चिड़ियाएं तो चिड़ियाएं ही होती हैं
आँगन में फुदकती हैं
कभी मुंडेर पर
तो कभी छज्जे पर
कभी पानी की बाल्टी पर
तो कभी आँगन में पड़े दानों पर
फुदकती हैं , चहचहाती हैं
बेफिक्री से कैसे बतियाती हैं
ना डर ना खौफ ना कोई चाहत
बस एक पुरसुकून सी ज़िन्दगी
उड़ने की चाह
परवाज़ भरने को आतुर
आँगन की शोभा बनी रहती हैं......जब तक रहती हैं
जैसे ना जाने कितने कमल खिलखिला गए हों
जैसे सारा जहान उन्होंने अपनी
चहचहाट में ही संजो रखा हो
हाँ .........तुम ऐसी ही तो
मेरे आँगन की चिड़िया हो
मेरी बिटिया .......
तुम्हारे होने से मुझे
घर - घर दिखता है
जिस दिन तुम नहीं होतीं
सारा दिन बोझिल सा गुजरता है
और तुम्हारे आते ही
जैसे मन मधुबन खिल उठता है
सारे घर में बहार आ जाती है
सिर्फ तुम्हारे बोलने से
तुम्हारी बातों से
मेरे मन की कली- कली खिल जाती है
और उस पल डर भी जाती हूँ
कुछ देर के लिए सहम भी जाती हूँ
ये सोच कर कि
बस कुछ दिन और ........उसके बाद
फिर तुम दूसरे आँगन में रोंपी जाओगी
वहाँ नए कँवल खिलाओगी
एक नया मधुबन बनाओगी
तब यहाँ मेरे आँगन की हर शय
तुम्हारा रास्ता निहारा करेगी
तुम्हारी चहचहाट को बहुत मिस करेगी
हाँ ..........जानती हूँ रीतियाँ तो निभानी होंगी
और तुम्हें भी एक नयी दुनिया बसानी होगी
मगर जब तक तुम हो मेरे पास
समेट लेना चाहती हूँ ......तुम्हारी हर बात को
हर चाह को , हर आहट को
संजोना चाहती हूँ हर खुशबू को
आज तुमने २१ वसंत पूरे किये हैं
चाहती हूँ तुम्हारा संपूर्ण जीवन
वसंत सा खिलता रहे
हर सुमन तुम्हारी बगिया की
शोभा बनता रहे
आसमाँ भी तुमसे रश्क करता रहे
यूँ हर पल तुम्हारा खुशियों से लरजता रहे
जो मुस्कान खिली है होठों पर
यूँ ही ता-उम्र कायम रहे
मेरी बिटिया अब यही है कामना
तुम्हारा हर दिन जन्मदिन सा गुजरता रहे
दोस्तों
आज मेरी बेटी का जन्मदिन है और उसे आप सबके आशीर्वाद और दुआओं की भी जरूरत है .......आखिर इतना तो उसका हक़ बनता ही है अपने सभी अंकल आंटी पर :)))
उसी वक्त पर पब्लिश रही हूँ जिस वक्त उसका जन्म हुआ था ...........बस कुछ भी कहने को बचा नहीं है सिर्फ भाव विभोर हूँ शायद एक माँ के लिए कुछ कहना आसान भी नहीं होता .........
वंदना बिटिया
जवाब देंहटाएंआशीर्वाद
बहुत बहुत बधाई वा शुभकामनाएं मेरी नन्हों के जन्म दिवस की (ममता कहाँ उतारूं ऋण)
तुम्हारा हर दिन जन्मदिन सा हो,हर दिन उत्सव हो ,
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनाएं..
वंदना जी, आपकी बेटी के जन्म दिन पर सस्नेह ढेर सारा प्यार शुभकामनाए.
जवाब देंहटाएंबतोर आशीर्वाद के रूप में चार लाइने पेश कर रहा हूँ....
बेटी बोझ नही बरदान बनेगी
बेटी बेटा बनकर अहसान करेगी
बेटियाँ,बेटो,से किसी तरह कमतर नहीं,
कल्पना चावला बनकर भारत का नाम करेगी...
welcom come to my new post in(काव्यान्जली)
वाह धीरेन्द्र जी बहुत सुन्दर बात कही आपने ……………सच है बेटियाँ किसी से कम नही हैं………हार्दिक आभार्।
हटाएंवंदना जी,...जब से ब्लॉग लिखना शुरू किया तभी मै आपका समर्थक(फालोवर)बन गया था,और आज तक फालो कर रहा हूँ,
हटाएंआज इस खुशी के मौके पर निवेदन है आप भी समर्थक बने,
तो मुझे अत्याधिक हार्दिक खुशी होगी,......आभार
पहली बार आपके ब्लॉग पर आई या कहूं बहुत दिनों बाद ब्लॉग की दुनिया में ही आई......अतुकांत कविताएं मै पसंद नहीं करती लेकिन भावनाओं को तुक में बांधना भी तो कोई मजबूरी नहीं...आकर अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंबिटिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंसही कहा बेटी तो घर के अंगने की चिड़िया हैं जो एक दिन फुर से उड़ जाएगी ।
लेकिन जहाँ भी जाएगी , अपनी चहचाहट से उस घर के आंगन को भी स्वर्ग बनाएगी ।
भावविभोर करती पंक्तियाँ, बिटिया को ढेरों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबिटिया के जन्मदिन पर उसको और आपको दोनों को बधाई.
जवाब देंहटाएंaapki post ne bhaav vibhor kar diya.sabse pahle beti ho sahastro aashivaad aur shubhkamnayen.bahut marm ke saath likha hai.dil ko chhoo gaya kyunki main to is daur se gujar chuki.kitna dil toot ta hai jab beti paraye ghar jaati hai.na jaane ye kaisi pratha hai jo dil ke tukde ko is tarah door kar deti hai....bas itna hi aankhon me aansu bhar gaye.
जवाब देंहटाएंसच कह रही हैं आप राजेश कुमारी जी ………एक माँ के दिल को माँ से बेहतर और कौन समझ सकता है …………सच मे ना जाने कैसी प्रथायें बनाई गयी हैं ?
हटाएंबेटियों की बात ही निराली होती है वंदना जी, जितना प्यार दो कम होता है, ह्रदय का टुकडा जो होती है. और इन्हें आँख से ओझल करने का साहस ही नहीं होता मगर करें क्या ? आपकी बेटी को अंकल की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये और प्यार
जवाब देंहटाएंअत्यधिक प्रशंसनीय रचना.....
जवाब देंहटाएंसंक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं...
बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
छोटी बहन को जन्मदिन की अशेष शुभ कामनाएँ। ....भगवान उनकी हर अभिलाषा पूरी करें।
जवाब देंहटाएंसादर
aapki betiya ko meri aur se bhi janmdin ki bahut bahut shubhkamnaayen....
जवाब देंहटाएंआपकी बेटी को जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये
जवाब देंहटाएंसदा हसती - मुस्कुराती रहे .
आपकी इस प्यारी, दुलारी सी चिड़िया को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार ...
जवाब देंहटाएंवंदनाजी कविता इतनी सुन्दर है कि शब्द नहीं हैं हमारे पास तारीफ के लिए और हो भी क्यों न एक माँ की आत्मा के भाव हैं जो शब्दों में हम तक भी पहुँच गए हैं.... आभार आपका
भामिनी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ , शुभकामनाएं और बहुत बहुत स्नेहाशीष !
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ...
जवाब देंहटाएंमाँ का प्यार है शुरू से अंत तक... जन्मदिन हमेशा इतने प्यार से भरा रहे --- शुभकामनाओं के साथ ढेरों आशीष
जवाब देंहटाएंवंदना जी ! बिटिया के जन्म दिन पर आप दोनो को हार्दिक बधाई..बेटियाँ होती ही ऐसी है कि माँ के लिए उसकी शान में हमेशा शब्द कम पड़ जाते है...
जवाब देंहटाएंhappy birthday guddiya rani .... :)
जवाब देंहटाएंबिटिया को हमारा प्यार दुलार और ढेर सा आशीष...
जवाब देंहटाएंमन अशांत ना करें...बेटियां जहाँ भी जाएँ...सदा करीब रहती हैं माँ के..
शुभकामनाएँ सदा के लिए..
बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाये.....
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंआपकी बिटिया के जन्म दिन की पिछली पोस्ट मुझे याद है.
जवाब देंहटाएंजब भी पढ़ी आखें नम हो गईं मेरी.
इस बार आपने फिर से भावुक कर दिया है.
बिटिया के जन्म दिन पर ढेर सी शुभकामनाएँ और बधाई.
बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं...
बहुत ही संजीदगी से लिखी गई है बधाई स्वीकार करें |
जवाब देंहटाएंआपकी बेटी को जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंमाँ के लिए कुछ कहना आसान भी तो नहीं होता ..सच है. बहुत भाव विभोर करती कविता.बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं बिटिया के जन्म दिन की .
जवाब देंहटाएंवंदना ,
जवाब देंहटाएंबिटिया के जन्मदिन पर तुमको बधाई और बिटिया को शुभकामनायें .. माँ के ह्रदय के सारे जज़्बात को समेट तुमने प्यारा तोहफा दिया है .. बहुत सुन्दर ...
बिटिया को जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंwaah vandana jee sach me ma ke dil ki bhavnao ko kagj pr ukerna aasan nhi bitiya ko meri bahut bahut shubhkamna .
जवाब देंहटाएंमुस्कराती रहे बात दर बात
जवाब देंहटाएंरहे खुश सदा दिन दर रात,
जन्म दिन भी आते रहे यूं ही
जब तक रहे यह कायनात।
जन्मदिन मुबारक हो बिटिया....
जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबिटिया को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। कविता बहुत अच्छी लगी।
जवाब देंहटाएंबिटिया रानी को आशीर्वाद ..वह जीवन में में जो चाहे परमात्मा पूरा करे.. आपको भी बधाई .अच्छा लगता होगा सुन्दर बिटिया की माँ होना ..
जवाब देंहटाएंअमृता जी बेटियाँ तो हमेशा ही सुन्दर होती हैं एक माँ के लिये ये आप जानती ही हैं :))))
हटाएंjanmdivas ki hardik bdhaai....pahli baar aap ke blog par aana hua,achcha blog hai aap ka....
जवाब देंहटाएंअवन्ती जी ब्लोग पर आपका हार्दिक स्वागत है उम्मीद करती हूँ आपका स्नेह मिलता रहेगा।
हटाएंहमारी और से ढेर साडी बधाई........पर हम अंकल नहीं हैं अभी :-)
जवाब देंहटाएंभैया की और से छोटी बहन को बधाई मणि जाये ये :-)
बडे भाई की शुभकामनायें कबूल हैं इमरान जी बिटिया को :))))
हटाएंजन्मदिन पर मां यदि की ओर से यदि इतना प्यार भरी सौगात मिले तो क्या कहने ...
जवाब देंहटाएंआपने बहुत ही भावविभोर कर दिया इस अभिव्यक्ति के माध्यम से ..अनंत शुभकामनाओं के साथ ढेर सारी बधाई .. ।
bahut hi sundar rachan ....badhai ke sath hi abhar.
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar rachana badhai ke sath hi abhar Vaandana ji.
जवाब देंहटाएंबेटी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई और आशीर्वाद भी
जवाब देंहटाएं...बिटिया को जन्मदिन पर अनेक बधाइयाँ.शुभकामनाएं और शुभ-आशीर्वाद!...माँ की ममता से ओतप्रोत कविता बहुत ही सुन्दर है!
जवाब देंहटाएंAapkee sundar kavita kee tarah hee bitiya rani hogee . Uske
जवाब देंहटाएंshubh janm diwas par mere aur mere pariwar kee taraf se use
itnee badhaaeeyan jitne sitaren hain .
Aapkee sundar kavita kee tarah hee bitiya rani hogee . Uske
जवाब देंहटाएंshubh janm diwas par mere aur mere pariwar kee taraf se use
itnee badhaaeeyan jitne sitaren hain .
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि मैं देर से बधाई दे रहा हूं। शुभकामनाओं का सिलसिला जितना लम्बा चले,उतना अच्छा!
जवाब देंहटाएंवंदना , बिटिया को मेरा ढेर सारा प्यार !!
जवाब देंहटाएंबेहद सुंदर कविता ......
जवाब देंहटाएंबेटी के लिए इस से अच्छी और कोई शुभकामना नहीं हो सकती ...बहुत खूब
जवाब देंहटाएंबहुत बेहतरीन ...हमारे ब्लोग पर आपका स्वागत है
जवाब देंहटाएं