पृष्ठ

रविवार, 15 सितंबर 2013

एक सुखद आश्चर्य

''दिल की धड़कन हिंदुस्तान ब्लोगर सम्मान ''
विजेता -सुश्री वंदना गुप्ता

एक सुखद आश्चर्य मिला अभी नैट खोलते ही जाने कब मैने भेज दी याद भी नहीं प्रतियोगिता के लिये निम्न कविता जिसके लिये ये सम्मान मिला । शालिनी कौशिक जी की ह्रदय से आभारी हूँजो मुझे इस काबिल समझा। 51 शब्दों में अपने देश के लिये अपने भाव लिखकर भेजने थे " हम हिंदी चिट्ठाकार हैं " अभिव्यक्ति मंच पर आयोजित प्रतियोगिता में , जो इस प्रकार थे :

हिंदुस्तान
मेरी आन मेरी शान मेरी जान
कैसे करूँ तुम्हें प्रणाम
शस्य श्यामला रूप तुम्हारा
मन को लगता बहुत ही प्यारा
हर दिल में भरता उजास है
विश्व पटल पर छवि तुम्हारी
कितनी सुन्दर कितनी प्यारी
कीर्ति पताका फहराती रहे
हर वाणी शौर्यगाथा गाती रहे
दुनिया सर झुका गीत तेरे गाती रहे

वैसे इस लिंक पर जाकर सबकी रचनायें और सूचना पढी जा सकती है :
http://yeblogachchhalaga.blogspot.in/