किसी के धरातल पर उतरना
उसके भावों को महसूसना
फिर उन्हे खुद मे समाहित करना
और फिर वापस मुडकर
अपने धरातल पर आना
क्या समझते हो
आसान होता है क्या?
और देखो मै
रोज तुम्हारे धरातल पर
उतरती हूँ
तुम्हे जीती हूँ
तुम्हारी आकांक्षाओं को
सहेजती हूँ
और फिर खुद मे
समाहित करती हूँ
और फिर खुद से लडती हूँ
तब कहीं जाकर
अपने धरातल पर
वापसी कर पाती हूँ
कभी तुम एक बार
मेरे धरातल पर आकर तो देखो
मुझे कुछ पल जीकर तो देखो
मुझमे बहते तूफ़ान से लडकर तो देखो
मेरी भावनाओं मे सिमट कर तो देखो
मेरे मन के आँगन की मिट्टी को छूकर तो देखो
देखना फिर तुम तुम न रहोगे
वापसी की हर राह बंद हो जायेगी
जिधर भी देखोगे सिर्फ़
तुम्हारा ही वजूद होगा
तुम्हारी ही कहानी होगी
तुम्हारा ही ख्याल होगा
तुम्हारा ही दर्द होगा
बताओ फिर कैसे तुम
खुद से बच पाओगे
और मेरे धरातल से
अपने धरातल तक का
सफ़र तय कर पाओगे
ये मन के धरातल
बहुत कमजोर होते हैं
यहाँ साथी कोई नही होता
और जंग बहुत होती है
कभी खुद से तो कभी
भावनाओ से तो कभी
अतृप्त इच्छाओ से
और फिर दूजे के लिये
अपना वजूद मिटाना होता है
तब कही जाकर
अपने धरातल पर
आना होता है
और मुझे पता है
तुम ऐसा कभी नही कर पाओगे
जानती हूँ तुम पुरुष हो ना
तुम्हारी चाहतें
तुम्हारी क्षमतायें
तुम्हारी सीमायें
तुम्हे ऐसा करने से रोकेंगी
तभी मुझे दोनो रूप
जीने पडते हैं
और तुम्हारे धरातल के साथ
अपने धरातल तक का सफ़र
रोज तय करती हूँ
कभी सोचना इस पर
कैसे मै जीती हूँ …………
उसके भावों को महसूसना
फिर उन्हे खुद मे समाहित करना
और फिर वापस मुडकर
अपने धरातल पर आना
क्या समझते हो
आसान होता है क्या?
और देखो मै
रोज तुम्हारे धरातल पर
उतरती हूँ
तुम्हे जीती हूँ
तुम्हारी आकांक्षाओं को
सहेजती हूँ
और फिर खुद मे
समाहित करती हूँ
और फिर खुद से लडती हूँ
तब कहीं जाकर
अपने धरातल पर
वापसी कर पाती हूँ
कभी तुम एक बार
मेरे धरातल पर आकर तो देखो
मुझे कुछ पल जीकर तो देखो
मुझमे बहते तूफ़ान से लडकर तो देखो
मेरी भावनाओं मे सिमट कर तो देखो
मेरे मन के आँगन की मिट्टी को छूकर तो देखो
देखना फिर तुम तुम न रहोगे
वापसी की हर राह बंद हो जायेगी
जिधर भी देखोगे सिर्फ़
तुम्हारा ही वजूद होगा
तुम्हारी ही कहानी होगी
तुम्हारा ही ख्याल होगा
तुम्हारा ही दर्द होगा
बताओ फिर कैसे तुम
खुद से बच पाओगे
और मेरे धरातल से
अपने धरातल तक का
सफ़र तय कर पाओगे
ये मन के धरातल
बहुत कमजोर होते हैं
यहाँ साथी कोई नही होता
और जंग बहुत होती है
कभी खुद से तो कभी
भावनाओ से तो कभी
अतृप्त इच्छाओ से
और फिर दूजे के लिये
अपना वजूद मिटाना होता है
तब कही जाकर
अपने धरातल पर
आना होता है
और मुझे पता है
तुम ऐसा कभी नही कर पाओगे
जानती हूँ तुम पुरुष हो ना
तुम्हारी चाहतें
तुम्हारी क्षमतायें
तुम्हारी सीमायें
तुम्हे ऐसा करने से रोकेंगी
तभी मुझे दोनो रूप
जीने पडते हैं
और तुम्हारे धरातल के साथ
अपने धरातल तक का सफ़र
रोज तय करती हूँ
कभी सोचना इस पर
कैसे मै जीती हूँ …………
is gudh chintan ka main samman karti hun... kisi ke dharatal pe utarker sochna her kisi ke vash ki baat nahin ...bahut hi khoobsurat rachna
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...भावपूर्ण रचना है...
जवाब देंहटाएंमन जबरन बुद्धि का हरण कर लेता है, क्या कीजियेगा?
जवाब देंहटाएंवंदना जी,
जवाब देंहटाएंतालियाँ.......बहुत ही गहरी बात कही है आपने......सुन्दरतम अभिव्यक्ति है...सच है किसी के अहसासों को महसूस करना और उसकी तरह से जीना बहुत कठिन है ......बहुत सुन्दर|
bahut gahre bhavon ko abhivyakt karti kavita .aabhar .
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...भावपूर्ण रचना है...
जवाब देंहटाएंबहुत उत्तम अभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंलगता है जैसे समस्त स्त्रियों की मनोस्थिति की झलक आपकी इस रचना में दिख रही हो ।
ये मन के धरातल बहुत कमजोर होते हैं ..बहुत ही सुन्दर भावमय करते शब्द ...।
जवाब देंहटाएंkya shabd hain aur kya bhaw hain ,bemisaal.
जवाब देंहटाएंआदरणीय वंदना जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
बहुत खूब कहा है आपने
गहन भावयुक्त एक प्रशंसनीय कविता।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ !!
Happy Republic Day.........Jai HIND
कभी तुम एक बार
जवाब देंहटाएंमेरे धरातल पर आकर तो देखो
मुझे कुछ पल जीकर तो देखो
मुझमे बहते तूफ़ान से लडकर तो देखो
मेरी भावनाओं मे सिमट कर तो देखो
मेरे मन के आँगन की मिट्टी को छूकर तो देखो
..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
आप बहुत अच्छा लिखतें हैं...वाकई.... आशा हैं आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा....!!
एक और बेहतरीन कविता.. प्रेम की गहन अभिव्यक्ति है इस कविता में.. मन को उद्वेलित कर गई कविता.. मन के धरातल पर उतार ह्रदय में समा गई कविता की सभी पंक्तियाँ
जवाब देंहटाएंक्या ही गहन चिन्तन है,सार्थक अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंअहसासो का शानदार चित्रण!!
सुन्दर अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंbhawpurn prastuti
जवाब देंहटाएंवाह ! वंदना जी,
जवाब देंहटाएंइस कविता का तो जवाब नहीं !
विचारों के इतनी गहन अनुभूतियों को सटीक शब्द देना सबके बस की बात नहीं है !
कविता के भाव बड़े ही प्रभाव पूर्ण ढंग से संप्रेषित हो रहे हैं !
आभार!
बेहद भावपूर्ण अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंWah! Vandana! Phir ekbaar kamal kar diya!
जवाब देंहटाएंnice poem
जवाब देंहटाएंreally like it
chk out my blog also
http://iamhereonlyforu.blogspot.com/
nari man ki abhivyakti karti sunder kavita
जवाब देंहटाएंsahityasurbhi.blogspot.com
तुम्हारी आकांक्षाओं को
जवाब देंहटाएंसहेजती हूँ
और फिर खुद मे
समाहित करती हूँ
मन को वश मवन करना कठिन है ....और यह जिन्दगी को हिचकोले देता रहता है ...अति सुंदर लेकिन सोचने पर मजबूर करती कविता ....शुक्रिया
वन्दना ,बहुत मुश्किल है धरातल का ये सफर। सुन्दर रचना के लिये बधाई और बहुत दिनो बाद आने के लिये क्षमा भी। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंकभी तो कोई पुरुष उतरे किसी स्त्री के मन के धरातल पे ... और जी के दिखे उसे ... बहुत सुंदर .... कमाल का चित्रण वंदना जी ...
जवाब देंहटाएंअति सुंदर भावपूर्ण रचना, धन्यवाद
जवाब देंहटाएंगज़ब की पोस्ट ....बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबहुत ही भावपूर्ण और विचारणीय प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंमन और मस्तिष्क का अक्सर मेल नहीं होता.... सुंदर ..भावपूर्ण
जवाब देंहटाएंseedhe man ke dharatal par utarti rachna hai vandna ji.... man ko samjahne ke bahut badhiya prayas laga yah
जवाब देंहटाएंवाह,धरातल के इस दिव्य रूप ने मनेभावों को बेहद प्रभावित किया। अनुभूतियों के निखार से कविता सहजतापूर्वक अपनी बात कह जाती है। एक सुंदर रचना।
जवाब देंहटाएंकिसी के धरातल पर उतरना
जवाब देंहटाएंउसके भावों को महसूसना
फिर उन्हे खुद मे समाहित करना
और फिर वापस मुडकर
अपने धरातल पर आना
क्या समझते हो
आसान होता है क्या?.....
गहन चिंतन. किसी दूसरे के धरातल पर उतरकर वापस अपने धरातल पर आना और अपने वजूद को कायम रखना आसान नहीं
वंदना जी,
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना
लेकिन तारीफ के लिए शब्द नही है!
बस...
जवाब देंहटाएंवाह !!!
वाह !!!
वाह !!!
शब्दों और भावों का सुंदर संयोजन....
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना..बधाई
शब्दों और भावों का सुंदर संयोजन....
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना..बधाई
उम्दा रचना !
जवाब देंहटाएंरोज तुम्हारे धरातल पर
जवाब देंहटाएंउतरती हूँ
तुम्हे जीती हूँ
तुम्हारी आकांक्षाओं को
सहेजती हूँ
और फिर खुद मे
समाहित करती हूँ
और फिर खुद से लडती हूँ
तब कहीं जाकर
अपने धरातल पर
वापसी कर पाती हूँ
सच है यह एक स्त्री ही कर सकती है ...धरातल को भी एकाकार करना आसाँ नहीं है ..खूबसूरत बिम्ब से सजी अच्छी रचना
yeh shakti aur kshamta ishvar ne keval naari ko hi di hai ki, voh sabhi ke dharatal par utar kar unki bhavnai samajh kar uske anusaar kaarya karti hai....nice post.
जवाब देंहटाएंyeh shakti aur kshamta ishvar ne keval naari ko hi di hai ki, voh sabhi ke dharatal par utar kar unki bhavnai samajh kar uske anusaar kaarya karti hai....nice post.
जवाब देंहटाएंमानवीय धरातल पर आपकी अभिव्यक्ति मन के संवेदनशील तारों को झंकृत कर गयी। किसी के मन में स्थायी रूप से बस जाने के बाद भी प्रेम के अनन्य पल मन में रच बस जाते हैं क्योंकि मन तो एक ही होता है,दस बीस तो होता नही है। आपके उदगार प्रशंसनीय हैं।धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंi m totally speechless...u r just waooooooooooooooooooooooooooooooo.
जवाब देंहटाएंlove u.
: )
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंरोज तुम्हारे धरातल पर
जवाब देंहटाएंउतरती हूँ
तुम्हे जीती हूँ
तुम्हारी आकांक्षाओं को
सहेजती हूँ
और फिर खुद मे
समाहित करती हूँ
और फिर खुद से लडती हूँ
तब कहीं जाकर
अपने धरातल पर
वापसी कर पाती हूँ..
एक स्त्री के अंतर्मन के उठते सवालों और भावो का सटीक चित्रण है, आपकी रचना में..शब्दों और भावों का सुंदर संयोजन...
vandana , this is one of your best ... bahut khushi hui tumhari is rachna ko padhkar , bahut hi saarthak poem hai .. aaj ki naari par sahi likha hai .. badhayi
जवाब देंहटाएंbhut khubsurati se bhaavo ko sabdo me piroya hai apne... very nice...
जवाब देंहटाएं