ओ मेरे जीवन के
अनमोल टुकड़े
कर दूँ तुझ पे मैं
वारी तन -मन
सांसों की माला संग
धडकनों के मनकों पर
गीत नया गुनगुनाया था
जब तू जीवन में आया था
भोर की लालिमा
ओस की नाजुकता
कलियों की कोमलता
तुझमे समाई थी
तब तू जीवन में आया था
सप्त सुरों की सरगम
संग मेरे गुनगुनायी थी
सुरमई छठा ज़िन्दगी में
छाई थी
जब तू जीवन में आया था
इन्द्रधनुषी रंगों की आभा
हर तरफ छाई थी
मौसम की पोर- पोर
खिलखिलाई थी
जब तू जीवन में आया था
ए मेरे जीवन के अनमोल टुकड़े
बहारे भी आकर मुस्कुरायी थीं
जब तू जीवन में आया था
मगर
वक्त का साया बढ़ता गया
आँचल मेरा छोटा पड़ता गया
लम्हों पर वक्त भारी पड़ता गया
लगाया था जो पौधा
बना वृक्ष था
वक्त के साथ वो बढ़ता गया
अपना आकार लेता गया
अपनी रफ़्तार से बढ़ता गया
जीवन का नया अध्याय अब खुला था
वक्त रेत सा हाथ से फिसला था
जो कल थी भोर की पहली किरण
आज दिन का उजाला बन गयी है
कैसे आँचल को अब मैं बढाऊँ
तुझको दामन में कैसे समाऊँ
उम्र को तेरी मैं कैसे पकडूँ
कौन सी खोह में तुझे छुपाऊँ
कैसे वक्त से वक्त चुराऊँ
वक्त अहसास देने लगा है
इक अहसास दिल को
कचोटने लगा है
दिल का टुकड़ा अब
मेहमान बनने लगा है
जुदाई का वक्त नजदीक आने लगा है
आ आकार मुझको डराने लगा है
बार -बार मुझसे ये कहने लगा है
हाँ , लाडली मेरी बड़ी हो गयी है
अब कैसे तुझ बिन जी पाऊँगी
बिछोह कैसे सह पाऊँगी
कैसे तुझे परायी कर पाऊँगी
इन अहसासों से गुजरने लगी हूँ
हाँ , लाडली अब मैं डरने लगी हूँ ................
बस इसके आगे कहने की अब हिम्मत नहीं ...........आज मेरी बिटिया का जन्मदिन है और दिल में ना जाने कितनी बाते हैं मगर शब्द कम पड़ रहे हैं आज और ना ही वो शब्दों में सिमट रहे हैं.........बस ये अहसास होने लगा है कि अब बेटी २० साल की हो गयी है तो बस कुछ साल और मेरे साथ है उसके बाद तो ...........ये अहसास ही दिल को कचोट रहा है ............वक्त कैसे और कितनी जल्दी भागता है कि ज़िन्दगी कम लगने लगती है ...........कल जो मेरी गोद में थी आज इतनी बड़ी हो गयी है ...........शायद हर माँ इन अहसासों से गुजरती होगी और एक मेरे जैसा डर ही उसे भी लगता होगा कि एक दिन जुदा करना पड़ेगा अपने कलेजे के टुकड़े को .............और नहीं लिख पा रही............
माँ की ओर से पुत्री को शब्दों की अनमोल भेंट!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनाएँ माँ ओर बिटिया को!
सच्चाई और प्यार के कमोबेश के बीच लिखी अच्छी रचना । जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई छोटी बहन को ।
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंबहुत ही खूबसूरती से अपने एहसासों को शब्दों में पिरोया है.
जवाब देंहटाएंछोटी बहन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.ईश्वर उन्हें जीवन की हर राह पर खुशियाँ,उत्साह और उल्लास प्रदान करे;यही कामना है.
सादर
जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई छोटी बहन को ।
जवाब देंहटाएंमाँ की ओर से बिटिया को अनमोल भेंट!
जवाब देंहटाएंइन्द्रधनुषी रंगों की आभा
जवाब देंहटाएंहर तरफ छाई थी
मौसम की पोर- पोर
खिलखिलाई थी
जब तू जीवन में आया था
ए मेरे जीवन के अनमोल टुकड़े
बहारे भी आकर मुस्कुरायी थीं
जब तू जीवन में आया था
भाउक कर देने वाली कविता है
मेरे पास इस कविता की तारीफ के लिए अल्फाज़ नहीं हैं..
आपकी बेटी के लिये जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें.... बहुत ही गहरे जज्बात के साथ एक सुंदर पोस्ट आपने अपनी बेटी के नाम किया है इस अवसर पर.... सुंदर प्रस्तुति.
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनायें........आप दोनों को.....
जवाब देंहटाएंBahut hi pyari aur bhawpurn rachna hai jo aap mahsus kar rahi hain shayad wo bhi yahi mahsus kar rahi hongi ki kaise rahungi maa ke bina.........
जवाब देंहटाएंwaise meri taraf se HAPPY BIRTH DAY wish kar dijiyega didi ko
माँ ने पुत्री के प्रति अनमोल अह्सासों से ममत्व-वंदना की है।
जवाब देंहटाएंबिटिया के जन्मदिन पर इस भाव-आंचल-छांव से अच्छी गिफ्ट क्या होगी।
बिटिया को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ!!
o mere jeevan ke anmol .... hamesha ki tarah dil ko chhoo jane vali rachana ...kitana badhiya likhati hain aap ....abhaar vandana ji
जवाब देंहटाएंअब कैसे तुझ बिन जी पाऊँगी
जवाब देंहटाएंबिछोह कैसे सह पाऊँगी
कैसे तुझे परायी कर पाऊँगी
इन अहसासों से गुजरने लगी हूँ
हाँ , लाडली अब मैं डरने लगी हूँ ................
itti jaldi aisee baat!! arre Vandana jee, abhi to sirf 20 saal ki aapki ladli hui hai...:)
dusri baat!! aapki beti 20 saal ki ho sakti hai, socha na tha..:D
anyway...bahut bahut shubhkamnayen...aur badhai!!
आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंआप दोनो को बहुत बहुत बधाई| मधुर और सहज संवाद| उत्तम|
जवाब देंहटाएंबेहद सुन्दर अहसासों से सजी यह पोस्ट मां की तरफ से एक अनुपम सौगात है बेटी के लिये ...जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंहर माता पिता के दर्द को बड़ी ही मार्मिक ढंग से उकेरा है आपने..पता नहीं क्यों यह समाज का नियम है कि जो सबसे प्यारी होती है उसी को दूर जाना होता है..लेकिन एक सत्य है कि बेटी कहीं भी रहे वह माँ बाप के दिल के सबसे करीब रहती है. बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभ कामनायें..
जवाब देंहटाएंjanam din ki bahut badhai..
जवाब देंहटाएंPlease visit my blog.
Lyrics Mantra
Banned Area News
वंदना जी,
जवाब देंहटाएंसचे भावों से भरी आपकी ये पोस्ट प्रशंसनीय है.....सुन्दर रचना....
आपकी बेटी को हमारी और से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें.......
हमारे अपने जहाँ भी रहें खुश रहें ये ज़रूरी नहीं की वो हमारे साथ ही हो.....आगे बढ़ने पर ही पीछे क़दमो के निशान छूटते हैं.......खुदा आपको हौसला देगा......संसार की रीत तो निभानी ही होती है|
main maa hun aur main aapke dil ko samajh rahi.... bitiya ko dheron aashish , pyaar ... jana to hai , per ysh kram khushi dega aur vandana ji aanchal kabhi chhota nahin padta , bachche kitne bhi bade ho jayen...
जवाब देंहटाएंबेहद ही खुबसुरत। इन रिश्तों के लिए और भी कुछ कहना बेमानी होगा।
जवाब देंहटाएंबिटिया को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई, बस जेसे आप की मां ने आप की विदाई की ओर बाद मे सहज हो गई थी आप भी वेसे ही करेगी, ज्यादा अभी से मत सोचे
जवाब देंहटाएंभावुक कर दिया इस कविता ने...
जवाब देंहटाएंबिटिया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई....उसका दामन हमेशा खुशियों से भरा रह
God Bless Her
आपकी प्यारी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां...
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंबेटी को जन्म दिन की ढेरों मंगलकामनायें। खूब फले-फूले, खुशियाँ पाए। मन चाही बेहतरीन जॉब मिले उसे । अपने मम्मी पापा का खूब नाम रौशन करे । मेरी तरफ से उसे pineapple cake का तोहफा।
.
इसके आगे पढ़ भी नहीं पाएंगे । बेटी मां की ही नहीं पिता की भी कमजोरी होती है ।
जवाब देंहटाएंबहुत भावुक कर देने वाली रचना है । बेटी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ वंदना जी ।
वंदना जी
जवाब देंहटाएंबहुत भावपूर्ण रचना है...
आपकी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...
bahut sundar yehsas se sazi maa beti ki kahani bahut hi accha lga pad kar aapne to hume bhi humare yehsason se avgat karva diya dost
जवाब देंहटाएंbahut sundar kavita bdhai dost
beti ko humara aashirvad .
aapki bitiya ko janm din ki hardik badhai...ishwar use jeevan ki har khushi pradan karen...
जवाब देंहटाएंmaa ki bhawnao ko badi hi khubsurti se sabdo men bandha hai aapne...ek behad sahaj aur khubsurat abhiwyakti...ye sirf aap hi kar sakti hai bandana jee.
waise aapki photo dekh kar lagta nahi aap ek 20 saal ki beti ki maa hain :)
स्नेह-रस से पूरित एक उत्तम कविता।
जवाब देंहटाएंबेटी को जन्म दिन की बधाई।
कविता इतनी मार्मिक है कि सीधे दिल तक उतर आती है । आपको आपकी पुत्री को बधाई।
जवाब देंहटाएंbhawbhini sunder kavita.
जवाब देंहटाएंबिटिया को अपार प्यार और शुभकामनाएं। आपकी रचना ने तो आंखे नम कर दी ।
जवाब देंहटाएंअब कैसे तुझ बिन जी पाऊँगी
जवाब देंहटाएंबिछोह कैसे सह पाऊँगी
कैसे तुझे परायी कर पाऊँगी
इन अहसासों से गुजरने लगी हूँ
हाँ , लाडली अब मैं डरने लगी हूँ ................
हृदयस्पर्शी...... माँ के अंतर्मन के सच्चे भाव......बेटी को जन्मदिन की शुभकामनायें......आशीष
वंदना जी आज तो भावुक कर दिया आपने. सीधे दिल से निकले हैं शब्द ..इन भावों से शायद हर बेटी की माँ रूबरू होती है.
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बिटिया को .
बहुत सुन्दर कविता है.
बिटिया को जन्म दिन मुबारक हो
जवाब देंहटाएंअल्लाह उसे बहुत लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे ,वो हमेशा ख़ुश रहे (आमीन)
वंदना जी पिछले एक वर्ष से मैं आपकी कविताओं का नियमित पाठक हूँ... कितने ही रंग देखे आपकी कविता में.. लेकिन आज बेटी के प्रति प्रेम का जो भाव इस कविता में है.. वह अद्वितीय है... अत्यंत ही मर्मस्पर्शी रचना है यह.. एक माँ के भीतर स्नेह और इस से उपजे भाव, भय, दर्द.. सब रंगों को समेटे हुए है यह कविता... बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना.. जहाँ तक मुझे याद है. यह बी टेक कर रही है.. ईश्वर उसे हर क्षेत्र में कामयाबी दे.. उसके सुखी जीवन की कामना करते हुए...
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई वंदना जी.. और बिटिया को शुभाशीष ... एक दिन जीवन में वो वक़्त भी आता है जब बेटी छोटी से बड़ी हो जाती है..और माँ बाप की आँख का वो तारा दूसरे के घर जा कर बस जाता है... लेकिन हमें ये सोच कर खुश होना चाहिए की वो बेटी तब भी हमारी उतनी ही प्यारी बेटी है और साथ में हमें एक पुत्र सामान जमाई मिलता है एक बेटी हमारे लिए और कई रिसते भी साथ ले आती है ...
जवाब देंहटाएंबेटी के लिए शुभकामना
अभी तुम नन्ही कली मासूम नाजुक सी.
ज्यूं धरती पर उतरी एक भोली परी सी |
अभी जानना है तुम्हे धरती समुन्द्र जहाँ को
और छूना है आसमाँ को
माँ पिता के नाम को सम्मान को बढ़ाना
यशस्वी बनो तुम विजयी बनो तुम
मन तन स्वस्थ बनाना
दुवा है मेरी तुम सबकी प्यारी बनी रहो
सुख की ज्योति के संग प्रकाशमान बनी रहो |
दीर्घायु रहो स्वस्थ रहो
अपनों का अविरल प्रेम पाना |
बिटिया रानी तुम्हारी झलक को देखने को हों लोग व्याकुल
तुम इतना नाम पाना |
बेटी के जन्मदिन पे बधाईयाँ.
जवाब देंहटाएंदीदी को जन्म दिन की बधाई......हैप्पी बर्थ डे ......
जवाब देंहटाएंमाँ और बिटिया दोनों को बधाई और कविता तो जैसे दिल से बह बह कर निकल रही है आभार
जवाब देंहटाएंबडी ही खूबसूरती से आपने अपने भावों को अभिव्यक्ति दी है .. सुंदर रचना बन पडी है .. बिटिया रानी को मेरी ओर से भी जन्म दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंबिटिया को जन्मदिन कि बहुत सारी शुभकामनायें और आशीष ...
जवाब देंहटाएंमाँ के जज़्बात को कहती बहुत सुन्दर रचना ...
लो जी हमें पता ही नहीं चला। अपने जीवन के इस अनमोन टुकड़े के माथे पर हमारे स्नेह भरे आर्शीवाद के रूप में आप ही एक चुंबन रख दें। बिटिया को भी और आपको भी जन्मदिन मुबारक हो।
जवाब देंहटाएं*
बहुत बहुत शुभकामनाएं। मैं मानता तो नहीं हूं। पर मन कह रहा है आज उसकी नजर जरूर उतार दें।
जब बेटी बड़ी हो जाति है तो यही भाव मन में अक्सर आते रहते हैं ....कल मैं बिटिया को शुभकामनायें नहीं दे पायी थी ...देर से ही सही पर बेटी के लिए बहुत स आशीर्वाद और शुभकामनायें ...
जवाब देंहटाएंऔर तुमको बधाई ...प्यारी प्यारी बेटी के लिए :):)
uffffffffff................ye kya likh daala aapne...mumma ki yaad aa gayi :(
जवाब देंहटाएंbohot b ohot bohot pyaari rachna hai vandana ji, brings tears to my eyes
bhamini.....wish u a vary vary happy birthday....god bless u and be happy always