मित्रों
मेरा पहला कहानी संग्रह "बुरी औरत हूँ मैं" आप सब की नज़र विश्व पुस्तक मेले में APN PUBLICATION के स्टाल पर 8 जनवरी 2017 को हॉल संख्या 12ए, स्टॉल नंंबर 107 पर दिन में 3 बजे लोकार्पित होगा ..........आप सबकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है . APN से ही मेरा पहला उपन्यास 'अँधेरे का मध्य बिंदु' आया था जिसे आपका बहुत प्यार मिला . उम्मीद है ऐसा ही प्यार मेरे पहले कहानी संग्रह को भी मिलेगा .
APN के निदेशक Nirbhay Kumar जी की मैं अत्यंत आभारी हूँ जो उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखा और अगला संग्रह छापने के लिए आग्रह किया . बस प्रकाशक और लेखक के रिश्ते में यही विश्वास आने वाले कल की सुखद उम्मीद है . ये रिश्ता इसी तरह कायम रहे यही कामना करती हूँ .
मेरा पहला कहानी संग्रह "बुरी औरत हूँ मैं" आप सब की नज़र विश्व पुस्तक मेले में APN PUBLICATION के स्टाल पर 8 जनवरी 2017 को हॉल संख्या 12ए, स्टॉल नंंबर 107 पर दिन में 3 बजे लोकार्पित होगा ..........आप सबकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है . APN से ही मेरा पहला उपन्यास 'अँधेरे का मध्य बिंदु' आया था जिसे आपका बहुत प्यार मिला . उम्मीद है ऐसा ही प्यार मेरे पहले कहानी संग्रह को भी मिलेगा .
APN के निदेशक Nirbhay Kumar जी की मैं अत्यंत आभारी हूँ जो उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखा और अगला संग्रह छापने के लिए आग्रह किया . बस प्रकाशक और लेखक के रिश्ते में यही विश्वास आने वाले कल की सुखद उम्मीद है . ये रिश्ता इसी तरह कायम रहे यही कामना करती हूँ .
मित्रों Kunwar Ravindra
जी की शुक्रगुजार हूँ जो उन्होंने जैसा मैं चाहती थी वैसा ही कवर बना इस
कृति को जीवंत कर दिया . उन्हें जब भी जैसा कहा वैसा ही बनाते हैं , इतने
सहज सहृदयी इंसान हैं . पहला कवर भी उन्होंने ही बनाया और अब ये दूसरा भी
जो बुरी औरत को जस्टिफाई कर रहा है .
कहानी संग्रह प्रकाशन पर बहुत बहुत बधाई वंदना जी
जवाब देंहटाएं