वो भूले बिसरे मंज़र
याद आते हैं
कभी ख्यालों में
तैर जाते हैं
कभी यादों की
ऊंगली पकड़कर
गली में मेरी
टहल जाते हैं
आज अजीब सा
लगता है मगर
कल वो मेरी
जरूरत थी
कल एक चाहत थी
कल कुछ लम्हों को
तेरे साथ बिताना
तेरे संग की ख्वाहिश
एक जूनून थी
या कहो मेरी चाहत
की इन्तिहाँ थी
छह दिन के इंतज़ार
के बाद का सातवाँ दिन
मुझे अपना लगता था
उस दिन पर अपना
अधिकार समझती थी
मगर वो दिन भी
गर्मी की धूप सा
पिघल जाता था
हाथ आकर भी
हाथ ना आता था
छोटी छोटी ख्वाहिशें
यूँ ही दम तोड़ जाती थीं
मगर फिर भी
एक इंतज़ार में
किसी को अपना
बनाने के
किसी के बन
जाने की ख्वाहिश में
वक्त की धारा के साथ
बहती गयी और
फिर एक वक्त आया
कि दुनिया ही बदल गयी
आज किसी ख्वाहिश को
पनाह ही नहीं मिलती
कोई याद अब
दरवाज़ा नहीं खटखटाती
हर चाहत ना जाने
किस मकबरे में
दफ़न हो चुकी
कि तुम सामने भी
होते हो तो भी
कोई अरमान अब
जवाँ नहीं होता
अब कभी वक्त
हिसाब बनकर
हमारे दरमियाँ नहीं होता
अब कोई ख्वाब
आकार नहीं लेता
यूँ लगता है
वक्त की दीमक
हर ख्वाब
हर अरमान
हर चाहत को
चाट चुकी है
जब वक्त का
लिहाफ हटाया
तो पता लगा
मुझमे तो तू कहीं बचा ही नहीं .................
याद आते हैं
कभी ख्यालों में
तैर जाते हैं
कभी यादों की
ऊंगली पकड़कर
गली में मेरी
टहल जाते हैं
आज अजीब सा
लगता है मगर
कल वो मेरी
जरूरत थी
कल एक चाहत थी
कल कुछ लम्हों को
तेरे साथ बिताना
तेरे संग की ख्वाहिश
एक जूनून थी
या कहो मेरी चाहत
की इन्तिहाँ थी
छह दिन के इंतज़ार
के बाद का सातवाँ दिन
मुझे अपना लगता था
उस दिन पर अपना
अधिकार समझती थी
मगर वो दिन भी
गर्मी की धूप सा
पिघल जाता था
हाथ आकर भी
हाथ ना आता था
छोटी छोटी ख्वाहिशें
यूँ ही दम तोड़ जाती थीं
मगर फिर भी
एक इंतज़ार में
किसी को अपना
बनाने के
किसी के बन
जाने की ख्वाहिश में
वक्त की धारा के साथ
बहती गयी और
फिर एक वक्त आया
कि दुनिया ही बदल गयी
आज किसी ख्वाहिश को
पनाह ही नहीं मिलती
कोई याद अब
दरवाज़ा नहीं खटखटाती
हर चाहत ना जाने
किस मकबरे में
दफ़न हो चुकी
कि तुम सामने भी
होते हो तो भी
कोई अरमान अब
जवाँ नहीं होता
अब कभी वक्त
हिसाब बनकर
हमारे दरमियाँ नहीं होता
अब कोई ख्वाब
आकार नहीं लेता
यूँ लगता है
वक्त की दीमक
हर ख्वाब
हर अरमान
हर चाहत को
चाट चुकी है
जब वक्त का
लिहाफ हटाया
तो पता लगा
मुझमे तो तू कहीं बचा ही नहीं .................
SIMPLY EXELLENT...nothing elese to say...you R simply waoooooooooo.
जवाब देंहटाएंluv u.
mujhme to tu kahi bacha hi nhi
जवाब देंहटाएंbahut sunder rachna hai aapki
...
mere blog par
"jharna"
बहुत ही सुन्दर शब्दों में भावमय करती प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंशानदार अभिव्यक्ति!!
जवाब देंहटाएंekdam taza-tareen,behad khoobsurat lagi.
जवाब देंहटाएंकुछ लम्हों को
जवाब देंहटाएंतेरे साथ बिताना
तेरे संग की ख्वाहिश
एक जूनून थी
या कहो मेरी चाहत
की इन्तिहाँ थी
छह दिन के इंतज़ार
के बाद का सातवाँ दिन
मुझे अपना लगता था
उस दिन पर अपना
अधिकार समझती थी
मगर वो दिन भी
गर्मी की धूप सा
पिघल जाता था
aur main mom banti gai , jalti gai, pighalti gai...
वक्त के बदलने और बदलते वक्त में रिश्तों की परिभाषा बदलने के बीच की मनःस्थिति की सुन्दर अभिव्यक्ति है आप कि कविता... सचमुच वक्त के लिहाफ के हटने से कई चीज़ें रौशनी में में आ जाती हैं और उनकी सच्चाई भी.. सुन्दर कविता..
जवाब देंहटाएंआद.वंदना जी,
जवाब देंहटाएं"अब कोई वक्त हिसाब बन कर हमारे दरमयान नहीं होता,
अब कोई ख़्वाब आकार नहीं लेता,
यूँ लगता है ,वक्त का दीमक हर ख़्वाब,हर अरमान, हर चाहत को चाट चुका है
जब वक्त का लिहाफ हटाया तो पता लगा
मुझमे तो तू कही बचा ही नहीं !"
बड़ी गहरी अनुभूति है !
कविता संवेदना को स्पर्श करती है !
badalte waqt ke saath reeshto ko badee khubsurati se aapne shabdo me saheja......badhai
जवाब देंहटाएंसंवेदनशील ... जीवन के कुछ लम्हे मन को झकझोड़ देते हैं ... घटना की तरह बहती हुयी रचना है ....
जवाब देंहटाएंबहुत भाव पूर्ण
जवाब देंहटाएंयूँ लगता है
जवाब देंहटाएंवक्त की दीमक
हर ख्वाब
हर अरमान
हर चाहत को
चाट चुकी है
जब वक्त का
लिहाफ हटाया
तो पता लगा
मुझमे तो तू कहीं बचा ही नहीं .................
आपकी रचनाओं के बारे में क्या कहा जाए..इतनी मार्मिक और भावप्रवण होती हैं कि उनपर टिप्पणी देने के वजाय अहसासों में डूबे रहना ज्यादा अच्छा लगता है..आपकी लेखनी को नमन...आभार
beautiful poem....
जवाब देंहटाएंकल था. जो कल ही बीत गया.
जवाब देंहटाएंयादों का स्वरूप नहीं होता है, अभी भी उपस्थित होंगी वहीं पर।
जवाब देंहटाएंजब वक्त का
जवाब देंहटाएंलिहाफ हटाया
तो पता लगा
मुझमे तो तू कहीं बचा ही नहीं .................
sunder prastuti.
रिश्ते वक्त के साथ बदल ही जाते है
जवाब देंहटाएंसुन्दर, संवेदनशील कविता
उफ़....गज़ब की रचना है शुरू से आखिर तक धाराप्रवाह एक एक शब्द जैसे दिल की तह यक पहुँचता हुआ ..और अंतिम पंक्ति तो बस कमाल है..
जवाब देंहटाएंकिसी बहुत अपने के बारे में सोचने को विवश करती रचना।बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंप्रवाहमयी ....वेदना से भरी हुई ..अच्छी अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंयूँ लगता है
जवाब देंहटाएंवक्त की दीमक
हर ख्वाब
हर अरमान
हर चाहत को
चाट चुकी है
जब वक्त का
लिहाफ हटाया
तो पता लगा
मुझमे तो तू कहीं बचा ही नहीं
Nice post .
http://ahsaskiparten.blogspot.com/2011/01/organised-crime-against-india.html
वाकई हमेशा की तरह बेहतरीन भावाभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंसुन्दर, संवेदनशील कविता बहुत ही सुन्दर
जवाब देंहटाएंयूं ही बदल जाती हैं समय के साथ सम्बन्ध और उनकी रूपरेखा ....... प्रभावी अभिव्यक्ति.....
जवाब देंहटाएंमन को छू गये प्यारे एहसास. बहुत ही भावपूर्ण कविता ...
जवाब देंहटाएंबुलंद हौसले का दूसरा नाम : आभा खेत्रपाल
जब वक्त की लिहाफ हटाया तो ......क्या बात है वंदना जी
जवाब देंहटाएंआदरणीय वंदना जी अपार शुभ कामनाएं....अति भावुक मर्मस्पर्शी प्रस्तुती...संवेदनाओं को समेटे संवेदनशील मन की ब्यथा ..
जवाब देंहटाएंआदरणीय डॉक्टर नूतन जी इतनी सुन्दर रचना से सम्प्रेषण करने हेतु आपका कोटि कोटि आभार ...
सादर !!!
वंदना जी,
जवाब देंहटाएंवक्त के साथ-साथ सब-कुछ बदल जाता हॆ.बद्लना भी चाहिए.ठहराव नहीं,चलने का नाम ही जिंदगी हॆ.सुन्दर काव्यात्मक भावाभिव्यक्ति के लिए बधाई.
वंदना जी,
जवाब देंहटाएंबहुत खुबसूरत अहसास....शुरुआत बहुत शानदार लगी.....बधाई|
बड़ी खूबसूरती से दिल का दर्द बयान किया है ...मगर ये न कहो कि मुझ में तू बचा ही नहीं ...वो क्या है जो इस कविता में बोल रहा है .....और उसे जिन्दा भी तो रखना है ...वरना हम भी न बच रहेंगे ..
जवाब देंहटाएंएक प्रेमकहानी जिसपर अंतिम पंक्ति ने पूर्ण विराम लगा दिया.....
जवाब देंहटाएंगहन और मार्मिक अभिव्यक्ति जो मन से आह निकाल जाती है......
जिंदगी के कुछ उलझे और कुछ सुलझे पन्नों को बहुत ही खूबसूरती से पिरो डाला अपने दोस्त !
जवाब देंहटाएंबहुत ही खूबसूरती से लिखी सशक्त रचना !
क्या बात है
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे
सफर के हर मोड को रूप देने के साथ साथ
किसी रोचक, जासूसी फिल्म के से
अंदाज़ में अंत में जब पाठक उस पंक्ति तक
पहुँचता है की मुझमें तू बचा ही नहीं
तो कविता फिर से खुलती है, खिलती है
तालियाँ!!!
वंदना जी,
जवाब देंहटाएंसोचने को विवश करती रचना।
बहुत रोचक और सुन्दर अंदाज में लिखी गई रचना .....आभार
कविता आरभ में बेहद सवेदनशील और नाज़ुक लग रही थी किन्तु अंत में कविता ने अपना ऐसा रुख बदला जैसे युद्ध का वायुवान अचानक अपनी दिशा बदल लेता है और सटीक निशाने पर वार कर गायब हो जाता है. खूबसूरत.
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रेममयी कोमल भावों और शब्दों से सजी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंवंदना जी ऐसा प्रतीत होता है कि बड़ी नैराश्य पूर्ण स्थिति में शब्दों ने जन्म लिया है . जो शब्द मुंह पर नहीं आते वे कलम बध हो जाते हैं . पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ अन्यथा ना समझिये
जवाब देंहटाएंspeachless ...just speachless
जवाब देंहटाएं"अब कोई ख़्वाब आकार नहीं लेता,
जवाब देंहटाएंयूँ लगता है,वक्त का दीमक हर ख़्वाब,
हर अरमान,हर चाहत को चाट चुका है
जब वक्त का लिहाफ हटाया तो पता लगा
मुझमे तो तू कही बचा ही नहीं !"
tujhe khud main bachaane ke liye
n jaane kab tak jhootha lihaaf
odhe rakhaa tha,par jab lihaaf hataaya to...
khoob,kuchh logon ko jindagi se nikala nahin jaa sakta hai,bas apna
nazariya badal lena chahiye...!!
"अब कोई ख़्वाब आकार नहीं लेता,
जवाब देंहटाएंयूँ लगता है,वक्त का दीमक हर ख़्वाब,
हर अरमान,हर चाहत को चाट चुका है
जब वक्त का लिहाफ हटाया तो पता लगा
मुझमे तो तू कही बचा ही नहीं !"
tujhe khud main bachaane ke liye
n jaane kab tak jhootha lihaaf
odhe rakhaa tha,par jab lihaaf hataaya to...
khoob,kuchh logon ko jindagi se nikala nahin jaa sakta hai,bas apna
nazariya badal lena chahiye...!!