पृष्ठ

रविवार, 27 मई 2012

डायलाग तो डायलाग ही था……कमाल तो होना ही था


डायलाग कार्यक्रम की एक झलक

फ़ेसबुक पर मिले दोस्त कुछ ब्लोगजगत के तो कुछ नये मगर लगा ही 

नही पहली बार मिले हों ………एक मित्रवत माहौल यूँ लगा अपने ही घर 

मे आये हों ..........सुशीला पुरी जी, अमितेश जैन , अवनीश सिंह

 , जितेन्द्रकुमार पाण्डेय जी, आनन्द द्विवेदी जी, त्रिपुरारि कुमार शर्मा ,

राजीव तनेजा जी, कितने तो ब्लोगजगत के दोस्त मिल गये उनके 

अलावा फ़ेसबुक के दोस्तों से रु-ब-रु होने का मौका मिला जिसने माहौल

 को खूबसूरत बना दिया


 दोस्ताना माहौल मे



 मिथिलेश जी ओम थानवी जी के साथ


 नवोदित कवि काव्य पाठ करते हुये


 मस्तमौला ने मस्ती ला दी सारे प्रांगण मे बहार ला दी


 ओम थानवी जी अपनी पुस्तक मोहनजोदडो के अंश पढते हुये


 नंद भारद्वाज जी काव्य पाठ करते हुये


 मिले कुछ नये पुराने दोस्त


 हम भी हैं शामिल इस आलम मे



प्रसिद्ध कवि नंद भारद्वाज जी, मिथिलेश जी ,अंजू शर्मा जी




प्रसिद्ध कवि नंद भारद्वाज जी, मिथिलेश जी ,अंजू शर्मा जी



नंद जी तल्लीनता से नवोदित कवियों पर राय लिखते हुये


नवोदित कवि काव्य पाठ करते हुये



राजीव तनेजा जी अपने अन्दाज़ मे


ओम थानवी जी के साथ बाकी सभी


नवोदित कवि काव्य पाठ करते हुये


 ओम थानवी जी नंद भारद्वाज जी के साथ


नवोदित कवियों ने दिखाया दम खम 
बात उनमे भी कुछ नही है कम


 सबका है अन्दाज़ जुदा
ये प्रेरणा ने बतलाया



 ध्यानपूर्वक सुनते हुये


अनौपचारिक वातावरण और युवाओं का जोश बुलन्दी पर


हाय रे !कूकर विदेशी क्यों ना भया 
प्रभु तुमने ये क्या किया



 ये है त्रिपुरारि कुमार शर्मा जिसे सब जानते हैं



 दोस्तों के साथ


 इतनी बडी हस्ती के साथ मुझ अदना को मिलना परम सौभाग्य


ये हैं वो नंद भारद्वाज जिनके साथ मेरी कवितायें भी "स्त्री होकर सवाल करती है" पुस्तक मे छपीं ………इससे बढकर और क्या होगा …… और सबसे बडी बात उन्होने मुझे ऐसे पहचाना जैसे कब से जानते हों एकदम बोले ……आप वन्दना गुप्ता हो ना ………उफ़ ! मै तो कभी सपने मे भी नही सोच सकती थी कि इतनी बडी हस्ती मुझे पहचान लेगी ………ह्रदय भाव विह्वल हो गया …………बस इन्हीं लफ़्ज़ों के साथ कल वहाँ जाना सार्थक हो गया ……इसीलिये कहती हूँ जो मेरे साथ हुआ………डायलाग तो डायलाग ही था……कमाल तो होना ही था

30 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी खुशियों में हमें भी शरीक समझिए वंदना जी.....
    बहुत बहुत बधाई....और अनंत शुभकामनाएँ सुंदर,सफल भविष्य के लिए.
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. हमने भी सबसे भेंट-मुलाकात करली, चित्रों के जरिए।
    सुंदर चित्रावली।

    जवाब देंहटाएं
  3. Vaah Ji Vaah ... Sabhi foto dekh ke maza aya .. Itna kamaal ka Milan ... Kya kahne ...

    जवाब देंहटाएं
  4. वन्दना जी इतनी बड़ी -बड़ी हस्तियों से मिलवाने का बहुत -बहुत धन्यवाद् .....

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. KHOOB ! BAHUT KHOOB !! POST KO DEKH
    KAR AANAND AA GYA HAI .

    जवाब देंहटाएं
  7. KHOOB ! BAHUT KHOOB !! POST KO DEKH
    KAR AANAND AA GYA HAI .

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह बहुत बढ़िया रही रिपोर्ट. और आपके चेहरे से आपकी खुशी का अंदाजा सहज ही लग रहा है. हम भी खुश आपके साथ.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया!
    पोस्ट शेयर करने के लिए आभार आपका...!

    जवाब देंहटाएं
  10. हम भी अभीभूत थे इस "डायलॉग" का हिस्सा बनकर और जिस तरह नंद भारद्वाज जी ने मुझे भी पूर्व-परिचित्त की तरह पहचाना वह खुशी की लहर दौड़ा गया।
    आप भी जिस गर्मजोशी से मिलीं वह भी गदगद कर गया।
    अंजु, राजीव जी, अमितेश सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई!

    जवाब देंहटाएं
  11. मिलने मिलाने का यही माहौल बना रहे।

    जवाब देंहटाएं
  12. यह काव्य गोष्ठी कहाँ हुई ?
    अच्छा लगा जानकर । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  13. vandana जी , शुक्रिया आपकी पोस्ट के माध्यम से हम भी इसके हिस्सा बन गये ! सुन्दर प्रस्तुति करण

    जवाब देंहटाएं
  14. आपकी खुशियाँ और उनका लेखा तस्वीरों के माध्यम से खूबसूरती से संगृहीत किया गया .बधाई .
    आप इसी तरह खुश रहिये .कम शब्दों में चित्रों का साथ ...........

    जवाब देंहटाएं
  15. चित्रों के जरिए अच्छी मुलाकात करली,सुंदर चित्रावली।

    सुंदर प्रस्तुति,,,,,

    RECENT POST ,,,,, काव्यान्जलि ,,,,, ऐ हवा महक ले आ,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  16. ये तो कमाल होना ही था ....
    सबसे मिलकर मज़ा आ गया

    जवाब देंहटाएं
  17. आपकी इस उत्कृष्ठ प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार 29/5/12 को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी |

    जवाब देंहटाएं
  18. हमने भी सबसे भेंट-मुलाकात करली, चित्रों के जरिए।
    सुंदर चित्रावली।

    जवाब देंहटाएं
  19. हमें भी शामिल करने का आभार ...

    जवाब देंहटाएं
  20. आपकी मुस्कुराती हुई तस्वीर आपकी ख़ुशी बयान कर रही है...
    ढेर सारी शुभकामनाये :-)

    जवाब देंहटाएं
  21. ऐसा लगा के मैं खुद भी इसमें शामिल था.

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं …………………अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया