पृष्ठ

रविवार, 18 अक्टूबर 2009

बस एक बार ..................

तुम पुकार लो
एक बार
आवाज़ तो दो
मैं वक्त नही
जो वापस आ ना सकूं
मैं ख्वाब नही
जो फिर
देखा जा ना सकूं
तेरी इक आवाज़ पर
रस्मों के बंधन छोड़कर
रिवाजों की जंजीर तोड़कर
नदिया सी
उफनती ,मचलती
अपने सागर में समाने को
दौडी चली आउंगी
तुम एक बार पुकारो तो सही
दिल की कश्ती को
दरिया में उतारो तो सही
मैं वो लहर नही
जो वापस आ न सके
मैं वो डोर नही
जिसे तू सुलझा न सके
तेरे इक इशारे पर
तेरे गीतों के निर्मल धारे पर
पायल छनकाती
प्रीत का गीत गाती
तेरी सरगम की पुकारों पर
प्रेम रस बरसाती
इठलाती,बलखाती
आ जाउंगी
बस तुम एक बार
पुकारो तो सही
मुझे वापस
बुलाओ तो सही

37 टिप्‍पणियां:

  1. तुम पुकार लो
    एक बार
    आवाज़ तो दो
    मैं वक्त नही
    जो वापस आ ना सकूं
    मैं ख्वाब नही

    sundar

    जवाब देंहटाएं
  2. PRANAM VANDAN JI.
    AAPKO DEEP PARV KI HARDIK SHUBHKAAMNAIYEN !!

    Kavita behterin hai par na jaane kyun mujhe prabhavit na kar saki (kshama karein)

    haan magar
    "प्रेम रस बरसाती
    इठलाती,बलखाती
    आ जाउंगी
    बस तुम एक बार
    पुकारो तो सही"
    ye part accha ban pada hai...

    :)

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं वक्त नही
    जो वापस आ ना सकूं
    मैं ख्वाब नही
    जो फिर
    देखा जा ना सकूं
    बहुत सुन्दर भाव -- शायद पगडंडिया फिर से वही आहट सुनना चाहती है.
    बहुर खूब लिखा है

    जवाब देंहटाएं
  4. गहरे संबंधों को उजागर करती अच्छी कविता।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये एक बेहतरीन रचना है
    शायद शुभमुहूर्त में लिखी गयी है
    सच कितनी सहज और शालीन रचना है ये
    कहना अतिशयोक्ति नहीं है
    दीपावली की आपके पूरे परिवार को शुभकामनाओं की कामना के साथ

    नगर धुएं से भरा, सांस हुई दुश्‍वार
    बम पटाखे फुलझड़ी, मत फूंको मेरे यार

    अबकी बार हमने आतिशबाजी को अलविदा कह दिया ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सच में किसी की आवाज़ में, पुकार में बहुत दम होता है .......... सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. आवाज़ तो दो
    मैं वक्त नही
    जो वापस आ ना सकूं

    ham koi waqt nahi hain hamdam,
    jab bulaoge chale aayenge...
    bahut khoob..

    जवाब देंहटाएं
  8. पुकार जैसे आदिम विषय पर नये बिम्बों मे यह रचना है । एक गीत याद आता है " तुम पुकार लो तुम्हारा इंतेज़ार है " इस गीत मे जो तड़प थी उसका जवाब नहीं ।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया रचना . दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये .

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रेम रस बरसाती
    इठलाती,बलखाती
    आ जाउंगी
    बस तुम एक बार
    पुकारो तो सही
    मुझे वापस
    बुलाओ तो सही.nice

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत गहरे उतर कर लिखी गई है।बहुत सुन्दर रचना है।बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  12. wah kya baat hai......... ek purana geet yaad aa gaya.............tum pukaar lo, tumhara intzaar hai.........khwab chun rahi hai raat bejaraar hai.

    bahut khoob.

    जवाब देंहटाएं
  13. दिवाली की समस्त शुभकामनाएं पुरे परिवार को ...


    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  14. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  15. तेरे गीतों के निर्मल धारे पर
    पायल छनकाती
    प्रीत का गीत गाती
    तेरी सरगम की पुकारों पर
    प्रेम रस बरसाती
    इठलाती,बलखाती
    आ जाउंगी
    vandana aapne dil khush kar diya,itani khubsurat nazm,waah,iski tunjhun mann mein baj uthi.

    जवाब देंहटाएं
  16. तेरी सरगम की पुकारों पर
    प्रेम रस बरसाती
    इठलाती,बलखाती
    आ जाउंगी
    बस तुम एक बार
    पुकारो तो सही
    मुझे वापस
    बुलाओ तो सही

    सुन्दर पोस्ट है।

    गोवर्धन-पूजा
    और भइया-दूज की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  17. जबरदस्त रचना.बैठ गई दिल में.

    जवाब देंहटाएं
  18. दीप-पर्व की शुभकामनाएं !
    'पुकार' की प्रतीक्षा की पीडा हृदय तक पहुंची. सुन्दर भावाभिव्यक्ति !!

    जवाब देंहटाएं
  19. तुम पुकार लो
    एक बार
    आवाज़ तो दो
    मैं वक्त नही
    जो वापस आ ना सकूं
    मैं ख्वाब नह
    वन्दना जी बहुत सुन्दर कविता है शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  20. bahut bhavpurn rachna....jahan samarpan aur sirf samarpan hi jhalakti hai.. bahut bahut badhai!!!!

    जवाब देंहटाएं
  21. अद्भुत,अतिसुन्दर.लौकिक और अलौलिक प्यार की पराकाष्ठा को अनुभुत कराती आपके काव्य की हर पन्क्तिया जैसे शब्दहीन सा हो जाने को विवश करती है.

    जवाब देंहटाएं
  22. मैं वक्त नहीं जो बापिस आ न सकूं ----
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत खूब वंदना जी...
    बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  24. वाह! बड़ी सुन्दर रचना....
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  25. वाह ...बेहतरीन अभिव्‍यक्‍ित ।

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं …………………अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया