बरसात के बाद भी
थमी नहीं मेरी रूह
बरसती ही रही
हर मीनार पर
हर दीवार पर
हर कब्रगाह पर
हर ऐतबार पर
हर इंतजार पर
जरूरी तो नहीं ना
हर रूह पर छाँव हो जाए
और वो भीगने से बच जाये
मेरी रूह
मेरी कहाँ थी
मेरी होती तो
छुपा लेती आँचल में
समा लेती सारी कायनात उसकी आँखों में
जज़्ब कर लेती हर कतरा शबनम का
अपनी पनाहों में
आसमाँ से चुन लाती कुछ
दाने रौशनी के
टांग देती सितारे बना उसके
बेतरतीब दामन में
सजा देती उसकी
माँग में मोहब्बत का सिन्दूर
लेकर लालिमा दिनकर से
कर देती विदा दुल्हन बना
अजनबियत के साथ
मगर ये सब तो तब होता ना
गर मेरी रूह मेरी होती
वो तो तब ही छोड़ गयी मुझे
जब से तुमसे नज़र मिली
अब खाली खोली है
भीगते अरमानों की
जिसमे बीजता नहीं कोई बीज
फिर चाहे कितनी ही बरसात हो ले
जरूरी तो नहीं सावन का बरसना
यहाँ तो सावन भादों को बरसते एक उम्र गुजर गयी
मगर मेरी रूह को ना कहीं पनाह मिली
देखा है कभी रूहों का ऐसा सिसकना ............जहाँ रूह भी ना अपनी रही
बंद कोटरों के राज बहुत गहरे होते हैं ......सीप में छुपे मोती जैसे
और मोतियों को पाने के लिए गहराई में तो उतरना ही होगा
थमी नहीं मेरी रूह
बरसती ही रही
हर मीनार पर
हर दीवार पर
हर कब्रगाह पर
हर ऐतबार पर
हर इंतजार पर
जरूरी तो नहीं ना
हर रूह पर छाँव हो जाए
और वो भीगने से बच जाये
मेरी रूह
मेरी कहाँ थी
मेरी होती तो
छुपा लेती आँचल में
समा लेती सारी कायनात उसकी आँखों में
जज़्ब कर लेती हर कतरा शबनम का
अपनी पनाहों में
आसमाँ से चुन लाती कुछ
दाने रौशनी के
टांग देती सितारे बना उसके
बेतरतीब दामन में
सजा देती उसकी
माँग में मोहब्बत का सिन्दूर
लेकर लालिमा दिनकर से
कर देती विदा दुल्हन बना
अजनबियत के साथ
मगर ये सब तो तब होता ना
गर मेरी रूह मेरी होती
वो तो तब ही छोड़ गयी मुझे
जब से तुमसे नज़र मिली
अब खाली खोली है
भीगते अरमानों की
जिसमे बीजता नहीं कोई बीज
फिर चाहे कितनी ही बरसात हो ले
जरूरी तो नहीं सावन का बरसना
यहाँ तो सावन भादों को बरसते एक उम्र गुजर गयी
मगर मेरी रूह को ना कहीं पनाह मिली
देखा है कभी रूहों का ऐसा सिसकना ............जहाँ रूह भी ना अपनी रही
बंद कोटरों के राज बहुत गहरे होते हैं ......सीप में छुपे मोती जैसे
और मोतियों को पाने के लिए गहराई में तो उतरना ही होगा
ज्यादा बारिश भी बीजों को पनपने नहीं देती ... बहुत भावप्रवण रचना
जवाब देंहटाएंwakayee, motiyon ko pana assan nahin.....
जवाब देंहटाएंबरसता पानी भी ज्यादा बरस जाए तो पनाह नहीं मिल पाती ... रूह के दर्द की इस बरसात को रोकना ही अच्छा होता है ...
जवाब देंहटाएंगहरे जज्बात ....
रूह बरस रही
जवाब देंहटाएंमुसलाधार
......... भीग रही हूँ
बेहद उम्दा..!
जवाब देंहटाएंati sundar abhivyakti....
जवाब देंहटाएंगहन भावो की सुन्दर अभिव्यक्ति..
जवाब देंहटाएंati sundar abhivyakti ...
जवाब देंहटाएंRooh ka siskna to koyi dekh sakta hai na sun...behad achhee rachana!
जवाब देंहटाएंबंद कोटरों के राज बहुत गहरे होते हैं ......सीप में छुपे मोती जैसे
जवाब देंहटाएंऔर मोतियों को पाने के लिए गहराई में तो उतरना ही होगा
बहुत ही बढ़िया
सादर
सुन्दर अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंधरती भिगो कर बीजों को पनपने का मौका मिले..
जवाब देंहटाएंkhubsurat zajbaat.with emotions and feelings
जवाब देंहटाएंआपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 30-08 -2012 को यहाँ भी है
जवाब देंहटाएं.... आज की नयी पुरानी हलचल में ....देख रहा था व्यग्र प्रवाह .
आपकी रचना पड़ते समय एक बड़े कवि की एक लाइन याद गई आपको समर्पित [ मैं गोता खोर मुझे गहरे जाना होगा, तुम तट पर भंवर की बांते किया करो ]
जवाब देंहटाएंगहरे अंतर में उतर कर शब्दों को पिरोती है आप बधाई
जवाब देंहटाएंमोतियों को पाने के लिए निस्संदेह गहरे पानी में उतरना होता है.किनारे बैठ कर या उथले पानी में खड़े रहकर मोती नहीं मिला करते.
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति!!
गहन भाव लिए सुन्दर अभिव्यक्ति..
जवाब देंहटाएंजरुरी तो नहीं था हर रूह पर छाँव हो और वो भीगने से बच जाए
जवाब देंहटाएंमेरी वाली भी मेरी नहीं है वंदना जी :((((
अब क्या किया किया जाए कुछ सुझाइए न !
बहुत ही उम्दा कविता |
जवाब देंहटाएं