कर
प्रेम की स्वतन्त्र अभिव्यक्ति है .......कौन बहस में उलझे ?
जवाब देंहटाएंअब मीरा प्रेम - प्रेम गुनगुनाती है मगर प्रेम का स्वरूप ना जान पाती है
अनुपम प्रस्तुति के लिए आभार
550 वीं पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाई वंदना जी
Recent Post वक्त के साथ चलने की कोशिश
सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंप्रेम का नाम ही कविता है !!
जवाब देंहटाएंप्रेम का नाम ही कविता है !!
जवाब देंहटाएंप्रेम की कशिश तो सफर में है मंजिल में नही।
जवाब देंहटाएंBahut Achaa gyaana,parameshvara ne diya hsi!
जवाब देंहटाएंप्रेम का नाम ही कविता है, 550 वीं पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाई वंदना जी
जवाब देंहटाएं550 वीं पोस्ट ?इतने व्यापक रचना संसार के लिये हार्दिक बधाई ।
जवाब देंहटाएं