मुझे इंतज़ार है
उस एक ख़त का
जिसमें मजमून हो
उन महकते हुए
जज्बातों का
उन सिमटे हुए
अल्फाजों का
उन बिखरे हुए
अहसासों का
जो किसी ने
याद में मेरी
संजोये हों
कुछ न कहना
चाहा हो कभी
मगर फिर भी
हर लफ्ज़ जैसे
दिल के राज़
खोल रहा हो
धडकनों की भी
एक -एक धड़कन
खतों में सुनाई देती हो
आंखों की लाली कर रंग
ख़त के हर लफ्ज़ में
नज़र आता हो
इंतज़ार का हर पल
ज्यूँ ख़त में उतर आया हो
हर शब्द किसी की तड़प का
किस के कुंवारे प्रेम का
किसी के लरजते जज्बातों का
जैसे निनाद करता हो
जिसमें किसी की
प्रतीक्षारत शाम की
उदासी सिमटी हो
आंखों में गुजरी रात का
आलम हो
दिन में चुभते इंतज़ार के
पलों का दीदार हो
किसी के गेसुओं से
टपकती पानी की बूँदें
जलतरंग सुनाती हों
किसी के तबस्सुम में
डूबी ग़ज़ल हो
किसी के बहकते
ज़ज्बातों का रूदन हो
किसी के ख्यालों में
डूबी मदहोशी हो
किसी की सुबह की
मादकता हो
किसी की यादों में
गुजरी शाम की सुगंध हो
हर वो ख्यालात हो
जहाँ सिर्फ़
महबूब का ही ख्वाब हो
प्यार की वो प्यास हो
जहाँ जिस्मों से परे
रूहों के मिलन का
जिक्र हो
हर लफ्ज़ जहाँ
महबूब का ही
अक्स बन गया हो
मुझे इंतज़ार है
उस एक ख़त का
जो किसी ने कभी
लिखा ही नही
किसी ने कभी...................
किसी के ख्यालों में
जवाब देंहटाएंडूबी मदहोशी हो
किसी की सुबह की
मादकता हो
किसी की यादों में
कितने गहरे और सुन्दर अर्थ लिये हुए एहसास. वाह क्या कहने --
बहुत खूब लिखा आपने ,एक रिश्ते का मजमून
जवाब देंहटाएंमेरे यहाँ भी पढें.. इसे इत्तफाक कहूँ के क्या कहूँ
बस आप से थोडी देर पहले की पोस्ट है ... कमाल की बात कही आपने ..
अर्श
उन बिखरे हुए
जवाब देंहटाएंअहसासों का
जो किसी ने
याद में मेरी
संजोये हों..
yeh panktiyan.... bahut sukoon detin hain...padhne mein....
shayad aisa hum sab kahin nahin apne man mein chahte hain....
किसी के बहकते
ज़ज्बातों का रूदन हो
किसी के ख्यालों में
डूबी मदहोशी हो
किसी की सुबह की
मादकता हो
किसी की यादों में
गुजरी शाम की सुगंध हो
हर वो ख्यालात हो
जहाँ सिर्फ़
महबूब का ही ख्वाब हो...
ab ! in panktiyon pe kya kahun.... aapne speechless kar diya....
मुझे इंतज़ार है
उस एक ख़त का
जो किसी ने कभी
लिखा ही नही
किसी ने कभी...................
aapne shabdon mein jaan daal di hai....
bahut hi khoobsoorat ehsaaas hain...is kavita mein.....
MAIN NISHABD HOON....
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंintzaar........yaa khuda puri kar de, dil ko sukun se bhar de
जवाब देंहटाएंवाह कमाल का शब्द विन्यास सुन्दर भाव! वाह!
जवाब देंहटाएंमुझे इंतज़ार है
जवाब देंहटाएंउस एक ख़त का
जो किसी ने कभी
लिखा ही नही
किसी ने कभी....
एक ऐसा ख़त जो गहरे जज्बात लिए हो .......... बहुत सा प्यार लिए हो ......... बहुत ही लाजवाब प्रस्तुति है ........
khoobsoorat hai ...lekin khat likha ja chuka hai.....Imroz ne likha tha Amrita ko
जवाब देंहटाएंमुझे इंतज़ार है
उस एक ख़त का
जो किसी ने कभी
लिखा ही नही
किसी ने कभी.
Imroz ke bare mein jaankar hi aisa kaha hai
BEAUTIFUL POEM
जवाब देंहटाएंमुझे इंतज़ार है
जवाब देंहटाएंउस एक ख़त का
जिसमें मजमून हो
उन महकते हुए
जज्बातों का
उन सिमटे हुए
अल्फाजों का
उन बिखरे हुए
अहसासों का
जो किसी ने
याद में मेरी
संजोये हों
भगवान आपकी तमन्ना पूरी करें।
जय श्री कृष्ण!!
bahut khoob vandana ji, bhavnaon/vicharon/swapnonki behatareen abhivyakti, itni sab cheez yadi khat men hon aur likh bhi diya jaaye aur pratyuttar..............?
जवाब देंहटाएंbahut khaubsurat kavita hai...hame aise khaton kaa aksar besabri se intzaar rahta hai par vo kabhi nahi aate....aur ham un ke intzaar me kavitaen likhte hain....
जवाब देंहटाएंप्यार को रूह से महसूस करने वाले ख़त का इंतज़ार सचमुच बहुत खूबसूरत है ...शब्दों को तो कह ही देती हूँ कहीं खो जाएँ ...रूहानी प्यार में इनका क्या काम
जवाब देंहटाएंकिसी के ख्यालों में
जवाब देंहटाएंडूबी मदहोशी हो
किसी की सुबह की
मादकता हो
किसी की यादों में
बहुत सुन्दर यादें ऐसी ही होती हैं धन्यवाद और शुभकामनायें
खूबसूरत अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंहैपी ब्लॉगिंग
सच में ऐसे ख़त का भला इंतजार किसे न होगा...दिल की गहराई से कविता लिखी है आपने...बधाई!!!!!! मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है...
जवाब देंहटाएंमुझे इंतज़ार है
जवाब देंहटाएंउस एक ख़त का
जो किसी ने कभी
लिखा ही नही
किसी ने कभी....
ऐसे खत की हम सब को है इंतजार.........जो रुह को तृप कर दे!बधाई!
हा मुझे भी इंतजार है उस ख़त का , मुझे तो लगता है है ऐसे ख़त का इंतजार तो हर किसी को रहता ही है ,जाने वो कोन हो ,
जवाब देंहटाएंखूबसूरत शब्दों के...
जवाब देंहटाएंखूबसूरती से किये गये प्रयोग के लिये....
बधाई.....
लिखती रहें
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
bahut hi pyara..aur is zindagi par humne expertise karne ki sonchi hai :) haan ji pata hai abhi hum bachhe hain tabhi to aise shauq paal rakhe hain...
जवाब देंहटाएंbahut hi badhiya likha hai aapne...aaiye humare blog par bhi kabhi :)
किसी अल्हड़ नायिका के अंतर्मन में उपजे कोमल मनोभावों को जितने उत्कृष्ट ढंग से आपने शब्दों में उतारा है, उसे सहजता से प्रशन्सा की किसी परिधीय सीमाओं में समेट पाना मेरे लिये काफी कठिन है तथापि मुझे यह कहने में संकोच नहीं कि श्रृंगार से ओतप्रोत इस कविता की हरेक पंक्ति एक युवती की उस चुनौती को रेखांकित करने में पूरी तरह कामयाब हुई है जिसमें वह अपनी कल्पना की सुंदर उड़ान में एक खूबसूरत प्रेमपत्र की तलाश करती है ।
जवाब देंहटाएंएक बार पुनः बधाई ।
ek aur achchhi kavita ...
जवाब देंहटाएंआपके शब्दों का चयन अच्छा लगा, अच्छी कविता है.
जवाब देंहटाएंbahut sundar.....bahut sundar or deep ahsas hain...dil ko chhu leti ho aap.....
जवाब देंहटाएंsundar bhavpoorn prastuti....badhai...
जवाब देंहटाएंbahut badhiya vicharon ka sangrah hai kavita...bhavnaon ka jharna...really superb!
जवाब देंहटाएंनिनाद.....जलतरंग....तबस्सुम.....!
जवाब देंहटाएंगुनगुनाने लायक कविता.
आपकी कविता पढकर एक शेर याद आ गया ...
जवाब देंहटाएं"मुझे यकीं है कि तुमने पढ लिया होगा, वो खत जो मैनें तुम्हे कभी लिखा ही नहीं"
आपने बहुत ही सुंदर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार रचना लिखा है! बहुत बढ़िया लगा! दिल को छू गई आपकी ये रचना !
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत ख्याल हैं।
जवाब देंहटाएंपर अफसोस इस बात कि कभी किसी ने आपको ऐसा ख़त लिखा ही नहीं।
------------------
परा मनोविज्ञान- यानि की अलौकिक बातों का विज्ञान।
ओबामा जी, 75 अरब डालर नहीं, सिर्फ 70 डॉलर में लादेन से निपटिए।
जहां जिस्मों से परे
जवाब देंहटाएंरूहों का मिलन हो
जहां शब्द खामोश हों
बस धडकनों का बोल हो ...
आपकी nazm से फिल्म mugal-e-aazam की याद aa गई .....!!
ऐसे ही किसी ख़त का इंतजार हर एक को है.....पर लगता है शायद कभी लिखा ही नहीं गया...!बहुत अच्छी प्रस्तुती!!!
जवाब देंहटाएंजो भावनाए लिखते समय आपके मन मे आई वो मेरे मन मे भी आई थी मम्मी ने बताया था की पापा कैसे उनको ख़त लिखा करते थे वो समय वो इंतज़ार वो अब नहीं न ऐसी कोई चीज़ समय कितना बादल गया है न...........
जवाब देंहटाएंलेकिन आपने जिस तरहां से लिखा है वो कबीले तारीफ है बिलकुल डूबकर भावपूर्ण अंदाज़ मे
माफ़ी चाहूंगा स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण काफी समय से आपसे अलग रहा
अक्षय-मन "मन दर्पण" से
kaash aise khat kabhi
जवाब देंहटाएंlikhe bhi to jaate....
khair vishwaas jagaati hui
aapki nazm padh kar
sukhad ehsaas ka anubhav huaa .
किसी के ख्यालों में
जवाब देंहटाएंडूबी मदहोशी हो
किसी की सुबह की
मादकता हो............
मुझे इंतज़ार है
उस एक ख़त का
जो किसी ने कभी
लिखा ही नही
किसी ने कभी......
.....बहुत सुन्दर लगी आपकी ये कविता..
निहायत खूबसूरत रचना है. भावनाओं और शब्दों का निस्संदेह ही बड़ा सुन्दर संयोजन है. वंदना जी, फिर भी उर्दू के शब्दों के प्रयोग में थोड़ी सावधानी की गुंजाईश है जैसे 'अल्फ़ाज़ों' शब्द गलत है. अल्फाज़ तो पहले ही बहु वचन (plural) होता है. लफ्ज़ों होता तो ठीक रहता. वैसे बहुत खूबसूरत ख़यालात हैं और लिखने का अंदाज़ वाकई में काबिले तारीफ़ है. बधाई.
जवाब देंहटाएंमहावीर शर्मा
मुझे इंतज़ार है
जवाब देंहटाएंउस एक ख़त का
जो किसी ने कभी
लिखा ही नही....intzaar me kyamat huee..or khat ka aanaa ik or kyamat hoga......
मुझे इंतज़ार है
जवाब देंहटाएंउस एक ख़त का
जिसमें मजमून हो
उन महकते हुए
SUNDER LINE HAI