1)
देखो ना
आज जरूरत थी मुझे
चादर बदलने की
रंगों से परहेज़ जो हो गया है और तुम
इबादत के लिये माला ले आये
तुलसी की तुलसी के लिये
क्या अपना पाऊँगी मैं
तुम्हारे रंगों की ताब को
जो बिखरी पडी है
शीशम सी काली देह पर
जिसको जितना छीलोगे
उतनी स्याह होती जायेगी
यूँ भी ओस मे भीगे बिछोनों पर कशीदाकारी नही की जाती
फिर कैसे अल्हडता की डोरियों को साँस दोगे
जो हाँफ़ने से पहले एक ज़िरह कर सके
अब यही है तुम्हारी नियति शायद
उम्र भर का जागरण तो कोई भी कर ले
तुम्हें तो जागना है मेरी रुख्सती के बाद भी
पायलो को झंकार देने के लिये
घुंघरूओं का बजना सुना है शुभ होता है .........
2)
आह! …………
कितनी बरसात होती रही
और चातक की ना प्यास बुझी
बस यही अधूरापन चाहिये मुझे
नही होना चाहती पूरा
जानते हो ना
पूर्णता की तिथि मेरी जन्मपत्री मे नही है
वैसे भी देह के आखिरी बीज पर
एक रिक्तता अंकित रहती है अगली उपज के लिये
फिर क्यों ट्टोलते हो खाली कनस्तरों मे इश्क के चश्मे
क्योंकि कुछ चश्मे ख्बाहिशों की रोशनाई के मोहताज़ नही होते
कभी डूबकर देखना भीगे ना मिलो तो कहना
पीठ पर मेरी उंगलियों की छाप मेरे होने का प्रमाण देगी
यहाँ प्यासों के शहर बारिशों के मोहताज़ नही होते............
3)
नमक वाला इश्क यूँ ही नही हुआ करता
एक कंघी, कुछ बाल और एक गुडिया तो चाहिये
कम से कम जिसकी तश्तरी मे
कुछ फ़ांक हों तरबूज़ की और कुछ फ़ांक हों मासूमियत की
डाल कर देखना कभी तेल सिर मे
आंसुओं के बालों मे तरी नही होगी, कोइ वट नही होगा
होगा तो बस सिर्फ़ और सिर्फ़ एक नमकीन अहसास
जो खूबसूरती का मोहताज़ नही होता ,
जो उसकी रंगत पर कसीदे नही पढता
बस इबादत करता है और ये जुनून यूँ ही नही चढता
इश्क की मेहराबदार सीढियाँ
देखा ना कितनी नमकीन होती हैं
दीवानगी की चिलम फ़ूँकना कभी मौसम बदलने से पहले
4)
इश्क की सांसों पर थिरकती हर महज़बीं
मीरा नही होती , राधा नही होती
और मैं आज भी खोज मे हूँ
उस नीले समन्दर मे खडे जहाज की
जिसका कोई नक्शा ही नहीं
सिर्फ़ लहरों की उथल पुथल ही पुल बन जाती है
धराशायी मोहब्बत के फ़ूलों की
जिसकी चादर पर पैर रख
कोई आतिश जमीन पर उतरे और खोल मेरा सिमट ले …………
5)
मोहब्बत के कोण
त्रिआयामी नही हुआ करते
जिसे कोई गणित सुलझा ले
और नयी प्रमेय बना दे
इसलिये आखिरी नहान कर लिया है मैने
अब मत कराना स्नान चिता पर रखने से पहले ............
सामाजिक और मानसिक कशमकश की सुन्दर रचना।
जवाब देंहटाएंवाह सभी बहुत सुन्दर ।
जवाब देंहटाएंआपकी रचनाएँ स्तब्ध करती हैं वंदना.....
जवाब देंहटाएंसचमुच लाजवाब..
अनु
बहुत ही गहन भाव लिये उत्कृष्ट अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंएक एक भावों का मोड़ अति प्रभावशाली
जवाब देंहटाएंbahut sundar bhaaw hain is rachna ke ..sundar abhiwykti ....
जवाब देंहटाएंवाह ..सुन्दर.
जवाब देंहटाएंवाह....
जवाब देंहटाएंआखिरी स्नान....!!
तन...मन...भावनाओं....संवेदनाओं...प्रेम.....मर्यादाओं....!
सभी का एक साथ....!!
प्रभाव पूर्ण सुंदर प्रस्तुति,,,,
जवाब देंहटाएंदुर्गा अष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें *
RECENT POST : ऐ माता तेरे बेटे हम
Hamesha kee tarah,atulneey rachana!
जवाब देंहटाएंवाह वन्दना जी!
जवाब देंहटाएंरचना में 'भौतिक वाद'का विरोध दिखता है |
'प्रगतिवाद' में एक नया बोध दिखता है ||
रचना में 'भौतिकवाद का विरोध है |
जवाब देंहटाएं'प्रगतिवाद' में एक नया वोध है ||
रचना में,'भौतिकवाद का विरोध दिखता है |
जवाब देंहटाएं'प्रगतिवाद' में एक नया बोध दीखता है ||
एक से बढ़कर एक..... जीवन की जद्दोज़हद लिए रचनाएँ
जवाब देंहटाएंMULTIDIAMENTIONAL THOUGHT WITH EMOTIONS AND FEELINGS.
जवाब देंहटाएंसभी खयाल सशक्त .... गहनता से लिखे हैं ...
जवाब देंहटाएंवाह: सभी बहुत सुन्दर ।..आभार
जवाब देंहटाएंसुंदर दार्शनिक सोच की रचनाएं
जवाब देंहटाएंचित्र भी प्रासंगिक
गहन भाव लिए बहुत ही उत्कृष्ट रचना...
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर.....
:-)
नए प्रयोग हैं । भीड से अलग एक भावपूर्ण रचना
जवाब देंहटाएंइन कविताओं की उत्कृष्टता चिंतन के लिए प्रेरित करती है।
जवाब देंहटाएं