पृष्ठ

बुधवार, 7 मार्च 2012

ओ मेरे "रंगरेजिया"





सांवरे "रंगरेज़िया" 
मै हो गयी तिहारी 
जिस रंग चाहो चूनर रंग दो 
ओ मेरे "सांवरिया" 

प्रीत को चाहे अटरिया चढा दो 
रंग मे चाहे प्रीत सजा दो 
कब से कोरी पडी है चूनर 
लाल रंग मे रंग दो श्यामल 
कर दो मुझको भी श्यामल श्यामल 
ओ मेरे "श्याम पिया "

होरी का बना है बहाना
श्याम तुम्हें है मिलने आना
अपने ही रंग में रंग कर है जाना
ओ मेरे "रंगरेजिया" 

एक फाग हम संग भी खेलो
तुम हो मोहन राधे मुझे बना लो
जन्म जन्म की आस मिटा दो
एक ही बूँद में प्यास मिटा दो 
ओ मेरे "मोहनिया "


आज तो बाजी दिल की लगा दी
श्याम रंग में चूनर रंग दी
जीत गयी तो बनूंगी तुम्हारी
हार गयी तो अपनी बनाना
अब न चलेगा कोई बहाना
श्याम रंग में है रंग जाना
ओ मेरे "श्यामलिया "

ओ रंगरेजिया मेरी रंग दो चुनरिया 
ओ सांवरिया मेरी रंग दो चुनरिया
ओ बनवारी बनो मेरे खिवैया 
ओ गिरधारी पार लगा दो नैया 




38 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बढ़िया
    आपको होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. बरस बीता के अब होली आई
    मन में उगे हैं आम के बौर
    महके है आँगन
    खनके है चूड़ी
    चेहरे पे प्यार की लाली है छाई
    कान्हा ले ले सारे रंग
    प्यार के रंग कान्हा प्यार के रंग
    होली आई होली आई
    रंग दे चुनर कान्हा जी भरके ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया रचना होली पर.
    होली की हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  4. उफ.....कि‍तना सुंदर लि‍खा है आपने......रंगरेजि‍या

    जवाब देंहटाएं
  5. होली के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाये !

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर होली गीत ।
    होली की शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह वंदना जी...
    श्याम रंग रंगी सुन्दर रचना...

    आपको और परिवार को होली की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह!!!!!बहुत सुंदर बेहतरीन प्रस्तुति,सुंदर भाव अभिव्यक्ति....

    वंदना जी,...होली की बहुत२ बधाई शुभकामनाए...

    जवाब देंहटाएं
  9. रचना... बहुत बहुत बधाई...
    होली की शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छी प्रस्तुति| होली की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सपरिवार होली की मंगलकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत अच्छी प्रस्तुति| होली की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही खुबसूरत रंगों से भरा हो आपका होली का त्यौहार.....

    जवाब देंहटाएं
  14. आपको सपरिवार होली की मंगलकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  15. आपके ब्लॉग पर आते ही मथुरा-वृंदावन का-सा समां बंधा हुआ पाता हूं।

    जवाब देंहटाएं
  16. JIS RANG CHAAHO CHOONAR RANG , AATMSAMARPAN KEE
    YEH PAAWAN BHAVNA MAN KO CHHOO GAYEE HAI .

    जवाब देंहटाएं
  17. सुन्दर अभिव्यक्ति!
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  18. होली की लख -लख बधाईयाँ , सुखी समृद्ध सरस गरिमामयी होली की कामना ,शुभकामना ......./

    जवाब देंहटाएं
  19. सुंदर रचना
    होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ.....

    जवाब देंहटाएं
  20. **************************************
    वाह ,,,,बहूत सुंदर,प्यारी रचना,,,
    होली पर्व कि शुभ कामनाये
    ************************************

    जवाब देंहटाएं
  21. सुंदर होली गीत
    उमंग-तरंग-रंग एवं परस्पर प्रेम का पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    इस आशा के साथ की ये होली सभी के जीवन में ख़ुशियों के ढेर सारे रंग भर दे ....!!
    सादर,
    हिमकर

    जवाब देंहटाएं
  22. होली एवं महिला दिवस ही हार्दिक शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  23. कान्हा से रंगाई चुनर पर फिर कोई रंग ना चढ़ेगा !
    होली की बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  24. ओ गिरधारी पार लगा दो नैया...
    बहुत सुन्दर रचना...
    होली की सादर बधाईयां...

    जवाब देंहटाएं
  25. कान्हा और उसकी दीवानी के रंग में रंगी आपकी रचना बहुत सुन्दर है...

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  26. जहां हार में भी जीत की अनुभूति हो और जीत में भी समर्पण का भाव दिखे,प्रेम अगर कहीं है तो वहीं है,वहीं है,वहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  27. 'श्याम रंग में है रंग जाना'

    आपके मन रुपी बरसाने में कान्हा ने खूब
    रंग बरसाए है जी.

    कृपा प्रसाद के छींटों से अनुग्रहित कर दिया है आपने.

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं …………………अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया