पृष्ठ

रविवार, 17 फ़रवरी 2013

ज़िंदगी के सुनहरे लम्हे यादों की धरोहर बन गये


दो अजनबी सितारों ने बसाया जहान 
खट्टे मीठे अनुभवों का बनाया मचान
सफ़र पर जो निकले तो रुके ना कदम
जब तक ना चाँदनी की गोद मे बनाया मुकाम


चलो एक बार फिर से गुलाब दिया जाये
 
चलो धूम मचायें ;)

जयमाल की रस्म भी आखिर निभा ही दी ;)

दीदी और भाभी
देवरानी के संग

बच्चे मन के सच्चे

सलामत रहे दोस्ताना



ये दोस्ती 










मेरा भांजा और भानजी



देवर देवरानी संग


बडे जीजाजी



मेरी छोटी भानजी



भैया भाभी के साथ




छोटे भानजा और उसकी पत्नी


बडा भानजा और उसकी बीवी



मेरी मम्मी


चारों भाई बहन






मेड फ़ार ईच अदर




सरगम अपने बेटे के साथ मेरी भानजी

 





बडी ननद

बडी दीदी की फ़ैमिली



दोनों ननदें










छोटी ननद और नन्दोई




बडी ननद की फ़ैमिली


बडी दीदी की फ़ैमिली





मौसी बेटा किचन मे नाचते हुए





कीर्तन का आनन्द लेते हुये





























ईश्वर का आशीर्वाद लेते हुये





मस्ती भरे पल


























प्रीत को चढाया पहला सोपान
चलो साजन बनायें अब दूजा जहान

निकल पडे हैं अब अगले सफ़र की ओर :)

21 टिप्‍पणियां:

  1. शादी की पच्चीसवीं सालगिरह की हार्दिक बधाई।
    आप तो अभी भी नवविवाहिता सी ही लग रही हैं।
    सम्पूर्ण एल्बम देखकर आनंद आ गया।
    शुभकामनायें वंदना जी।

    जवाब देंहटाएं


  2. ♥✿♥❀♥❁•*¨✿❀❁•*¨✫♥❀♥✫¨*•❁❀✿¨*•❁♥❀♥✿♥
    ♥♥सुखद वैवाहिक जीवन के २५ वर्ष पूर्ण होने पर ♥♥
    ♥♥♥♥♥ हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं ! ♥♥♥♥♥
    ♥✿♥❀♥❁•*¨✿❀❁•*¨✫♥❀♥✫¨*•❁❀✿¨*•❁♥❀♥✿♥

    जवाब देंहटाएं
  3. बाहर ही सुन्दर प्रस्तुति सुन्दर चित्रों के साथ.हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं


  4. शानदार सचित्र सजीव पोस्ट !
    वाकई लगा कि हम भी आपकी ख़ुशियों में सम्मिलित हुए हैं ...

    पुनः बधाई !
    और
    आगामी ५० वर्षों के बाद आपके विवाह की आने वाली ७५वीं वर्षगांठ के लिए शुभकामनाएं !!

    ▒)(▒)_______███☼███_​___(▒)(▒)
    (▒)(█)(▒)__ ███_☼██████
    _(▒)(▒)___██____████​████
    _________██____███▒▒​▄▒▒....
    __________██____█▒▒▒​▒▒▒...
    ___________██____ █▒▒▒♥___(▒)(▒)
    ____________██_____▒​▒____(▒)(█​)(▒)
    __________ __██____▒▒______(▒(▒​)
    _____________██__▓▓▒​▓_______█
    ________██__██ ▓▓▓▒▒▒▓____█
    _(▒)(▒)___███_ ▓▓_▓▓▓▓▓___█
    (▒)(█)(▒)______▓▓__▓​▓▓▓▓___█
    _(▒)(▒)_____ _▓▓__▓▓▓▓▓___█___█
    ___________ ▓▓___▓▓▓▓_▓___█_█
    __________ ▓▓___▓▓▓▓__▓▓__█
    _________ ▓▓___███☼█__▓▓__█
    ___♥▒▒♥▒♥▒♥▒♥▒♥▒♥▒♥ __▓▓_█
    ___ ♥▒♥▒▒♥▒♥▒♥▒♥▒▒♥▒♥__▒​▒▒
    ____ ♥▒♥▒▒♥▒♥▒♥▒▒♥▒▒♥▒___​_█
    ______ ♥▒▒♥▒♥▒♥▒♥▒♥▒▒♥▒♥__█
    ________♥▒▒♥▒▒♥▒♥▒▒♥​▒▒♥▒♥
    ___________♥▒♥▒▒♥▒▒♥​▒▒♥▒▒♥▒
    _______________▓▓_▓▓
    _(▒)(▒)_________▓▓_▓​▓
    (▒)(█)(▒)_______▓▓_▓​▓
    _(▒)(▒)_________▓▓_▓​▓
    _______________▓▓_▓▓
    _______________▓▓▓▓
    _______________▓▓▓
    ______█████████
    ________██____██
    ______█☼█____██
    ______█_______██
    ______________█☼█
    ______________██__█▄​


    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत शानदार चित्रमय उम्दा प्रस्तुति,,,
    शादी की पच्चीसवीं सालगिरह की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए,,,


    recent post: बसंती रंग छा गया

    जवाब देंहटाएं
  6. 25वीं वैबाहिक वर्षगाँठ के चित्र बहुत सुन्दर हैं!
    इस भव्य आयोजन के् लिए आपको बहुत बधाई!
    युगों-युगों तक जोड़ी सलामत रहे!

    जवाब देंहटाएं
  7. ढेर सारी शुभकामनाएं वंदना...तुम और तुम्हारे "वो" यूँ ही सदा मुस्कुराते रहें....प्रेम गीत गाते रहें.
    लगा हम भी पार्टी में शामिल थे :-)

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  8. फिर से एक बार बधाई .... खूब रौनक लगी हुई थी :):)

    जवाब देंहटाएं
  9. जिंदगी एक खामोश सफ़र नहीं
    जीता जागता निरंतर सफ़र है
    जिसके दर्शन आपने कराए हैं
    हम भी आपको बधाई देने आए हैं
    तुम जियो ऐसे निरंतर खुश लम्हों के साथ
    लेकर जीवन साथी का हाथ में अपने हाथ

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बधाई ओर शुभकामनायें ...
    सभी चित्र अपनी अजुबानी कह रहे हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  11. शादी की पच्चीसवीं सालगिरह की हार्दिक बधाई।

    चित्रों के माध्यम से पूरे परिवार से मुलाक़ात हो गयी.

    जवाब देंहटाएं
  12. बधाई सहित अनंत शुभकामनाएं ... सचित्र रिश्‍तों का अपनापन साझा करना अच्‍छा लगा
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  13. शानदार एल्बम.
    बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं …………………अपने विचारों से हमें अवगत कराएं ………शुक्रिया