कोई ऐसा रिश्ता होता है
कोई ऐसा नाता होता है
जो बिछड़ कर भी ना बिछड़ता है
बस यादों में टीसता रहता है
आँख नम कर जाता है
वो स्नेह दुलार तड़पाता है
निस्वार्थ प्रेम की पराकाष्ठा पर
उच्च स्थान पाता है
शब्दों में व्यक्त ना होता है
सिर्फ आँख की नमी की धरोहर होता है
बिन कहे सब कह जाता है
यूँ दुनिया की उलझनों में उलझे रहते हैं
सबको भूले रहते हैं
मगर एक दिन ही सही
वो रिश्ता हमें बुलाता है
अपनी यादें दे जाता है
बहुत कुछ बदल जाता है
यादों से ना मुक्ति देता है
हाँ ........बेटी का पिता से ऐसा नाता होता है
नहीं याद कर पाती
ज़िन्दगी की भाग दौड़ में फँसी
उलझनों में उलझी
एक सीधी रेखा नहीं रहती
बन जाती हूँ
माँ पत्नी बहन
बस नहीं रहती तो सिर्फ .......बेटी
अपने बाबूजी की बेटी
उनकी आँख का तारा
सहेजा था जिसे बड़े लाड़ से
आँच नहीं आने दूँगा
तेरे हक़ के लिए
ज़माने सा लड़ जाऊँगा
मगर आँख में ना आँसू आने दूँगा
ऐसा कहने वाले
पंखों को परवाज़ देने वाले
सदा चुप रहने वाले
मगर बेटी के लिए भाव विह्वल हो जाने वाले
ऐसे ही तो थे मेरे बाबूजी
नहीं कर पाती कुछ भी
रो भी नहीं पाती
याद आती है कभी कभी
बहुत ज्यादा
पर किससे कहूं ?
पी लेती हूँ आँसुओं को
और जी लेती हूँ
जीना जरूरी है ना ........
जब से गए हैं
आँगन ही छूट गया
मेरा हर अवलंबन टूट गया
वो स्नेह की गागर उँडेलती आँखें
अब कहीं नहीं दिखतीं
तरसती है रूह मेरी
क्योंकि जानती है ना
पिता का प्रेम निस्वार्थ था
लाड़ - दुलार में माँ से ना कम था
दिल तो उनमे भी वैसा ही था
बस व्यक्त नहीं कर पाते थे
अपने स्नेह को आँखों से ही जताते थे
बेटी के कांटा लगने पर
स्वयं घायल हो जाते थे
जिन्होंने जीवन से लड़ना सिखाया
कैसे जीना है ये बतलाया
कदम कदम पर राह दिखाई
अपने अनुभवों की पोटली मुझे पकडायी
कैसे ना याद आयें मुझे
त्याग और स्नेह की मूरत
बस ऐसे ही तो थे मेरे बाबूजी
आज याद बहुत आये ........मेरे बाबूजी
सचमुच पिता का प्यार किसी भी तरह से माँ से कम नहीं होता , बस वे जताते नहीं ...उनके बिना जब तपती धूप में छत छीन जाने का अहसास होता है , तब समझ आता है कि वे क्या थे हमारे लिए !
जवाब देंहटाएंपिता का प्यार माँ से कम नहीं होता , .उनके न रहने पर प्यार की कमी का अहसास होता है , तब समझ आता है कि वो क्या थे हमारे लिए !
जवाब देंहटाएंRECENT POST ,,,,,पर याद छोड़ जायेगें,,,,,
Bahut sunder vandana ji.
जवाब देंहटाएंBahut sunder likha hai vandana ji
जवाब देंहटाएंsari betion ke man ki baten....
जवाब देंहटाएंTouching...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे सच्चे बाबूजी .... स्तम्भ थे बाबूजी
जवाब देंहटाएं!
जवाब देंहटाएंपितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
यादों की पिटारी है बचपन..
जवाब देंहटाएंपितृ दिवस पर एक भाव भीनी सुन्दर रचना .
जवाब देंहटाएंvery touching... happy fathers day....
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और मर्मस्पर्शी ...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबाबूजी के प्रति
AAPNE APNE PITAA JI KO YAAD KIYA HAI,
जवाब देंहटाएंBAHUT ACHCHHAA LAGAA HAI .
भावपूर्ण , बाबूजी को नमन
जवाब देंहटाएंHeart touching post :)
जवाब देंहटाएंभावपूर्ण ...पिता दिवस की शुभकामनाएं ...
जवाब देंहटाएंसच पिता ऐसे ही होते हैं .... बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएं**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
जवाब देंहटाएं~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
*****************************************************************
बेहतरीन रचना
केरा तबहिं न चेतिआ, जब ढिंग लागी बेर
♥ आपके ब्लॉग़ की चर्चा ब्लॉग4वार्ता पर ! ♥
♥ संडे सन्नाट, खबरें झन्नाट♥
♥ शुभकामनाएं ♥
ब्लॉ.ललित शर्मा
**************************************************
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
भावविह्वल....
जवाब देंहटाएंसादर.
बहुत बेहतरीन रचना....
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है।
मर्मस्पर्शी रचना
जवाब देंहटाएंभावमय करते शब्द ...
जवाब देंहटाएंभावमय करती प्रस्तुति... आभार
जवाब देंहटाएंभावभीनी हृदयस्पर्शी प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंबेटी, अपने बाबूजी की बेटी
के मासूम से अल्फाज दिल को
छू गए,आँखें नाम कर गए.
आपके बाबूजी को मेरा शत शत नमन.
भाव मय ... दिल में उतर गयी ये रचना ... सच है की पिता का प्यार भी कम नहीं होता ... इसकी तुलना नहीं की जा सकती ...
जवाब देंहटाएंआपके बाबूजी को मेरा सादर-नमन !
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और सटीक पोस्ट।
जवाब देंहटाएंhriday sparshi rachna ...
जवाब देंहटाएंbahut sundar yaden ....!!
naman ...un yadon ko aur Baabuji ko bhi ...
माता और पिता दोनों का प्यार अपने बच्चों से बराबर ही होता है. सुंदर रचना फादर्स डे पर.
जवाब देंहटाएंबधाई.
वन्दना जी आपका यों बाबूजी को याद करना आँखें भर गया है। बस यादें ही शेष रह जातीं हैं ।
जवाब देंहटाएं