वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
वो शक्तिशाली कहलाते हैं
मेगज़ीनों में शीर्ष पर छाते हैं
तभी तो हमारे सैनिकों के
सिर काट लिए जाते हैं
सच्चाई की आवाज़ को दबाया जाता है
पर इनका खून ना खौल पाता है
इसलिए ये ना हो- हल्ला मचाते हैं
बस
वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
वो शक्तिशाली कहलाते हैं
वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
जहाँ वूमैन की इज़्ज़त ही
तार- तार हुयी जाती है
मगर उनमें ना
क्रांति की अलख जगती है
जहाँ वूमैन की इज़्ज़त ही
तार- तार हुयी जाती है
मगर उनमें ना
क्रांति की अलख जगती है
क़ानून का गलत इस्तेमाल कर
कोई खुद को साफ़ बचाता है
नाबालिगता के प्रमाण पत्र तले
सरकारी सुरक्षा पाता है
नाबालिगता के प्रमाण पत्र तले
सरकारी सुरक्षा पाता है
इन्साफ रौंदा जाता है
मर्यादाएं कुचली जाती हैं
वहशी दरिंदों को जहाँ
हिफाज़त में रखा जाता है
मगर इन पर न असर होता है
ये ना हो- हल्ला मचाते हैं
बस
वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
वो शक्तिशाली कहलाते हैं
मँहगाई त्राहि त्राहि मचाती है
आम जनता मारी जाती है
भ्रष्टाचार जडें जमाता है
इनके राज में खूब पनपे जाता है
सब्र कर सब्र कर की धुन पर
कोई सरबजीत मारा जाता है
मगर इन पर ना असर होता है
ये ना हो -हल्ला मचाते हैं
बस
वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
वो शक्तिशाली कहलाते हैं
कोई पाक को नापाक करता है
पीठ में छुरा घोंपता है
फिर भी उस पर ना गुर्राते हैं
बस अपनों पर ही लाठीचार्ज करवाते हैं
जहाँ जुल्म ही जुल्म मुस्काता है
बेबस तो आंसू बहाता है
ये कैसा बेशर्मी से नाता है
जो इनका दिल न पसीज पाता है
तभी तो अंधे गूंगे बहरे बन
देश को खाए जाते हैं
पर ये न हो- हल्ला मचाते हैं
बस
वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
वो शक्तिशाली कहलाते हैं
कहीं लश्कर रौब जमाता है
कहीं चीन अन्दर घुसा आता है
पर गूंगे मोहन को तो बस
चुप रहना ही सुहाता है
सिर्फ कुर्सी ही कुर्सी दिखती है
इसलिए हाँ में हाँ मिलाता है
अर्थशास्त्री का सारा अर्थ तो
तिजोरियों में सिमटा जाता है
इसलिए ये ना हो- हल्ला मचाते हैं
बस
वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
वो शक्तिशाली कहलाते हैं
तभी तो ताकतवर देश ना कहाता है
मेरा भारत पिछड़ा जाता है
ऐसे लोभियों के हाथों में पड़
अपनी किस्मत पर रोये जाता है
क्योंकि जज्बा ना अमरीका सा पाता है
जो दुश्मन के घर में घुस उसे मार गिराता है
ऐसी जांबाजी की मिसाल ना दे पाता है
बस कुछ लालचियों की भेंट चढ़ा जाता है
ये कैसा अजब तमाशा है
जहाँ बाड़ ही मेड को खाती है
इसलिए ये ना हो- हल्ला मचाते हैं
बस
वो सुपरवूमैन कहलाती हैं
वो शक्तिशाली कहलाते है
(फ़ोटो : साभार गूगल )
क्या किया जाए ...
जवाब देंहटाएंआज पद और प्रभाव ही सबकुछ है !!
बहुत करारा तमाचा मारा जी पर बेशर्मी की सीमा सब पार कर चुके है...आभार
जवाब देंहटाएंदेश की गंभीर परस्थितियों का सार्थक और सटीक आंकलन
जवाब देंहटाएंसहजता से कही गहन बात
बहुत बहुत बधाई
बहुत उम्दा,बेहतरीन अभिव्यक्ति,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: दीदार होता है,
waaaak
जवाब देंहटाएंkhub
सटीक प्रहार किया है लेकिन इससे इनकी सेहत पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है !!
जवाब देंहटाएंपता करना है कि इनके पास कान है या नहीं..बहुत बढ़िया..
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (05-05-2013) के चर्चा मंच 1235 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ
जवाब देंहटाएंबहुत खरी खरी कही आपने पर इनके कानों पर जूं भी नही रेंगेगी.
जवाब देंहटाएंरामराम.
सटीक प्रासंगिक विचार
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंअपने यहाँ के एक से एक लोग जिसके कारण उन्हें सिर पर बिठाये हैं क्या कोई बता सकता है कि वह कौन सी खासूसियत है ?
वह शक्तिशाली है ...
जवाब देंहटाएंजनता कमजोर हो रही है हर मामले में और वो शक्तिशाली.
जवाब देंहटाएंसुंदर आकलन आज कि परिस्थितियों का.
waah ..jaandaar
जवाब देंहटाएंवो सुपर वूमेन इसलिए कहलाती है की देश के लोगों ने अभी गुलामी छोड़ी नहीं ... आत्म्समान आया नहीं ...
जवाब देंहटाएंतीक्ष्ण कटाक्ष ... खरी खरी बात
जवाब देंहटाएंसटीक,खरी खरी, बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंअनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
latest post'वनफूल'