पृष्ठ

शुक्रवार, 2 मार्च 2012

ब्लॉग समाचार ........ये पब्लिक है सब जानती है ....


दोस्तों 
मैं आपकी जानी - पहचानी ब्लॉगर  ओह नो सिर्फ जानी, पहचानी नहीं ,क्यूँकि जो भी मिलता है पहचानता ही नहीं .......हाँ जनता जरूर है तो सिर्फ जानी ब्लोगर वन्दना गुप्ता आपके लिए ब्लॉगवुड के ताजा गरमागरम समाचार लेकर हाजिर हूँ ...........

देखिये गर्मी का मौसम आ रहा है और इसका अंदाज़ आप इसी से लगा सकते हैं कि ब्लॉगवुड का माहौल भी गरम होने लगा है .......आप जानते ही हैं यहाँ मौसम कब - कब गरम होता है ........अरे भई जब या तो कोई विवादास्पद लेखन हो या सम्मान मिलना हो या पुस्तक का विमोचन आदि हो और अब ये सब होना शुरू हो चुका है तो माहौल का गरम होना भी लाजिमी है ...........और ऐसे हालात में जब मौसम गरम होने लगे थोड़ी एहतियात बरतनी चाहिए मगर कुछ मानिकलाल जैसे ब्लॉगर  दूसरे के फटे में टांग अडाये बिना नहीं रहते या कहिये दूर से रहकर अवलोकन करते हैं , मौसम को गरमी को सहने के लिए पहले से ही अपने इंतजामात कर लेते हैं ..........पर इस बार तो मानिकलाल बेचारा बहुत परेशान था आया मेरे पास और कहने लगा ...........


यार ये पेट में बहुत मरोड़ उठ रही थी ........आखिर इतने दिन हो गए कोई controversy नहीं हुई ना ........जब तक ऐसा ना हो मज़ा कहाँ आता है वैसे भी होली आ रही है और रंग ना बरसे , चूनर वाली ना भीगे तो होली का क्या आनंद .........सोचो तो सही ..........अभी मानिकलाल ये सोच ही रहा था कि पैदा हो गया एक नया झोलझाल लेकर गोलमाल और मानिकलाल की तो हो गयी जी बल्ले बल्ले हो जायेगी बल्ले बल्ले .........होली आई रंग बिरंगी होली आई साथ में देखो कैसी कैसी controversy लायी मानिकलाल की बाँछें खिल आयीं .........मानिकलाल लगा कूदने .....कभी कभी भगवान कितनी जल्दी सुनता है मुँह मांगी मुराद जो मिल गयी थी उसे .........आखिर बेचारा क्या करता इतने वक्त से ब्लॉगिंग कर रहा था और उसका कोई नतीजा जो नहीं निकल रहा था ..........यूँ तो ब्लॉगजगत में अपनी पहचान बना चुका था छोटी मोटी सी मगर रहता थोडा अलग - थलग सा ही था .........उसे देख लोग उसके गुणगान करते और वो उसी में खुश कि आखिर हम भी तो कुछ बन ही गए  हैं अपनी एक पहचान के साथ इतने लोग जानने लगे हैं सोच- सोच मूंछों पर ताव देता ............मगर बेचारा मानिकलाल आखिर इज्जत भी कोई चीज  है उसे कायम रखना आसान कहाँ होता है इसलिए बेचारा कुछ ना कहता सबको प्रोत्साहित करता, अच्छेपन का नकाब हर वक्त ओढना पड़ता कई बार तो गलत को भी गलत नहीं कह पाता और अन्दर ही अन्दर कसमसाता .........यार ये अच्छा होना भी गुनाह हो जाता है कई बार ..........चलो कोई बात नहीं इतने साल से सब देखता सुनता पढता और मुस्कुराता इस दुनिया कि अजीबोगरीब बंदिशों पर .........मगर दुनिया है ऐसी ही है ऐसे ही चलेगी के फंडे में खुश रहता ...........मगर ये क्या ? उसकी खुशियों पर तो तुषारापात होना शुरू हो गया उसी दिन से जबसे उसने सम्मानों पुरस्कारों के बारे में सुना .........अन्दर ही अन्दर सोचता इस बार तो पुरस्कार पर अधिकार मेरा होगा कम से कम एक तो जरूर मिलेगा मगर ये क्या जैसे ही मौका आया बेचारे ने अपने नाम का कहीं अता -पता ही नहीं पाया और उस दिन उसे लगा बेटे यहाँ पर सिर्फ अच्छे बने रहने से कुछ नहीं होगा .........यहाँ तो जुगाड़ लड़ाने पड़ते हैं , भाई बहन बनाने पड़ते हैं, गुरु - चेला बनाना पड़ता है वो ही तो नाम recommend करता है .........चलो कोई नहीं अगली बार तो करिश्मा करना ही पड़ेगा और बेचारा मानिकलाल बैठ गया किनारे में दो चार गुब्बारे खाकर और चोटों को सहलाकर .........मगर अन्दर का कीड़ा फिर कुलबुलाने लगा आखिर अच्छाई के कीड़े भी तो बाज नहीं आते ना कुलबुलाने से बेचारे फिर अपने राह निकल पड़ा मगर ये क्या हर बार की तरह फिर निराशा ही हाथ लगी ...........उसके बाद आने वाले आगे बढ़ गए और वो खड़ा- खड़ा गुबार देखता रहा ........लोगों ने उसके चेहरे पर दिखावे का रंग मला और आगे बढ़ गए और वो उनके लिए तालियाँ ही बजाता रह गया ...........रोज सबकी पुस्तकों का विमोचन होना सुनता और खुद को तसल्ली देता कोई नहीं अपने दिन भी फिरेंगे कभी हम भी इस खेमे में जुड़ेंगे ...........दुश्मनों को दोस्त बनते देख रहा था सिर्फ पुस्तक छपनी चाहिए फिर चाहे उसकी कोई भी कीमत क्यूँ ना चुकानी पड़े , आत्मसम्मान ही गिरवीं क्यूँ ना रखना पड़े मगर इससे नाम तो होगा ना साहित्यकारों की जमात में शामिल तो हुआ जा सकेगा ना ..........इस अजीबोगरीब खेल को देख रहा था ख़ामोशी से ..........कैसे दुनिया रंग बदलती है कल जो बुरा था आज वो कैसे अच्छा हो गया .........ये बात उसके पेट में मरोड़ मार रही थी और वो इतने दिनों से कसमसा रहा था आखिर ये कैसे संभव हुआ और फिर जब उसे सारा चाल - हाल मिला तो गुंझिया , मालपुए सब एक बार में उसके स्वाद में उतर आये होली के रंग उसकी ख़ुशी में चार चाँद लगा गए .......अब तो उसे चारों तरफ रंग ही रंग दिख रहे थे क्योंकि कहने वालों ने कहना शुरू कर दिया था ........खामियां निकालने वालों ने खामियां निकलना शुरू कर दिया था ............जो कल जीरो थे आज हीरो बन गए थे और जो कल हीरो थे वो अपनी बराबरी देख जल रहे थे ..........आखिर आग लगे और धुंआ ना उठे ऐसा तो नहीं हो सकता ना ...........और अब वो देख रहा था कैसे एक दूसरे का इस्तेमाल किया और फिर मीठी मार से मार दिया ...........ऐसा रँगा कि ज़िन्दगी भर रंग ना उतरे .............अब शोलों की पिचकारियाँ चलनी शुरू हो गयी थीं और मानिकलाल की होली तो मन गयी थी ..........कान पकड़ तौबा कर रहा था अगर यही हाल होना है तो उससे अच्छा ना छपना ही था ये बात उसने समझ ली थी........छपास का रोग बड़ा बुरा बड़ा बुरा जी बड़ा बुरा .............चलो जो भी हो अपने बाप का क्या जाता है ........हमें तो होली में ऐसा ही रंग भाता है सोच कर मानिकलाल आज दोनों हाथों में गुब्बारे लिए दौड़ रहा था रंग भरे ...........कोई कहीं किसी पर मारे वो क्यूँ कुढ़े आखिर होली का त्यौहार एक बार आता है और मस्ती का आलम तो तभी भाता है जब सामने वाला पस्त नज़र आता है और आज तो उसकी मन की मुराद पूरी हो गयी थी ,अब पड़ेंगे रंग बिरंगे गुब्बारे , सबके चेहरों और कपड़ों पर रंग ही रंग दिखेंगे ये सोच वो मस्त हो गया अपनी होली में .......बिन पीये भंग का नशा तारी हो गया ....और तरह तरह के  गाने  गा रहा था ...........


क्या से क्या हो गया बेवफा तेरे प्यार में ............

बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले ....इस शेर को सालन लगा रहा था 


अब मानिकलाल ठहरा मानिकलाल और उसका दिमाग तो उसका दिमाग ही ठहरा ........सोचने पर टैक्स थोड़े लगता है सो एक बात और सोच बैठा ...............


 कहीं ये एक दूसरे पर कीचड उछालना , कहना सुनना भी कोई राजनीति तो नहीं ..........अरे भाई राजनीति तो सबमे होती है आखिर जैसे फिल्म का promotion होता है वैसे ही किताबों का भी तो होना चाहिए फिर उसके लिए चाहे जैसे publicity मिले और लोगों में curiocity बढे ............
.
.दिमागी कीड़ा एक नया फंडा कब उछल पड़े कोई कुछ नहीं कह सकता  .............:))
.
.
.
.
.
तो दोस्तों ये है मोरल ऑफ़ द स्टोरी 

होली है जी होली है
बुरा ना मानो होली है :))))))))))))))
ये हम मस्तों की टोली है 
बुरा ना मानो होली है :)))))))))))))))
आज तो हम भी शब्द बाण चलाएंगे
होली के रंगों में सबको नहलायेंगे
ज्यादा गरम माहौल न किसी को भाता है
तभी तो जल्दी ही गले वो मिल जाता है  
वैसे भी होली की मस्त फुहारों में
सब गिले शिकवे मिट जायेंगे 
होली है जी होली है
बुरा न मानो होली है :))))))))))))))


तो दोस्तों ............ये थी मानिकलाल की व्यथा और उसका निराकरण जिसका किसी भी बिरादरी से कोई सम्बन्ध नहीं है ये सब सिर्फ और सिर्फ उसकी सोच की उपज है ...........अब कोई अपने ऊपर ना ले और ले तो ले ले भाई ..........उसके बाप का क्या जाता है ..............वो तो अपनी मस्ती में गाता है 


ये पब्लिक है सब जानती है ..........पब्लिक है
अजी अन्दर क्या है अजी बाहर क्या है
ये सब कुछ पहचानती है 
पब्लिक है सब जानती है............


चलो आज के ब्लॉग  बुलेटिन लिए इतना ही .........कुछ दिनों में ऐसे माहौल गरमाता रहना चाहिए इससे जीवन्तता बनी रहती है और जो छुपे दुबके खरगोश कछुए  आदि हैं उन्हें भी निकलने का मौका मिलता रहना चाहिए तभी संतुलन कायम रहता है ..........तो दोस्तों वैसे भी होली आ रही है तो उसमे इतनी मस्ती तो होनी ही चाहिए 

बिना छेड़ छड के होली किसे भाती है 
भांग के सुरूर बिना होली कब आती  है 

अब दीजिये आज्ञा .........जब तक कोई नया मुद्दा नहीं गरमाता तब तक आनंद लीजिये होली का 

और गाइये ये गाना............

पिया संग खेलूँ होरी फागुन आयो रे .........हो फागुन आयो रे .........चाहे तो इस लिंक पर जाकर सुन भी सकते हैं ............:)))))



40 टिप्‍पणियां:

  1. Jai ho Maniklaal kee:))
    ye bloggers sab jante hain, par ham to anjaan hi bane rahenge... aur yahi behtar rahega!!
    bura mano ya na mano.. holi to agle saptah aakar rahegi:D

    जवाब देंहटाएं
  2. होली का रंग जमकर चड़ने लगा है :):)..क्या तेवर हैं :).बेचारा मानिकलाल थोड़ी सुख शांति ही मांग लेता:):).

    जवाब देंहटाएं
  3. हर क्षेत्र में एक ने एक मानिकलाल मिल ही जाते है....अच्छी प्रस्तुति...

    NEW POST ...फुहार....: फागुन लहराया...

    जवाब देंहटाएं
  4. क्षमा चाहता हूँ, ख़ास पल्ले नहीं पडा, खैर जो भी हों, उनकी जय हो !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. गोदियाल जी आम खाइये गुठलियाँ गिनकर क्या करेंगे :)

      हटाएं
  5. रोचक कथा- कहानी है , मगर पृष्ठभूमि का पता नहीं है !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाणी जी आम खाइये गुठलियाँ गिनकर क्या करेंगे :)

      हटाएं
  6. वंदना जी ब्लॉग बुलेटिन के नाम के बेजा इस्तमाल का नोटिस भिजवाया जाए क्या ???








    जल्दी से कुछ गुजिये और मालपुए मैनपुरी भिजवाइए ... नहीं तो मैं आपको नोटिस भिजवाता हूँ .... ;-)

    जवाब देंहटाएं
  7. मानिकलाल की जय हो, आम आने में अभी देर है, तब गुठली ही गिना दीजिए :))

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे वंदना क्या कर रही हो यह? क्या-क्या लिख देती हो जी। कुछ समझाओ भी। कौन मानिकलाल है?

    जवाब देंहटाएं
  9. :):) अरे आप गुठलियाँ गिनने को मना कर रही हैं .... यहाँ तो आम कौन सा है ? किस पेड़ का है ? किस बगीचे का है ? यह न पता चले तो माणिकलाल की तरह पेट में दर्द हो जाएगा ...

    रोचक ....

    जवाब देंहटाएं
  10. आम के आम गुठलियों के दाम भी हो तो ? हा हा हा , जो भी हो होली तो है ही .

    जवाब देंहटाएं
  11. आम के आम गुठलियों के दाम भी हो तो ? हा हा हा , जो भी हो होली तो है ही .

    जवाब देंहटाएं
  12. धिन्ना धिनक धिन,धिन्ना धिनक धिन

    वाह! क्या गाना है.क्या खूब आम खिलाए है,आपने वंदना जी.

    आपको जितना भी जाना जाए ,उतना ही कम है.

    कुछ कुछ पहचानने लगे हैं अब आपको.

    जवाब देंहटाएं
  13. अरे , आप आम खाने की बात कर रही हैं और गुठलियों को छोड़ने की .... यहाँ तो आम के साथ कौन सा आम है ? किस पेड़ का है ? किस बगीचे का है ? ये भी जानना चाहेंगे लोग ....

    रोचक

    जवाब देंहटाएं
  14. और जिसको डायबिटिज हो वह आम कैसे खाए
    उसे तो गुठलियों का चूर्ण बना खाकर ही संतोष धरना होगा वंदना जी।

    जवाब देंहटाएं
  15. हाहाहा
    मानिकलाल की व्यथाकथा ..
    ब्लॉगजगत की महागाथा
    आजकल वैसे भी निगेटिव पब्लिसिटी का दौर है!
    कहीं आपसे इस पोस्ट को लिखवाना मानिकलाल की प्रायोजित ... :) ? !

    जवाब देंहटाएं
  16. और जिसको डायबिटिज हो वह आम कैसे खाए
    उसे तो गुठलियों का चूर्ण बना खाकर ही संतोष धरना होगा वंदना जी।

    जवाब देंहटाएं
  17. वंदनाजी अगर यह मानेकलाल न होता तौ गुठलियो वाले आम भी सबको बिना गुठलियो वाले लगते. यह होली मे मानेकलाल को बुलाना जरुरी था ? सबका नशा उतार दिया मानेकलाल ने. :))

    जवाब देंहटाएं
  18. वंदनाजी अगर यह मानेकलाल न होता तौ गुठलियो वाले आम भी सबको बिना गुठलियो वाले लगते. यह होली मे मानेकलाल को बुलाना जरुरी था ? सबका नशा उतार दिया मानेकलाल ने. :))

    जवाब देंहटाएं
  19. lekhan achha hai par vaani ji aur godiyaal ji kee hi tarah mere bhi bahut upar se gujar gaya... aur ye kisne kah diya aapko ki aap sirf jani hui lekhika hai pahchaani hui nahi... waise mere sath to badi bhaari problem hai main to kisi ko pahchaan hi nahi paata... chehra hi yaad nahi rahta uska jisse sirf ek-do baar mila hun...

    जवाब देंहटाएं
  20. माणेकलाल अगर नही होते तो आम भी बिना गुठलियो के लगते.शायद लोग भांग के नशे मे ज्यादा बहक न जाए ईसिलिए मानेकलाल जरुरी है. :)

    जवाब देंहटाएं
  21. होली पर ब्लागिंग की नूराकुश्ती बेजोड़ है...​
    ​​
    ​फगवा की मस्तिया में कुछ टरटराने का तो अपना भी हक भईन बा...​
    ​​
    ​जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  22. बेहतरीन भाव पूर्ण सार्थक रचना, शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  23. वन्दना जी होली का असर दिख रहा है। शानदार रहा मानिकगाथा का वर्णन।

    जवाब देंहटाएं
  24. क्या बात है ...??? पढ़ कर मज़ा आ गया !
    बहुत ही रोचक ....स्वादिष्ट भी !

    जवाब देंहटाएं
  25. waah vandana ji padkar maja aa gaya
    bahut hi badhiya ,majedar or rochak post hai..
    _**_**_**_happy holi_**_**_**_

    जवाब देंहटाएं
  26. सुंदर भाव अभिव्यक्ति,होली में मानिकलाल की जय हो,...

    NEW POST...फिर से आई होली...

    जवाब देंहटाएं
  27. हां, पब्लिक सब-कुछ जाननी है।
    बढि़या रचना।

    जवाब देंहटाएं
  28. ऊँचे लोग ऊँची पसन्‍द, माणिकलाल गुटका। वाह बेचारे माणिक लाल को काहे टंकी में डुबा डुबाकर मार रही हो। मुझे तो लगा था कि ब्‍लागजगत के टाइटिल वगैरह तो नहीं है। होली की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  29. होली की हार्दक शुभकामना वंदना जी। अपनी बात कहने के लिए होली क्या कोई भी बहाना चलेगा। लिखने वाले तो नाम बदलकर भी लिख लेते हैं।

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं …………………अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया