दिल से निकले उदगारों का नाम कविता है
मत बंधो इसे गद्य या पद्य में
मत ढूंढो इसमें छंदों को
जो भी दिल की हो आवाज़
उसी का नाम कविता है
क्यूँ ढूंढें हम छंदों को
जब छंद बसे हों दिल में
क्यूँ जाने हम गद्य को
जब हर लफ्ज़ में हों भाव भरे
मत रोको इन हवाओं को
जो किसी के मन में बह रही हैं
चाहे हों कविता रूपी
चाहे हों ग़ज़लों रूपी
या न भी हों मगर
साँस साँस की आवाज़ को
मत बांधो तुम पद्यों में
मत ढूंढो साहित्य इसमें
मत ढूंढो काव्य इसमें
ये तो दिलों की धड़कन हैं
जो भाव रूप में उभरी हैं
भावों में जीने वाले
क्या जाने काव्यात्मकता को
वो तो भावों को ही पीते हैं
और भावों में ही जीते हैं
बस भावाव्यक्ति के सहारे ही
दिल के दर्द को लिखते हैं
कभी पास जाओ उनके
तो जानोगे उनके दर्द को
कभी कुछ पल ठहरो
तो जानोगे उनकी गहराई को
वो तो इस महासमुद्र की
तलहटी में दबे वो रत्न हैं
जिन्हें न किसी ने देखा है
जिन्हें न किसी ने जाना है
अभी तुम क्या जानो
सागर की गहराई को
एक बार उतरो तो सही
फिर जानोगे इस आशनाई को
किसी के दिल के भावों को
मत तोड़ो व्यंग्य बाणों से
ये तो दिल की बातें हैं
दिलवाले ही समझते हैं
तुम मत ढूंढो कविता इसमें
तुम मत ढूंढो कविता इसमें............................
बहुत सही,दिल की बातें दिलवाले ही समझते हैं
जवाब देंहटाएंवाह ............
मत ढूढों दर्पण लेकर, कविता अन्तस् में रहती है,
जवाब देंहटाएंअविरल धारा तो आँसू बन कर नयनों में बहती है।
भाव-भाव हैं, छन्द-शास्त्र के कभी रहे मुहताज नही,
सभी बादशाहों के दिल में, रह सकती मुमताज नही।
सागर की गहराई में जाकर ही मोती मिलते हैं,
काँटों की पहरेदारी में ही गुलाब खिलते हैं।
व्यंग बाण से घायल होकर, आह निकल जाती है,
गजल-गीत की रचना को, लेखनी फिसल जाती है।
दिलवालों की बाते दिलवाले ही जानें,
बेदिलवाले दिल का दर्द नही पहचानें।
kya baat hai!!!!! vandana ji main aapse 100% sahmat hun.bahut sahi aur spasht likha hai aapne.
जवाब देंहटाएंkabhi pass jao to janoge unke dardko.kabhi kuchh pal thahro..bohat badiya.
जवाब देंहटाएंबहुत बेहतरीन कविता लिखी है आपने
जवाब देंहटाएंतुम मत ढूंढो कविता इसमें.
जवाब देंहटाएंवाकई शब्दों के साथ भावो का मिश्रण अर्थो के सागर में किसी सीप सा मालूम होता है. जो आपकी रचना को सार्थक करता है.
सुन्दर जी।
जवाब देंहटाएंआभार्
हे प्रभु
कविता तो यूँ ही बहती है ..सुन्दर सही बात कही आपने इस कविता में ..
जवाब देंहटाएं'जो भी दिल की हो आवाज़
जवाब देंहटाएंउसी का नाम कविता है '
-सुन्दर.
रचना बहुत अच्छी लगी,बधाई।
जवाब देंहटाएंमैनें आप का ब्लाग देखा। बहुत अच्छा
लगा।आप मेरे ब्लाग पर आयें,यकीनन अच्छा
लगेगा और अपने विचार जरूर दें। प्लीज.....
हर रविवार को नई ग़ज़ल,गीत अपने तीनों
ब्लाग पर डालता हूँ। मुझे यकीन है कि आप
को जरूर पसंद आयेंगे....
- प्रसन्न वदन चतुर्वेदी
रचना बहुत अच्छी लगी,बधाई।
जवाब देंहटाएंमैनें आप का ब्लाग देखा। बहुत अच्छा
लगा।आप मेरे ब्लाग पर आयें,यकीनन अच्छा
लगेगा और अपने विचार जरूर दें। प्लीज.....
हर रविवार को नई ग़ज़ल,गीत अपने तीनों
ब्लाग पर डालता हूँ। मुझे यकीन है कि आप
को जरूर पसंद आयेंगे....
- प्रसन्न वदन चतुर्वेदी
aaj ka sunane walon ki sankhya kam ho rahi hai.Sabhi apni hi sunana chahte hai.Ab yah baat hum par nibhar karti hai ki hum un chand logon mein se kitne sahi logon ko chunte hain to hamari bhavnayein samajh sakein.
जवाब देंहटाएंNavnit Nirav
मेरे दिल की बात कह दी।
जवाब देंहटाएंDear Vandana ji
जवाब देंहटाएंbahut kuchh kah diya aapne, aapka andaaze bayan
kaabile tareef hai. badhai.
सही कहा आपने, इसमें तो धडकता हुआ जीवन है।
जवाब देंहटाएं-----------
खुशियों का विज्ञान-3
एक साइंटिस्ट का दुखद अंत
First few lines are impressive
जवाब देंहटाएं